/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम, एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए* Gonda
*डीएम, एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए*

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध करें निस्तारित-जिलाधिकारी

सम्पूर्ण समाधान मनकापुर में 05 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

गोण्डा।शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अनुराग प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार बभनी पायर मनकापुर चंदन जयसवाल, नायब तहसीलदार मनकापुर अनिल कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, खंड विकास अधिकारी मनकापुर, छपिया, बभनजोत, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*शिक्षा के साथ अधिकारों को भी जानना बेहद जरूरी*

शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कंपोजिट विद्यालय केशवपुर पहड़वा में पर्सनल सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र झंझरी के केशवपुर पहड़वा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और विभिन्न सामाजिक बुराइयों से बचाव हेतु जानकारी प्रदान करना रहा।

इस दौरान पर्सनल सेफ्टी, बाल श्रम, बाल विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

साथ ही छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर 1090, 181, 1098, 1076, 1930, 112, 102 और 108 के बारे में भी बताया गया, जिससे आपात स्थिति में त्वरित मदद प्राप्त की जा सके। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने छात्राओं से कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ अपने अधिकारों की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आत्मरक्षा के उपाय सीखें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियां हमारे समाज की प्रगति में बाधक हैं। छात्राओं को इनसे दूर रहते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहिए। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हैं। सभी छात्राओं को इन योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे इसका लाभ ले सकें।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक चन्द्रिका सिंह, सुषमा पाण्डेय, रीतू त्रिपाठी, निहारिका सिंह, लक्ष्मी नारायण शुक्ल, भावना श्रीवास्तव, तौफीक हसन और शिक्षामित्र कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रत्येक सोमवार मंडल मुख्यालय पर होगा शक्ति संवाद, महिलाओं की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

गोण्डा। 04 अक्टूबर 2025 महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में देवीपाटन मंडल में एक नई पहल की शुरुआत की गई है।

आयुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनना और उनका समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मंडल मुख्यालय पर शक्ति संवाद का आयोजन होगा, जिसमें महिलाओं और बच्चों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी।

आयुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि समस्याओं की सुनवाई महिला अधिकारियों द्वारा भी की जाएगी। इसके लिए महिला अधिकारियों को नामित किया गया है, जो पीड़ित पक्ष की बात ध्यानपूर्वक सुनेंगी और तत्काल जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कदम उठाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर उसी दिन संबंधित अधिकारी या जांच टीम को मौके पर भेजकर तथ्यात्मक जांच कराई जाएगी ताकि किसी भी समस्या के निराकरण में देरी न हो।

महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी। साथ ही दूरभाष, मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से भी शिकायतें प्राप्त की जाएंगी। आयुक्त ने कहा कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाओं का विश्वास बढ़े और उन्हें न्याय तुरंत मिल सके।

बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना है प्राथमिकता: सीएमओ

गोण्डा। 03 अक्टुबर,2025

शुक्रवार को "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों की 1-1 ग्राम पंचायतों में ‘शक्ति चौपाल’ का आयोजन किया गया। झंझरी ब्लाक की ग्राम पंचायत इमरती विसेन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, उपायुक्त स्वतः रोजगार, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। चौपाल के माध्यम से हम घर-घर जागरूकता का संदेश पहुंचा रहे हैं। जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शक्ति चौपाल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम है। योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण समाज को जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होंगे। महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा की दिशा में यह पहल बेहद कारगर है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं पंडरीकृपाल के मलारी गांव में महिला कल्याण विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने लोगों को मिशन शक्ति की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

‌मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु भव्य जागरूकता रैली का आयोजन

मिशन शक्ति रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर, स्वावलंबन आदि के प्रति जागरूक करना

गोण्डा।महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अंतर्गत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) से एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रही।

रैली में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं एवं महिला पुलिस बल की सहभागिता रही, जिन्होंने समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से संदेशवाहक के रूप में कार्य किया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने नारों, पोस्टरों एवं जनसंपर्क के जरिए महिला अधिकारों और उनके सम्मान के प्रति जनमानस को जागरूक किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि “महिलाओं का सशक्तिकरण न केवल समाज के विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम महिलाओं को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं के जीवन को सशक्त और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रैलियों के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित कर सकते हैं।

मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रभारी पुलिस विभाग श्रीमती प्रतिभा सिंह ने रैली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नारी जागरूकता की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

इस रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज, स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला, सरस्वती इंटर कालेज, भैया राघवराम पाण्डेय इंटर कालेज व रोजवुड इंटर कालेज की सैकड़ों छात्राओं ने साइकिल व महिला पुलिसकर्मी द्वारा स्कूटी से रैली में शामिल हुईं। रैली के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं समाज में योगदान देने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर हैं। यह रैली आमजन में व्यापक जागरूकता के लिए निकाली गयी।

रैली शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज से शुरू होकर अम्बेडकर चौराहे तक निकाली गई है। उसके बाद पुनः वापस होकर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज पर ही समाप्त हुई। इस दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात रही तथा चिकित्सीय आवश्यकता के दृष्टिगत चिकित्सक व एम्बुलेंस भी मौजूद रहे। छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की ओर से बिस्किट व पानी का भी वितरण किया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य टामसन कॉलेज अवध शरण मिश्र, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गीता त्रिपाठी, चन्द्रमोहन वर्मा, आशीष मिश्रा, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, सिद्धनाथ पाठक, किशन समेत विभिन्न स्कूलों की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भव्य श्रृंखला का आयोजन

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा उनके परिवारों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

गोण्डा।गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश एवं नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। अधिकारियों ने कहा कि बापू के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलकर देश सेवा में अग्रसर होना चाहिए।

इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिससे सभागार देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

इसके साथ ही गांधी पार्क में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन वीर सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के कारण ही हमें आजादी मिली है और हमें उनके योगदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए।

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को गांधी पार्क से रवाना किया गया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर शहरभर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया तथा गांधी जी के “स्वच्छता ही सेवा है” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा की छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उनके विचारों एवं उनके आदर्शों के आधार पर छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा अन्य लोगों को इन दोनों महान पुरुषों के संबंध में तथा उनके आदर्शों व विचारों पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी तथा छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को उपहार भेंट किया।

जनपद में इस अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों ने राष्ट्रभक्ति, सेवा, सत्य, अहिंसा एवं स्वाभिमान के मूल्यों को जनमानस में पुनर्स्थापित किया।

महात्मा गांधी जयंती पर तहसील कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पतिसा में स्वतंत्रता वर्ष- 1942 के संग्राम सेनानी श्री रामअचल द्विवेदी आचार्य उम्र 100 वर्ष को उनके आवास पर जाकर अंग वस्त्र व भगवत गीता देकर उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा ने सम्मानित किया।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की की गई है तैनाती

जनपद में 2195 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की की गई थी स्थापना

गोण्डा।मनकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनीपुर ग्रन्ट छपिया स्थित पिपरही घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस, नगर प्रशासन, जल विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के जिन-जिन स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना है, वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। विशेष रूप से विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा, गोताखोरों की व्यवस्था, एंबुलेंस की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, और वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की संभावना को शून्य करने के लिए हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस बल पर्याप्त संख्या में लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनमानस की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए, पूर्ण सजगता व संवेदनशीलता के साथ प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही कुछ निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जनपद में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है, ताकि जनपद में बहुत ही अच्छी व्यवस्था के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सके।

जनपद में कुल 2195 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जिला प्रशासन दुर्गा पूजा और प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनसहयोग से यह कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होगा।

*गांधी-शास्त्री जयंती पर आयुक्त सभागार में गूंजे देशभक्ति के गीत, अधिकारियों ने ली एकता की शपथ*

गोंडा। - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आयुक्त सभागार में सादगीपूर्ण किन्तु गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाकर किया गया। इसके पश्चात् सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में आयुक्त कार्यालय में तैनात अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्राओं और अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। मंच संचालन के बीच-बीच में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं कुछ कर्मचारियों ने भी राष्ट्रगान एवं प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर माहौल को और अधिक ऊर्जावान बना दिया।

आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, सेवा और त्याग के माध्यम से पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि बड़े से बड़ा परिवर्तन शांतिपूर्ण तरीके से भी संभव है। उन्होंने बताया कि गांधी जी कभी भी स्वच्छता कार्य को छोटा नहीं मानते थे और स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर लोगों को प्रेरित करते थे। उनका मानना था कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, बल्कि सोच छोटी होती है।

आयुक्त ने कहा कि गांधी जी ने भेदभाव का विरोध करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समान अवसर की वकालत की। उन्होंने भारतीय संस्कृति के सनातन मूल्यों—त्याग, करुणा और सेवा—को जीवन का आधार बनाया। गांधी जी की इन्हीं विचारधाराओं को अपनाकर हम आज भी सामाजिक सद्भाव और विकास के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।

इसी क्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और अनुशासन का प्रतीक था। उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का ओजस्वी नारा देकर भारत को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर किया। शास्त्री जी ने हमेशा सैनिकों और किसानों को राष्ट्र की रीढ़ बताया और उनके प्रति सम्मान की भावना का संचार किया।

आयुक्त ने कहा कि आज भारत सरकार और प्रदेश सरकार "विकसित भारत 2047" के विजन को साकार करने के लिए कार्य कर रही है। यदि हम गांधी और शास्त्री जी के मूल्यों को अपने आचरण में उतार लें तो यह सपना अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकार का काम नहीं है, बल्कि हर नागरिक का उत्तरदायित्व है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2 अक्टूबर वह ऐतिहासिक दिन है जब भारत को दो महान विचारों का जन्म हुआ। देश को गांधी व शास्त्री जी जैसे महानायक मिले जिन्होंने कभी अपने लिए नहीं, बल्कि सदा राष्ट्रहित में कार्य किया। उन्होंने कहा कि आजादी के समय भारत अनाज के लिए तरसता था, पर आज हमारा देश दूसरे देशों को अनाज देने की स्थिति में पहुंच गया है। यह वही आत्मनिर्भर भारत है जिसका सपना गांधी जी ने देखा था।

अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कहा कि गांधी जी हमेशा दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते थे। हमें भी समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी का यह विचार आज भी प्रेरणादायक है कि “भविष्य उस पर निर्भर करता है जो हम आज करते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भी गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शो व मूल्य के बारे में विचार रखते हुये उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने अहिंसा, स्वच्छता और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

*नवरात्र के पावन अवसर पर पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्यवर्धक एवं प्रेरणादायी पहल*

गोण्डा।रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा परिसर में वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नवनिर्मित "पुलिस कैफे" का उद्घाटन आकांक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती गरिमा भूषण, जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन, वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 तनवी जायसवाल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भाविका द्वारा मण्डलायुक्त देवीपाटन श्री शशिभूषण लाल सुशील , पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोडा श्री विनीत जायसवाल की गरिमामयी उपस्थित में फीता काट कर किया गया । पुलिस विभाग की यह पहल फील्ड में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों, उनके परिजनों एवं प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के लिए समर्पित है । इस कैफे के माध्यम से पुलिस परिवार को पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन, नाश्ता एवं पेय पदार्थ न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे समाज की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी मेहनत करते हैं । उनके स्वास्थ्य सुरक्षा व मनोबल वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इस "पुलिस कैफे" का निर्माण कराया गया है। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 500 रिक्रूट आरक्षी, जो मैदान में कठोर मेहनत व अभ्यास करते हैं, उन्हें पौष्टिक आहार मिलेगा । ड्यूटी पर तैनात जवानों और उनके साथ रह रहे परिजनों को भी इससे सीधा लाभ होगा । कैफे का संचालन पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, पारदर्शिता और नियंत्रित मूल्य सुनिश्चित हो सके। “पुलिस कैफे” में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रमुख खाद्य एवं पेय पदार्थ इस प्रकार हैं – वेजिटेबल एवं फ्रूट जूस, चाय, कॉफी नाश्ते के हल्के व्यंजन (स्प्राउट, फ्रूट चाट आदि) सभी वस्तुएँ स्वच्छता एवं हाइजीन के मानकों के अनुसार तैयार की जाएंगी, जिससे जवानों का स्वास्थ्य बेहतर रहे ।

“पुलिस कैफे” लगभग 2000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा में डिप्रेशन लैम्प्स, हैंगिंग लैम्प्स आदि का प्रयोग किया गया है, जिससे आकर्षक व शांत वातावरण बन सके । कैफे में एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है । यहाँ की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग द्वारा जनपद के प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के चित्र उकेरे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से – दुःखहरण नाथ मन्दिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी के चित्र हैं तथा पुलिस विभाग से संबंधित प्रेरणादायी पोस्टर लगाए गए हैं, ये चित्र पुलिस परिवार के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत होंगे बल्कि कैफे के वातावरण को सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व प्रदान करेंगे ।

*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी) श्री मनोज कुमार रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दावाच्याँ, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहै।

गोण्डा में गांधी और शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्र की शपथ

गोण्डा। 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गोण्डा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सभी को राष्ट्र की स्वतंत्रता व अखण्डता की शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक ने गांधी जी के जीवन और उनके प्रेरणादायी कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके सिद्धांतों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत और जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण ने अपने कार्यालयों में गांधी और शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र की सेवा में निष्ठा बनाए रखने का संकल्प दिलाया।