/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *मिशन शक्ति 5.0:नारी सुरक्षा.नारी सम्मान अभियान में यमुनानगर से छात्राओ की उठी गुंज।* Prayagraj
*मिशन शक्ति 5.0:नारी सुरक्षा.नारी सम्मान अभियान में यमुनानगर से छात्राओ की उठी गुंज।*

सरदार पटेल इण्डर कालेज सिकरो में महिला दरोगा कृष्णा सोनी व शिवानी पटेल और सरिता पाल के नेतृत्व में छात्राओं को किया गया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित है।मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति के तहत यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव क्षेत्र के सरदार पटेल इण्डर कालेज सिकरो कोरांव में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महिला दरोगा कृष्णा सोनी व शिवानी पटेल और सरिता पाल ने महिला सुरक्षा.छात्राए.समूह की महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।नारी सुरक्षा.नारी सम्मान नारी स्वालम्बन के लिए सरकार समर्पित है।इस अभियान में विद्यालय की छात्राएं ने भारी संख्या में उपस्थित रही।

यमुनानगर थाना कोरांव क्षेत्र के सरदार पटेल इण्डर कालेज सिकरो में मिशन शक्ति 5.0 तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान में छात्राओं को महिला उपनिरीक्षक ने किया जागरुक।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल प्रर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0के तहत जोन यमुनानगर के सहायक पुलिस आयुक्त मेजा संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा थाना कोरांव इंस्पेक्टर राकेश कुमार बर्मा व अतिरिक्त निरीक्षक शैलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला दरोगा कृष्णा सोनी व सरिता पाल और शिवानी पटेल ने सरदार पटेल इण्डर कालेज सिकरो कोरांव में जाकर छात्राओ एवं महिलाओ को जागरुक कर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम ने छात्राओ व महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090,महिला हेल्पलाइन नंबर 181,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112.साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर सरदार पटेल इण्डर कालेज सिकरो कोरांव के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह मौजूद रहे।

पेंटिंग उतारकर राजेश की परिकल्पना एकल कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य समापन समारोह।

मुख्य अतिथि डॉ जाहेदा खानम ने राजेश की परिकल्पना प्रदर्शनी से एक पेंटिंग क्रय किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। नारायण आर्ट अकादमी प्रयागराज द्वारा आयोजित गांधी वीथिका उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में चल रही पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी राजेश की परिकल्पना का मुख्य अतिथि खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ जाहेदा खानम व विशिष्ट अतिथि एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद तथा नारायण आर्ट अकादमी के निदेशक तथा प्रदर्शनी संयोजक वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने अद्भुत कलाकार राजेश निषाद की एक पेंटिंग प्रदर्शनी से उतारकर प्रदर्शनी का भव्य समापन किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रदर्शनी कलाकार राजेश निषाद ने माल्यार्पण से किया। मुख्य अतिथि डॉ जाहेदा खानम ने राजेश का एक चित्र भी क्रय किया और कहा कि बिना कला की शिक्षा प्राप्त किये ही राजेश की सृजन क्षमता अद्भुत है।उन्होंने दिव्य चित्रों का सृजन किया है जिनकी प्रत्येक पेंटिंग में समाज को एक सीख संदेश समाहित है। कानपुर से पधारे कलाकार सरवन कुमार एवं बबलू कश्यप का भी भव्य सम्मान हुआ। प्रदर्शनी में प्रयागराज की वरिष्ठ कलाकार प्रतिभा पाण्डेय व युवा कलाकारों में सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन के सचिव नीरज हिंदुस्तानी ऋषभ सत्या भरत आदित्य अमरीश शरद शिवि कनक अंकित अमन शीतल सीमप्रिंस युवराज शिवम अन्नू अपर्णा कृतिका आदि कलाकारों ने प्रदर्शनी के अद्भुतचित्रों का रसास्वादन करके कहा कि युवा कलाकारों के लिए यह प्रदर्शनी सदैव प्रेरणा श्रोत बनीं रहेगी।

डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को मिला स्व. माणिक वर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार।

अखिल हिंदी साहित्य सभा उ.प्र.का पुरस्कार समारोह हिंदुस्तानी अकादमी में सोल्लास सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था अखिल हिंदी साहित्य सभा का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार को हिन्दुस्तानी अकादमी प्रयागराज में सोल्लास सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता संस्था की राष्ट्रीय महासचिव नरगिस अली फातिमा व मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण रहे। विशिष्ट अतिथि प्रमोद बंसल लायंस उमेश चंद्र कक्कड़ उपमंडल अध्यक्ष लायंस क्लब संजय खड़से मंचासीन रहे।अखिल हिंदी साहित्य सभा के उ० प्र० इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पाण्डेय के संचालन में सम्पन्न समारोह में कुल 9 साहित्यकारों को अखिल हिंदी साहित्य सभा का सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें प्रयागराज के डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को स्व०माणिक वर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार ₹11000 का चेक अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र और मोतीमाला से अभिनंदित किया गया।ममता आहार छत्तीसगढ़ को रघुनाथ प्रसाद जाजोदिया पुरस्कार ₹5000, जगत शर्मा दतिया को स्व.लाजवंती देवी स्मृति साहित्य पुरस्कार उपन्यास विधा का राशि ₹5000 डॉ विश्वंभर शुक्ला लखनऊ को जयशंकर प्रसाद कविता का पुरस्कार राशि ₹5000 डॉ कन्हैया साहू अमित भाटापारा छत्तीसगढ़ को संत शिरोमणि कबीर स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार ₹5000 श्रद्धा निगम बांदा को मुंशी प्रेमचंद स्मिथ साहित्य पुरस्कार ₹5000 श्यामसुंदर पाण्डेय को नामवर सिंह स्मृति आलोचना पुरस्कार ₹5000 डॉ अनिला सिंह चाड़क को महादेवी वर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार ₹5000 तथा मोहम्मद शाकिर शेख को नागेंद्र स्मृति साहित्य पुरस्कार ₹5000 प्रदान की गई।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने लोकरंजन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक जीवन के रंग:साहित्यकारों के संग लेखक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के साथ साहित्यांजलि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक सूखी नदी बहते तटबंध लेखक डॉ सतीश बब्बा का लोकार्पण किया।।

समारोह के दूसरे सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा अखिल हिन्दी साहित्य सभा एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका और साहित्यांजलि प्रकाशन समूह प्रयागराज की सहयोगी संस्थाओं द्वारा विभिन्न साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार जया मोहन ने किया और मुख्य अतिथि प्रयाग महिला विद्यापीठ की पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ उषा मिश्रा रही।विशिष्ट अतिथि प्रेमा राय,डॉ उपासना पाण्डेय और सम्पदा मिश्रा रहीं। कवि सम्मेलन में सरस्वती वंदना झांसी की सुमन मिश्रा ने किया और संचालन डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया। पूरे देश से पधारे कवियों ने देर शाम तक काव्य पाठ करके समारोह में चार चांद लगा दिया।

मंचासीन अतिथियों सहित कवि डॉ योगेंद्र मिश्र, डॉ रामलखन चौरसिया, शंभूनाथ श्रीवास्तव,राकेश मालवीय तथा कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, और लेखकों को भी मोती माला,अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

विकसित यूपी@2047 हेतु नगर निकायों के नवाचारों पर मुख्यमंत्री का संवाद

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विकसित के विज़न को साकार करने के लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों के साथ ऑन-लाइन संवाद स्थापित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नगर निकाय अपनी कार्ययोजना में नवाचार को प्राथमिकता दे तथा ईज़ ऑफ़ लिविंग और नागरिक सेवाओं के आधुनिकीकरण को केन्द्र में रखे।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शहरी विकास केवल बुनियादी सुविधाओं तक सीमित न रहकर स्मार्ट सेवाओ हरीतिमा विस्तार बेहतर यातायात व्यवस्था और डिजिटल पहुँच का आदर्श बने।उन्होंने नगर निकायों को आय-सृजन के नए माध्यम विकसित करने और नागरिकों को इस यात्रा का सक्रिय भागीदार बनाने का आह्वान किया।ऑन-लाइन बैठक के दौरान महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रयागराज नगर निगम द्वारा किए जा रहे नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से निम्न पहलुओं को रेखांकित किया—

बायो-CNG पार्क की स्थापना

राम सेतु फ्लावर गार्डन का निर्माण.साहित्य पार्क का विकास।

डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं UCC कैलेशन सिस्टम।

महिला छात्रावास (Women’s Hostel) जैसी नागरिक हितकारी परियोजनाएँ।

महापौर ने बताया कि इन पहलों से न केवल स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है,बल्कि नगर निगम की स्व-आय में भी वृद्धि हो रही है।बैठक में नगर निगम प्रयागराज के सभी पार्षदगण अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव अन्य सभी अपर नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें प्रदेश के अन्य निकायों के लिए अनुकरणीय बताया और समर्थ पोर्टल पर नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करने पर बल दिया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इको-फ्रेंडली एवं क्लीन ग्रीन उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज जोन-4 के वार्ड बाई के बाग स्थित नेताजी पार्क में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत इको-फ्रेंडली मिशन शक्ति 5.0 और क्लीन ग्रीन उत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।

इस अवसर पर स्वच्छता थीम पर आकर्षक रंगोली बनाई गई और लोगों से इको-फ्रेंडली उत्पादों का उपयोग करने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक व थर्माकोल से बने सामान से परहेज करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में महापौर गणेश केशरवानी वार्ड पार्षद किरण जायसवाल कर निर्धारक अधिकारी संजय ममगई तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविंद बाजपेई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नगर निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित इस पहल ने क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं हरित शहर के निर्माण हेतु प्रेरित किया और मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाने का संदेश दिया।

अमर शहीद भगत सिंह जयंती पर एनयूजे ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

अमर शहीद भगत सिंह को भारत भारत रत्न दें सरकार : एनयूजे प्रयागराज

हुसैनीवाला समाधी को राष्टीय स्मारक घोषित करें सरकार: एनयूजे प्रयागराज

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज जिला इकाई ने भारत माता के वीर सपूत, आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर रविवार को डायट सभागार, सिविल लाइंस में एक भव्य समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेन्द्र नाथ सिंह (पूर्व अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल, उ.प्र. थे जबकि अध्यक्षता सुनील शुक्ला (पूर्व उप निदेशक, दूरदर्शन) ने की।

विशिष्ट अतिथियों में डा हरि प्रकाश यादव (शिक्षक नेता) एवं राजीव मिश्रा (वरिष्ठ समाजसेवक) थे।

वक्ताओं में कुन्दन श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष), पवन दिवेदी (जिला संरक्षक), परवेज आलम (जिला संरक्षक) थे जबकि संचालन का दायित्व उमेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने निभाया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार भगत सिंह का बलिदान केवल स्वतंत्रता संग्राम की गाथा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्य अतिथी समेत सभी ने अमर शहीद भगत सिंह के तस्वीर पुष्पाजँली अपिॅत की। कायॅक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द नाथ सिह पूवॅ अध्यक्ष हाई कोटॅ बार ने सरदार भगत सिंह को नमन करता हुँ शहीदो के कारण ही हम आजाद हुए और हमे बोलने की आजादी मिली। श्री सिंह ने कहाँ मिडिया आजादी के पहले आधारशिला थी आजादी के स्थापित लोकतंत्र के आधारशिला है । कायॅक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए अमर शहीद भगत सिंह के देश के प्रति त्याग और बलिदान पर विस्तृत चचॉॅ किया। उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह का सिद्धान्त सम्राजवादी व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक व्यवस्था के खिलाफ सदैव लडे । एनयूजे प्रयागराज की ओर से अमर शहीद भगत सिंह की जयंती का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य वक्ता डा हरिप्रकाश यादव शिक्षक नेता ने कहॉ कि सरदार भगत सिंह ने देशभक्ती से हमे सिखना चाहिए । समाजसेवी राजीव मिश्रा ने कहा कि एनयूजे प्रयागराज दूारा महान देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह की जयंती का आयोजन सराहनीय कदम है। एनयूजे जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने भारत सरकार से मांग किया कि हुसैनी वाला स्थित अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरू के समाधी को राष्टीय स्मारक घोषित करे तथा इन शहीदो को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करें । संगठन के संरक्षक पवन द्विवेदी ने कहां कि आज का युवा आजादी के आन्दोलन के विषय मे जानता नही है यह जयंती कार्यक्रम संदेश देगा। संरक्षक परवेज आलम ने कहा कि आज युवाओ को यह जानना आवश्यक है कि आजादी के लिए हमने कितनी शहादते दी है, एनयूजे की ओर से शहीद भगत सिंह की जयंती कायॅक्रम बेहतर संदेश देगा। इस जयती कायॅक्रम में एनयूजे के वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश कुमार, चित्रांशी यादव, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेद्रं कुमार श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, डा सुधाकर पान्डेय, मधुर दरबारी, बी के यादव, राम बाबू, गिरीश पान्डेय, मो शकील खान, जितेद्रं कुमार सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, असद कुरैशी, रंजीत निषाद, इरफान खान, शिव पान्डेय, भालचद्रं पान्डेय, मनोज कुमार, गौरव त्रिपाठी, अनिरूद्ध त्रिपाठी, मो नसीम, देवेश श्रीवास्तव, नफीस अहमद, अशरफ अली, शनी केसरी, राम कैलाश कनन्नोजिया, राकेश कुमार पाल, मूलचद्रं भारती, बृजेश केसरवानी, अमित श्रीवास्तव,डीएन यादव, कृष्णमूतिॅ यादव, सैय्यद सुहैल, शिव जी मालवीय, विनोद कुमार, सौरभ, आदर्श, शेखर, मुकेश कुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।एनयूजे प्रयागराज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफल रहा।

समारोह में उपस्थित सभी ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को नमन करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। वही संगठन की ओर से संरक्षक परवेज आलम ने आए हुए अतिथियो को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पखवाड़े में मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने किया रक्तदान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह पुनीत कार्य स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा द्वारा राजकीय रक्त केन्द्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली)प्रयागराज के सहयोग से सम्पन्न हुआ।जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और जीवन बचाने के इस महान कार्य में सहयोग देना था।

विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो.आशुतोष गुप्ता समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो.एस कुमार सहायक आचार्य डॉ.मनोज कुमार डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह अनुपम डॉ. सतेंद्र कुमार डॉ.संतोष कुमार भारती, डॉ.अभय यादव और डॉ.सफीना समावी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने शिक्षको छात्रों और कर्मचारियों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने युवा शिक्षिका सफीना समावी के रक्तदान के प्रति रुचि की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे शिक्षकों को युवाओं का रोल मॉडल बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।उन्होंने युवा शिक्षकों से अपील की कि समाज के हित के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान करें।जिससे विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त हो।

रक्तदान शिविर की संयोजक प्रो.मीरा पाल ने कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं राजकीय रक्त केन्द्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय से आए प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।प्रो.पाल ने कहा कि कुलपति प्रो.सत्यकाम की प्रेरणा से सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान का पुण्य कार्य किया गया।

इस अवसर पर ‌मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन के माध्यम से जनमानस व समाज में रक्तदान के सकारात्मक प्रचार प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुए राजकीय रक्त केन्द्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।समापन अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने राजकीय रक्त केन्द्र बेली अस्पताल के प्रतिनिधि हेमन्त शुक्ल एवं रक्त केन्द्र की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

आंगनबाड़ी केन्द्र से चोरी की गई एलसीडी टीवी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र के भरहा गांव की रात में आंगनबाड़ी तृतीया में चोरों द्वारा बच्चों के लिए पढ़ने वाली दो एलसीडी टीवी आंगनबाड़ी का ताला काट कर उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था आंगनबाड़ी सहायिका इंदु देवी व रीता देवी के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था सूचना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आंगनबाड़ी केन्द्र के आसपास जांच करते हुए चोरी की घटना कारित करने वालो के खिलाफ जांच करते हुए भरहा गांव के ही रहने वाले देवराज पटेल पुत्र धर्मराज पटेल व शिव पटेल पुत्र हर्ष नारायण पटेल निवासी चिल्ली कर्मा थाना घुरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो एलसीडी टीवी बरामद की है थाना प्रभारी करछना अनूप सरोज ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि भरहा गांव में आंगनबाड़ी तृतीय से 26 सितंबर को देर रात आंगनवाड़ी केंद्र पर बंद दरवाजे का ताला काट कर दोनों एलसीडी टीवी उठा ले गए थे जिसको वह मिर्जापुर बेचने के फिराक में कटका पुल के पास लेकर खड़े थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अभियुक्तो को एलसीडी टीवी के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

बस और बाइक में जोरदार टक्कर होने से बेटा गम्भीर रूप से घायल.माता की मौत

यमुनानगर:करछना थाना क्षेत्र के चौकी भीरपुर अन्तर्गत बरम मोरी के पास हुआ सड़क हादसा.महिला की मौत.परिजनो में कोहराम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर बस और बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।यह घटना करछना थाना क्षेत्र के बरम की मोरी के पास रविवार को हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार करछना थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका पुरवा मजरा सनाथ का पूरा गांव निवासी अरविन्द कुमार पुत्र रामबाबू पाल अपनी मां शिव कुमारी को बाइक पर बैठाकर मेजा रोड दवा लेने जा रहे थे।चौकी भीरपुर क्षेत्र के बरम की मोरी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर होने से मां-बेटा दोनो सड़क से दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद आसपास के लोगो ने पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दिया।सुचना पर पहुंचे भीरपुर चौकी इंचार्ज एस एन सिंह ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।वही स्थानीय पुलिस ने घायल युवक व महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए।जहां पर शिव कुमारी की गम्भीर हालत को देखकर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लेकिन उन्होने प्रयागराज के रास्ते में ही दम तोड़ दिया।शिव कुमारी पाल उम्र लगभग 55 वर्ष की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।

अग्रसेन जयंती समारोह-2025 के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता

643 प्रतिभागियो ने दिखाया दमखम अग्रसेन जयंती खेल उत्सव सम्पन्न

बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने खेलों में दिखाया उत्साह और प्रतिभा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा रविवार 28 सितम्बर 2025 को सेंट जोसेफ कॉलेज निकट चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने की जबकि शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. वी.के.अग्रवाल (एमडी कृति स्कैनिंग सेंटर)विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनुज गुप्ता एवं डॉक्टर निमिष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में लगभग 643 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सुबह से ही बच्चो महिलाओं और युवाओं में प्रतियोगिताओं को लेकर विशेष जोश और उमंग देखने को मिला।पाँच वर्ष तक के बच्चों ने टॉफ़ी दौड़ और बैलून फोड़ दौड़ में भाग लेकर सबका मन मोह लिया।दस वर्ष तक के बच्चों के लिए बैलून दौड़ और बॉल जम्प दौड़ आयोजित हुई वही बालिकाओ ने बिन्दी लगाने की दौड़ और म्यूज़िकल चेयर में अपनी प्रतिभा दिखाई।बालकों में 11 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ का रोमांच देखने को मिला जबकि बालिकाओं ने सुई-धागा दौड़ और म्यूज़िकल चेयर में अपनी निपुणता का प्रदर्शन किया।विवाहित महिलाओं ने भी म्यूज़िकल चेयर में भाग लेकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक और आनंदमय बना दिया।प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।टॉफ़ी दौड़ में विहान अग्रवाल प्रथम आरुष अग्रवाल द्वितीय और काव्या अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।बैलून फोड़ दौड़ में तनीषा अग्रवाल प्रथम निवेदिता अग्रवाल द्वितीय और आरुष अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।मोजा दौड़ में भूमिक अग्रवाल प्रथम श्रेष्ठ अग्रवाल द्वितीय और आरव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।बैलून जम्प दौड़ में श्रेष्ठ अग्रवाल प्रथम आर्यन अग्रवाल द्वितीय और अनय अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।बालिकाओं की बिन्दी दौड़ में आशिवि अग्रवाल ने प्रथम प्रीशा अग्रवाल ने द्वितीय और आध्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।म्यूज़िकल चेयर (10 वर्ष तक)में आधया अग्रवाल प्रथम शिंधिया अग्रवाल द्वितीय और काया अग्रवाल तृतीय रही।11 से 15 वर्ष वर्ग में अम्बिका अग्रवाल प्रथम अनुश्री अग्रवाल द्वितीय और निर्वि गोयल तृतीय स्थान पर रही।महिलाओं की म्यूज़िकल चेयर में नेहा अग्रवाल प्रथम पूजा अग्रवाल द्वितीय और श्वेता अग्रवाल तृतीय रही।बालिकाओ की सुई-धागा दौड़ (11–15 वर्ष) में अदिति अग्रवाल ने प्रथम अदिति अग्रवाल(द्वितीय)और आस्था गोयल(तृतीय)स्थान पाया। वहीं 100 मीटर दौड़ में अक्षत रूहीया प्रथम अर्नव अग्रवाल द्वितीय और विशेष अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताएँ भी रही जिनमें विभिन्न आयु वर्गों के बच्चो ने अपनी बुद्धिमत्ता और कौशल का प्रदर्शन किया।निर्णायक मंडल ने निष्पक्षता के साथ विजेताओं का चयन किया और सभी को पुरस्कृत किया।पुरस्कार वितरण का कार्य विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी द्वारा किया गया।सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर जयंती संयोजक डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल अग्रसेन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल महामंत्री अभिषेक मित्तल अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल महामंत्री वैभव गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य अर्पित अग्रवाल विकास अग्रवाल तुषार गुप्ता संगठन मंत्री राहुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल आयुष अग्रवाल अंशल अग्रवाल आदि की विशेष उपस्थिति और भूमिका रही।जल-पान एवं भोजन की व्यवस्था ऑलमाइटी इन्फ्राएस्टेट प्रा.लि.द्वारा की गई।पुरस्कार प्रायोजक नरेश चन्द्र अग्रवाल (प्रॉपराइटर अतुल चैन)रहे।सांत्वना पुरस्कार संगीता अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल तथा अमिता अग्रवाल एवं नितिन अग्रवाल एडवोकेट द्वारा प्रदान किए गए।पुष्प सज्जा का कार्य सीपी अग्रवाल एवं विपुल मित्तल द्वारा सम्पन्न किया गया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।डॉ. वी.के.अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों और युवाओं में अनुशासन आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती है।विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने कहा कि खेलकूद समाज को जोड़ने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सबसे प्रभावी माध्यम है।समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती समारोह केवल परम्परा का नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है।अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि युवा मण्डल हमेशा समाज के बच्चों और युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहेगा।जयंती संयोजक डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन ने अग्रसेन अग्रवाल समाज की सहभागिता और एकता को और मजबूत किया है।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज के इस आयोजन ने बच्चो और युवाओं को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान किया।सभी प्रतिभागियों ने खेलकूद के साथ-साथ मेल-जोल और भाईचारे का संदेश भी दिया।