अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, मंडलीय चिकित्सालय रेफर
एम्बुलेंस सेवा 108 के पायलट व ग्रामीणों ने घायल युवक के पास मिले 23 हजार रूपए वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की
हलिया, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब यादव ढाबा से तीन सौ मीटर पहले पहलवान बाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मध्यप्रदेश निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के पटेहरा गांव निवासी 32 वर्षीय रामू यादव भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे पर पैदल ही लहुरियादह की ओर जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क पर घायल युवक को अचेतावस्था में देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस सेवा 108 व पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक के दोनों पैरों में आई गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक विमल कुमार ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायल युवक की जेब से मिले 15 हजार रूपए को ग्रामीणों ने घटना की जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक सुभाष यादव को दे दिया। उपनिरीक्षक ने 15 हजार रूपए घायल के भाई अर्जुन यादव को सौंप दिया। वहीं घायल युवक की जेब से मिले 87 सौ रुपए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर एम्बुलेंस के पायलट दिलीप यादव व ईएमटी आशीष ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए घायल के भाई अर्जुन को सौंप दिया। एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी की ईमानदारी पर घायल युवक के परिजनों ने सराहना की।ड्रमंडगंज थाने के एसआई सुभाष यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी घायल युवक की जेब से ग्रामीणों को पंद्रह हजार रूपए मिले थे जिसे घायल के भाई को सौंप दिया गया। वहीं एम्बुलेंस सेवा 108 के पायलट दिलीप यादव ने बताया कि घायल युवक की जेब से मिले 8700 रूपए और आधार कार्ड को उनके भाई को मंडलीय अस्पताल में सुपुर्द कर दिया गया। घायल युवक के भाई अर्जुन यादव ने बताया कि भाई रामू यादव घर पर भाभी से कहासुनी करने के बाद बाइक खरीदने के लिए निकला था कि दुर्घटना का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक संभवतः पैदल ही अपनी बहन के घर लहुरियादह गांव जा रहा था।
Sep 30 2025, 19:44