पाकिस्तान का आंतक प्रेम फिर आया सामने, पाक क्रिकेट टीम आतंकवादियों के परिवार को देगी अपनी मैच फीस
#pakistandonateasiacupfinalfeestoterroristmasoodazharsalmanaliagha
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम 11 रणबांकुरों ने साहसी खेल दिखाया। भारतीय टीम ने खिताब मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दी और रिकॉर्ड 9वीं बार ये खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद भारतीय टीम ने पीसीबी बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार किया। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना को देने का एलान के साथ पूरे देश का दिनल जीत लिया। दूसरी तरफ, पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल का पूरा पैसा आतंकियों को देगा। इसकी जानकारी कप्तान सलमान आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।
![]()
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से पांच विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए न सिर्फ भारतीय टीम के 'नो हैंडशेक' फैसले को क्रिकेट का अपमान बताया बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में चौंकाने वाला एलान करते हुए कहा कि पूरा मैच फीस उन परिवारों को दान किया जाएगा जो 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए। सलमान आगा ने मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक टीम के रूप में हम अपने एशिया कप फाइनल मैच की फीस पाकिस्तान पर भारतीय हमलों में प्रभावित लोगों और बच्चों के परिवारों को दान कर रहे हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ी आतंकियों के परिवारों को मैच फीस देंगे?
सलमान आगा के इस बयान से कई सवाल उठ गए हैं, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी मारे गए थे। यानी पाकिस्तानी खिलाड़ी आतंकियों के परिवारों को मैच फीस देंगे, क्योंकि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में केवल पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था और उसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।
भारत को लेकर बेतुका बयान
सलमान आगा ने कहा कि हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे, बल्कि क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया है वो बेहद निराशाजनक है। आगा ने कहा कि हम एशिया कप की ट्रॉफी के साथ अकेले फोटो खिंचवाने गए थे, क्योंकि हम अपना कर्तव्य निभाना चाहते थे। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हम वहीं खड़े रहे और अपने मेडल लिए।
सलमान का सूर्यकुमार पर आरोप
पाक कप्तान ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से कोई निजी समस्या नहीं है और उनका मानना है कि अगर ये उनका फैसला होता तो वो मुझसे हाथ मिलाते। पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा कि सूर्या ने टूर्नामेंट की शुरुआत में मुझसे निजी तौर पर हाथ मिलाया था। टूर्नामेंट से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी और जब हम रेफरी की मीटिंग में मिले थे तब भी उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया था, लेकिन जब वे कैमरों के सामने होते हैं, तो वे हमसे हाथ नहीं मिलाते। मुझे यकीन है कि वो दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन अगर ये उन पर निर्भर होता, तो वे मुझसे हाथ मिलाते।
5 hours ago