प्रयागराज की राजनीति में गूंज नीबी लोहगरा में फिर बजेगा राकेश चन्द्र शुक्ल उर्फ़ भोला गर्ग का डंका।
![]()
बेहतरीन कार्यों के बल पर भोला गर्ग दोबारा मैदान में, ग्राम प्रधान चुनाव में बढ़ी हलचल।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर तहसील बारा क्षेत्र के विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम सभा नींबी लोहगरा में प्रधान चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है। गाँव के लोकप्रिय और सक्रिय समाजसेवी राकेश चन्द्र शुक्ल उर्फ भोला गर्ग, पिता स्वर्गीय देव नारायण शुक्ल उर्फ गर्ग महाराज, ने दोबारा प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।वर्तमान में प्रधान प्रतिनिधि के रूप में राकेश चन्द्र शुक्ल उर्फ भोला गर्ग ने अपने कार्यकाल में गाँव के सर्वांगीण विकास के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने से लेकर सड़कों का निर्माण, सरकारी आवास, शौचालय का निर्माण,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,पेयजल व्यवस्था, अस्थाई गौशाला मे उत्कृष्ट कार्य, अमृत सरोवर, सौदाहगृह जैसे अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने में उनकी अहम भूमिका सराहनीय रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके कार्यकाल में पारदर्शिता और विकास की गति पहले से कहीं तेज़ रही। उनकी दावेदारी के ऐलान के साथ ही ग्राम सभा नीबी लोहगरा में चुनावी माहौल बेहद रोमांचक हो उठा है। समर्थकों ने भोला गर्ग के पुनः जीतने का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी भारी मतों से उनकी जीत तय है। दूसरी ओर विपक्षी उम्मीदवारों में भी खलबली मच गई है और रणनीतियाँ तेज़ हो चुकी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि राकेश चन्द्र शुक्ल उर्फ भोला गर्ग का मिलनसार स्वभाव और हर वर्ग के प्रति समान दृष्टिकोण ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। जनता का अपार विश्वास और विकास की गूंज उनके पुनः विजयी होने का मजबूत आधार माना जा रहा है। गाँव के बुजुर्गों, महिलाओ, व्यापारियों से लेकर युवा तक, सभी का कहना है कि “भोला गर्ग ने जो काम किए वह किसी मिसाल से कम नहीं। हम उन्हें ही अपना प्रतिनिधि बनाना चाहेंगे।” यह चुनाव न सिर्फ़ नींबी लोहगरा बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राकेश चन्द्र शुक्ल उर्फ भोला गर्ग अपने काम और जनता के विश्वास के दम पर एक बार पुनः ग्राम प्रधान प्रधान नीबी लोहगरा की कुर्सी पर कब्जा जमाते हैं या नहीं।
6 hours ago