/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz पत्रकार को पितृशोक, क्षेत्रीय लोगों ने जताया शोक mirzapur
पत्रकार को पितृशोक, क्षेत्रीय लोगों ने जताया शोक

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।रामलीला में रावण का किरदार निभा क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने वाले खोदाईपुर गांव निवासी 83 वर्षीय दयाशंकर दुबे का उपचार के दौरान सोमवार सुबह प्रयागराज जिले के स्वरूप रानी चिकित्सालय में निधन हो गया। एक सप्ताह पूर्व तबीयत बिगड़ने पर परिजन स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराए थे। दयाशंकर दुबे एक हिंदी दैनिक समाचारपत्र के क्षेत्रीय संवाददाता दिलीप दुबे के पिता थे।दो दशक पूर्व रामलीला में रावण का उत्कृष्ट अभिनय करने वाले दयाशंकर दुबे आजीवन सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे।

सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार विंध्याचल के रामगया घाट पर किया गया। उनके निधन पर ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह उपासना सिंह, पूर्व प्रधान गीता सिंह,विजय बहादुर सिंह भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह,मेघनंद चौरसिया, डॉ दयानंद मिश्र, अधिवक्ता बालकृष्ण मिश्र, चंद्रदत्त त्रिपाठी, विवेक सिंह,मोनू सिंह, राकेश चौरसिया, समाज सेवी धीरज मिश्रा, सोनू सिंह, पंकज सोनी आदि ने गहरा शोक जताया है।

विन्ध्य महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक चुनार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर। विन्ध्याचल नवरात्र मेला में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर सातवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक चुनार अनुराग सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। 28 सितम्बर 2025 को संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ के सहयोग से झारखण्ड के कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ नृत्य के विभिन्न विधाओं को प्रस्तुति कर श्रेाताओं का मनोरंजन कराया गया।

संस्कृति विभाग के कलाकार लोकगायिका किरन चौरसिया के द्वारा देवीगीत एवं भजन की प्रस्तुति दी गई। लोकगायक सुनील कुमार यादव, रामलखन, लोकगायिका अर्पणा, लोकगायक कुन्दन, सूरज कुमार, शान्ति निषाद के द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी गई। माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज मीरजापुर की छात्राओं के द्वारा रामायण पर आधारित नृत्यनाटिका व देवी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को विधायक चुनार, जिलाधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।

रबी दलहनी और तिलहनी फसलों का बीज बिक्री प्रारम्भ


बरकछा-मीरजापुर। 29 सितंबर, 2025 । जनपद मीरजापुर स्थित राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर ( काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) कृषि विज्ञान केन्द्र ,बरकछा-मीरजापुर मे रबी सीजन मे बुवाई के लिए दलहनी और तिलहनी फसलों के आधारीय और प्रमाणित बीज की बिक्री प्रारम्भ हो गई है। चूँकि इस वर्ष बीज की उपलब्धता कम मात्रा मे है। इसलिए पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

सरसों की प्रमाणित बीज मे भारत सरसों 7, राधिका और गिरिराज तथा आधारीय बीज मे बृजराज और आर एच 725 उपलब्ध हैॅ ।इसी प्रकार दलहनी फसल चना की शिवा और केशव प्रजातियों का प्रमाणित बीज,मटर की आई पी एफ डी 12- 2 प्रमाणित बीज और मसूर की आई पी एल 315 आई पी एल 525 का प्रमाणित बीज उपलब्ध है।

किसान भाईयों को सहर्ष अवगत कराना है कि आप समय से अपनी आवश्यकतानुसार बीज क्रय कर लें। जिससे बुवाई के समय अनावश्यक परेशान न होना पड़े।

प्रो श्रीराम सिंह, बरकछा-मीरजापुर

खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर बाइक सवार युवक और बालक गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर


ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित रतेह गांव में शिव फिलिंग स्टेशन के सामने रविवार की रात आठ बजे के करीब बालिका को बचाने में बाइक सवार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। घटना में बाइक चालक युवक और बाइक पर पीछे बैठा बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के पथरही बरेज गांव निवासी 18 वर्षीय अतुल चौरसिया अमहा मुड़ेल गांव निवासी देवता प्रसाद चौरसिया के 11 वर्षीय पुत्र हरिओम को बाइक पर पीछे बैठाकर बाइक में तेल भराने के लिए रतेह गांव स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। जैसे ही शिव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सड़क पर जा रही बालिका को बचाने के चक्कर में बाइक सवार सड़क किनारे पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए।

घटना में बाइक चालक अतुल के सिर में गंभीर चोटें आ गई और बाइक पर पीछे बैठा हरिओम भी गंभीर रूप से घायल हो गए।रतेह गांव निवासी अमर बहादुर चौरसिया व रजनीश चौरसिया ने बाइक सवार घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस सेवा पर फोन किया और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 के पायलट दिलीप यादव ईएमटी आशीष ने दोनों घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए।

डा॰विवेक खरे ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं घायल बालक की हालत सामान्य बताई जा रही है। घायलों को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचे प्रधान पति अशफाक अहमद ने बताया कि घायल बाइक चालक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार चल रहा है हालत गंभीर है वहीं घायल बालक की हालत सामान्य है।

सोशल मीडिया पर देवी देवताओं को अश्लील शब्दों एवं नृत्य का वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हलिया, मीरजापुर।सोशल मीडिया के माध्यम से देवी देवताओं के रूप में अश्लील डांस करते हुए अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने के मामले में हलिया पुलिस ने अहुगी खुर्द गांव निवासी अकरम अंसारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में हलिया निवासी प्रदीप कुमार ने हलिया थाना में तहरीर देकर अकरम अंसारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओ‌ं को किया जागरूक

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत रविवार को पुलिस ने महोगढ़ी गांव में महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी अधिकारों की जानकारी दी।

थानाध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ लेने की अपील की। थानाध्यक्ष ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन1090, महिला हेल्पलाइन181, चाइल्ड हेल्पलाइन1098, पुलिस आपात सेवा112, साइबर हेल्पलाइन1930 एंबुलेंस सेवा 108 आदि की जानकारी दी।

थानाध्यक्ष हेल्पलाइन नंबरों को याद रखने और जरूरत पड़ने पर उपयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी।इस दौरान उपनिरीक्षक रमेश यादव, मनसुख यादव,हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।

आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र सेविकाओं ने किया पथसंचलन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार शाम को आरएसएस की खंड कार्यवाहिका प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा ड्रमंडगंज बाजार में पथ संचलन किया गया।इस दौरान राष्ट्र सेविकाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए महिलाओं में देश प्रेम का अलख जगाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खंड कार्यवाहिका प्रतिमा सिंह ने बताया कि 27 सितम्बर 1925 को नागपुर में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी।संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र सेविकाओं द्वारा पथसंचलन किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिलाओं को संगठित कर राष्ट्र के लिए सेवा और समर्पण के लिए प्रेरित कर रहा है। राष्ट्र धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए राष्ट्र सेविकाओं ने संकल्प लिया।पथ संचलन में विमला श्रीवास्तव, रीमा कुमारी,पुष्पा, उर्मिला,गुंजन,राजकुमारी आदि शामिल रहीं।

तहसीलदार ने चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।मिशन शक्ति फेज पांच के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन बढ़ाने के लिए शनिवार को ड्रमंडगंज पुलिस ने तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय की अध्यक्षता में महेशपुर गांव स्थित पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया।थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने महिलाओ को कानून, हेल्पलाइन नंबर और महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी। तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय ने महिलाओं को उनके अधिकरों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। तहसीलदार ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए तत्पर है। घरेलू हिंसा तथा किसी भी जगह उत्पीड़न होने पर हेल्पलाइन सेवाओं और स्थानीय पुलिस से सहयोग लेने की तहसीलदार ने महिलाओं से अपील की।इस दौरान एसआई राम विशाल, बैजनाथ बिंद आदि मौजूद रहे।

जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए देश में मिर्ज़ापुर जनपद को मिला प्रथम स्थान


संतोष देव गिरि मिर्ज़ापुर। जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए देश में उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद को प्रथम स्थान मिला है।

बता दें कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा जनपद में वर्षा जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए जनपद को उत्तर भारत जाने में पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में चलाए गए कैच द रेन अभियान चलाया गया, जिसके तहत मनरेगा योजनान्तर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही तालाबों की खुदाई, सिल्ट सफाई, खेत तालाब निर्माण, रेन वाटर हारवेस्टिंग, बंधी निर्माण, नाला, छोटी नदियों की सिल्ट सफाई एवं सोख पिट निर्माण आदि कार्यो में सक्रिय भागीदारी करते हुए जनपद में गिरते हुए भू-गर्भ जल स्तर को रोकने एवं जल स्तर को बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्ठ कार्य किया गया। जनपद में यह अभियान जल स्रोतो के महत्व को समझते हुए प्रारम्भ किया गया था। जनपद के सबसे अधिक क्रिटकल ब्लाक कोन ब्लाक में एक वर्ष में एक मीटर भू गर्भ जल स्तर विभिन्न कार्यो के तहत करते हुए बढ़ाया गया। विकास खण्ड सिटी में 16.76 किलोमीटर लम्बी लोंदही नदी की सिल्ट सफाई कर उसकी दशा में सुधार लाना, लोवर खजुरी, चकडैम, हाफ में बैंडिंग तालाब आदि निर्माण व जीर्णोद्धार भी कराया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए जनपद को देश भर में 05 जोन में से उत्तर भारत जोन में जनपद मीरजापुर को प्रथम स्थान मिला हैं पुरस्कार में दो करोड़ रूपये भी मिलेगा जिससे जनपद में और विकास कार्य कराए जा सकेंगे।

*पीएम स्वनिधि की योजना फिर से हुई प्रारंभ,पथ विक्रेताओं को अब मिलेगा पंद्रह से पचास हजार तक का लोन*

मीरजापुर।भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना फिर से प्रारंभ हो गई है।सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इस लोक कल्याण मेला के अंतर्गत नगर निकायों में पथ विक्रेताओं की लोन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी,जिसके बाद बैंको द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पथ विक्रेताओं के खाते में लोन का पैसा डाला जायेगा।बता दे इस बार पथ विक्रेताओं को मिलने वाला पहला लोन दस हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार कर दिया गया है।जिसके लिये पालिका कार्यालय में एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो,आधार लिंक नंबर,आधार कार्ड और बैंक पास की फोटोकॉपी और यूपीआईडी लाना होगा।

आवेदन के दौरान आवेदक के मोबाईल पर ओटीपी भी जायेगी जिसके के लिये मोबाइल भी लाना आवश्यक होगा।पथ विक्रेताओं के पहला लोन चूकता कर लेने पर मिलने वाले बीस हजार लोन की राशि को भी सरकार द्वारा पच्चीस हजार कर दिया गया है।दोनों राशि जमा करने के बाद पथ विक्रेताओं को पचास हजार लोन किया जायेगा।

पिछले कई साल से चली आ रही इस योजना से मीरजापुर नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग छः हजार से ऊपर पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलवाया गया था।नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के साथ,फेरी करने वालो,सैलून,सिलाई-कढाई करने वाली महिलाओं,माला-फूल बेचने सहित तमाम लोगो को नगर पालिका कार्यालय में लोन प्रक्रिया का ऑनलाइन किया था।भारत सरकार द्वारा छोटे लोन देकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों आर्थिक सहयोग किया जा रहा है,जिससे अपने उद्योग धंधों को बढ़ा सके।