/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz आंगनबाड़ी केन्द्र से चोरी की गई एलसीडी टीवी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार Prayagraj
आंगनबाड़ी केन्द्र से चोरी की गई एलसीडी टीवी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र के भरहा गांव की रात में आंगनबाड़ी तृतीया में चोरों द्वारा बच्चों के लिए पढ़ने वाली दो एलसीडी टीवी आंगनबाड़ी का ताला काट कर उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था आंगनबाड़ी सहायिका इंदु देवी व रीता देवी के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था सूचना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आंगनबाड़ी केन्द्र के आसपास जांच करते हुए चोरी की घटना कारित करने वालो के खिलाफ जांच करते हुए भरहा गांव के ही रहने वाले देवराज पटेल पुत्र धर्मराज पटेल व शिव पटेल पुत्र हर्ष नारायण पटेल निवासी चिल्ली कर्मा थाना घुरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो एलसीडी टीवी बरामद की है थाना प्रभारी करछना अनूप सरोज ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि भरहा गांव में आंगनबाड़ी तृतीय से 26 सितंबर को देर रात आंगनवाड़ी केंद्र पर बंद दरवाजे का ताला काट कर दोनों एलसीडी टीवी उठा ले गए थे जिसको वह मिर्जापुर बेचने के फिराक में कटका पुल के पास लेकर खड़े थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अभियुक्तो को एलसीडी टीवी के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

बस और बाइक में जोरदार टक्कर होने से बेटा गम्भीर रूप से घायल.माता की मौत

यमुनानगर:करछना थाना क्षेत्र के चौकी भीरपुर अन्तर्गत बरम मोरी के पास हुआ सड़क हादसा.महिला की मौत.परिजनो में कोहराम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर बस और बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।यह घटना करछना थाना क्षेत्र के बरम की मोरी के पास रविवार को हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार करछना थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका पुरवा मजरा सनाथ का पूरा गांव निवासी अरविन्द कुमार पुत्र रामबाबू पाल अपनी मां शिव कुमारी को बाइक पर बैठाकर मेजा रोड दवा लेने जा रहे थे।चौकी भीरपुर क्षेत्र के बरम की मोरी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर होने से मां-बेटा दोनो सड़क से दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद आसपास के लोगो ने पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दिया।सुचना पर पहुंचे भीरपुर चौकी इंचार्ज एस एन सिंह ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।वही स्थानीय पुलिस ने घायल युवक व महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए।जहां पर शिव कुमारी की गम्भीर हालत को देखकर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लेकिन उन्होने प्रयागराज के रास्ते में ही दम तोड़ दिया।शिव कुमारी पाल उम्र लगभग 55 वर्ष की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।

अग्रसेन जयंती समारोह-2025 के अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता

643 प्रतिभागियो ने दिखाया दमखम अग्रसेन जयंती खेल उत्सव सम्पन्न

बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने खेलों में दिखाया उत्साह और प्रतिभा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा रविवार 28 सितम्बर 2025 को सेंट जोसेफ कॉलेज निकट चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने की जबकि शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. वी.के.अग्रवाल (एमडी कृति स्कैनिंग सेंटर)विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनुज गुप्ता एवं डॉक्टर निमिष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में लगभग 643 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सुबह से ही बच्चो महिलाओं और युवाओं में प्रतियोगिताओं को लेकर विशेष जोश और उमंग देखने को मिला।पाँच वर्ष तक के बच्चों ने टॉफ़ी दौड़ और बैलून फोड़ दौड़ में भाग लेकर सबका मन मोह लिया।दस वर्ष तक के बच्चों के लिए बैलून दौड़ और बॉल जम्प दौड़ आयोजित हुई वही बालिकाओ ने बिन्दी लगाने की दौड़ और म्यूज़िकल चेयर में अपनी प्रतिभा दिखाई।बालकों में 11 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ का रोमांच देखने को मिला जबकि बालिकाओं ने सुई-धागा दौड़ और म्यूज़िकल चेयर में अपनी निपुणता का प्रदर्शन किया।विवाहित महिलाओं ने भी म्यूज़िकल चेयर में भाग लेकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक और आनंदमय बना दिया।प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।टॉफ़ी दौड़ में विहान अग्रवाल प्रथम आरुष अग्रवाल द्वितीय और काव्या अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।बैलून फोड़ दौड़ में तनीषा अग्रवाल प्रथम निवेदिता अग्रवाल द्वितीय और आरुष अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।मोजा दौड़ में भूमिक अग्रवाल प्रथम श्रेष्ठ अग्रवाल द्वितीय और आरव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।बैलून जम्प दौड़ में श्रेष्ठ अग्रवाल प्रथम आर्यन अग्रवाल द्वितीय और अनय अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।बालिकाओं की बिन्दी दौड़ में आशिवि अग्रवाल ने प्रथम प्रीशा अग्रवाल ने द्वितीय और आध्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।म्यूज़िकल चेयर (10 वर्ष तक)में आधया अग्रवाल प्रथम शिंधिया अग्रवाल द्वितीय और काया अग्रवाल तृतीय रही।11 से 15 वर्ष वर्ग में अम्बिका अग्रवाल प्रथम अनुश्री अग्रवाल द्वितीय और निर्वि गोयल तृतीय स्थान पर रही।महिलाओं की म्यूज़िकल चेयर में नेहा अग्रवाल प्रथम पूजा अग्रवाल द्वितीय और श्वेता अग्रवाल तृतीय रही।बालिकाओ की सुई-धागा दौड़ (11–15 वर्ष) में अदिति अग्रवाल ने प्रथम अदिति अग्रवाल(द्वितीय)और आस्था गोयल(तृतीय)स्थान पाया। वहीं 100 मीटर दौड़ में अक्षत रूहीया प्रथम अर्नव अग्रवाल द्वितीय और विशेष अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताएँ भी रही जिनमें विभिन्न आयु वर्गों के बच्चो ने अपनी बुद्धिमत्ता और कौशल का प्रदर्शन किया।निर्णायक मंडल ने निष्पक्षता के साथ विजेताओं का चयन किया और सभी को पुरस्कृत किया।पुरस्कार वितरण का कार्य विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी द्वारा किया गया।सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर जयंती संयोजक डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल अग्रसेन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल महामंत्री अभिषेक मित्तल अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल महामंत्री वैभव गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य अर्पित अग्रवाल विकास अग्रवाल तुषार गुप्ता संगठन मंत्री राहुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल आयुष अग्रवाल अंशल अग्रवाल आदि की विशेष उपस्थिति और भूमिका रही।जल-पान एवं भोजन की व्यवस्था ऑलमाइटी इन्फ्राएस्टेट प्रा.लि.द्वारा की गई।पुरस्कार प्रायोजक नरेश चन्द्र अग्रवाल (प्रॉपराइटर अतुल चैन)रहे।सांत्वना पुरस्कार संगीता अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल तथा अमिता अग्रवाल एवं नितिन अग्रवाल एडवोकेट द्वारा प्रदान किए गए।पुष्प सज्जा का कार्य सीपी अग्रवाल एवं विपुल मित्तल द्वारा सम्पन्न किया गया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।डॉ. वी.के.अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों और युवाओं में अनुशासन आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती है।विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने कहा कि खेलकूद समाज को जोड़ने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सबसे प्रभावी माध्यम है।समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती समारोह केवल परम्परा का नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है।अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि युवा मण्डल हमेशा समाज के बच्चों और युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहेगा।जयंती संयोजक डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन ने अग्रसेन अग्रवाल समाज की सहभागिता और एकता को और मजबूत किया है।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज के इस आयोजन ने बच्चो और युवाओं को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान किया।सभी प्रतिभागियों ने खेलकूद के साथ-साथ मेल-जोल और भाईचारे का संदेश भी दिया।

नवरात्र पर्व पर कोरांव बजार में पुलिस व डी सी पी सी वाॅलिंटियर ने चौराहे एवं भीड़भाड़ स्थानो पर नजर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के नगर पंचायत कोरांव अन्तर्गत दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट यमुनानगर प्रयागराज तथा प्रदेश सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार जाम से निजात पाने के लिए जिला अपराध निरोधक समिति के थाना समिति प्रभारी नरेन्द्रदेव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ डी सी पी सी वॉलिंटियर ड्यूटी पर उपस्थित रहे संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम अजय कुमार चन्द्र प्रकाश सिंह एस आई मोहम्मद शमीम खान जयदीप पाराशर अजय कुमार यादव आदि।

शहीद भगत सिंह की 118वी जयन्ती पर प्रयागराज जनपद के जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहीद भगत सिंह जी की 118 वी जयंती पर जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का उदघाटन हुआ।मीडिया से रूबरू होते हुए संचालक प्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि जेडी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा अन्दावा स्थित अपना ब्लड बैंक से अब तक 10000 मरीजों की मदद की जा चुकी है और लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर मेडिकल कॉलेज के पास जॉर्ज टाऊन क्षेत्र में न्यू अपना ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया.!!

मोती लाल नेहरू हॉस्पिटल के सह प्राचार्य प्रसिद्ध सर्जन डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज से न्यू अपना चैरिटेबल ब्लड सेंटर समाज को समर्पित है।रक्तकेंद्र 24 घंटे प्रतिदिन सेवा में उपलब्ध रहेगा।सरकारी नियमों के अनुसार प्रति यूनिट शुल्क क्रमशःपैक्ड रेड ब्लड सेल 1450 प्लाज्मा 400 प्लेटलेट्स 400 रूपये में दी जाएंगी।और थैलेसीमिया सिक सेल एनीमिया जैसी निरन्तर रक्त जरूरत पड़ने वाली जटिल बीमारियों के लिए निःशुल्क रक्त मुहैया कराया जाएगा।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक अपना ब्लड बैंक निखिल श्रीवास्तव और प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई..!!सर्वप्रथम प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुनील विश्वकर्मा और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सह प्राचार्य डॉ संतोष सिंह ने रक्तदान किया और फिर रक्तवीरों के हुजूम ने एक एक करके रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रण लिया..!! सभी रक्तवीरों को सर्टिफिकेट टीशर्ट मग देकर सम्मानित किया गया..उदघाटन के मौके पर शहर के नामचीन गणमान्य उपस्थित रहे।

*मिशन शक्ति 5.0:नारी सुरक्षा.नारी सम्मान अभियान में यमुनानगर से महिला शक्ति की गुंज।*

_राम सेवा ट्रस्ट के बैनर तले मिशन शक्ति-5.0अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत श्री राम सेवा ट्रस्ट बैनर तले रविवार को जेवनिया में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महिला सुरक्षा.छात्राए.समूह की महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।नारी सुरक्षा.नारी सम्मान नारी स्वालम्बन के लिए समर्पित है सरकार।

_मिशन शक्ति 5.0:नारी सुरक्षा. नारी सम्मान अभियान के मुख्य अतिथि डी.सी.पी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी योजना नही बल्कि नारी गरिमा और आत्मसम्मान का प्रतीक है।हर महिला को उसका अधिकार मिले और समाज में सुरक्षित माहौल उपलब्ध हो. यही इसका मुख्य उद्देश्य है। सशक्त महिलाएं ही सशक्त समाज का निर्माण करती है। उन्होंने यह भी कहा कि शासन-प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर गम्भीर है परन्तु महिलाओं को भी जागरूक होकर अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा।_

मिशन शक्ति 5.0 अभियान में आज दिनांक 28/09/2025 दिन शनिवार को यमुनानगर क्षेत्र के जेवनिया मेजा में मिशन शक्ति अभियान के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मेजा सुरेन्द्र यादव ने नारी सुरक्षा.नारी सम्मान और सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओ को जानकारी दी गई।इस अवसर पर एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय.कोतवाली मेजा इंस्पेक्टर दीन दयाल सिंह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित त्रिपाठी उपनिरीक्षक प्रिया वाजपेई समेत भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम ने महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090,महिला हेल्पलाइन नंबर 181,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112.साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव शिवसेना रुचि अभिषेक तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को उपहार भेंट किया।महिलाओं ने रुचि तिवारी के प्रति खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।

विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा चलाया जा रहा निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में सेंट जॉन एम्बुलेन्स ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर 24*7 घन्टे लगाकर मेले में श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की जा रही है।अबतक कुल 1010 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है जिसमे 65 श्रद्धालुओं का कटे जले छिले /खरोच आदि का ड्रेसिंग की गई।पांच श्रद्धालुओ को 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में पहुंचाया गया।

समय-समय पर मेला अधिकारी दिनेश कुमार सहायक वाणिज्यिक प्रबन्धक एवं डिवीजनल कमांडर प्रशासन प्रयागराज द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। 27.09. 2025 को उप-मुख्य लेखा सहायक यातायात एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक हिमांशु शुक्ला द्वारा निरीक्षण किया गया और कितने श्रद्धालुओं का उपचार किया गया ड्रेसिंग संबंधित जानकारी ली गई और ब्रिगेड के कार्य को सराहा तथा 28.09 2025 को डॉक्टर एस.एस.नायक अपर मुख्य स्वास्थ्य निर्देशक एवं डिवीजन कमांडर मेडिकल सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा निरीक्षण किया गया।

प्रथम पाली 22.09 2025 से 26.09.2025 तक तथा द्वितीय पाली दिनांक 27.09.2025 से 10.02.2025 तक रहेगा। जिसका संचालन जितेन्द्र कु.विश्वकर्मा,पवन कुमार अमित कुमार मौर्य और सुनील कुमार यादव मनबोध चौरसिया राम प्रवेश यादव प्रमोद पटेल हिमांशु कुमार रामप्रताप जितेन्द्र गिरी आदि का शिविर में विशेष सहयोग रहा है।मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोनो पालियों का संचालन किया जा रहा है।सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज ब्रिगेड 01एवं ब्रिगेड 02 नंबर का नेतृत्व डॉक्टर सुरेंद्रनाथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उप-आयुक्त सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है।

डॉ.रमेश चन्द्र केसरवानी ने प्रतियोगिता समापन समारोह में छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओ को किया गया पुरस्कृत।हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में शिवम् सिंह वर्ग चार.आकांक्षा राठौर वर्ग तीन.प्रियार्थ केसरवानी वर्ग दो. और अमूल्या सिंह वर्ग एक. में प्रथम स्थान।शिवांश केसरवानी. राज तिवारी.आभाष सिंह और अंश मिश्रा ने द्वितीय स्थान तथा शिखा तिवारी.खुशबू.अंशिका सिंह और श्रेयांश विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबन्ध प्रतियोगिता में शिवांश केसरवानी.इशिता गुप्ता. अंशिका देवी और प्रिया पाल अपने वर्ग में विजेता रहे।आज हिन्दी पखवाड़ा के अन्तिम तिथि समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह में आयोजक डाॅ.रमेश चन्द्र केसरवानी ने बताया वाद- विवाद प्रतियोगिता के कई लाभ है जिनमें आलोचनात्मक सोच और अनुसंधान कौशल में सुधार आत्मविश्वास और सार्वजनिक बोलने की क्षमता का विकास प्रभावी संचार कौशल में वृद्धि और समसामयिक मामलों की बेहतर समझ शामिल है।

यह प्रतिभागियों को विभिन्न दृष्टिकोणों को समझने तर्को को संरचित करने और साक्ष्य- आधारित निर्णय लेने के लिए भी सिखाता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मूलचंद गुप्ता. नरेन्द्र गुप्ता.शिवसुमेरशुक्ला. रामानुज.डॉक्टर प्रेमचंद.अनूप केसरवानी.दिनेश तिवारी. मनोज केसरवानी.सविनय सिंह.आशीष सिंह.दीपक नीर. पूजा केसरवानी.श्रवण विश्वकर्मा.अनुभव.नीति. शिवांजलि.आस्था. विनोद. रोहन.कार्तिक सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सामुदायिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की एक शानदार मिसाल पेश करते हुए केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने ANHA चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से आज प्रातः10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अपने मीटिंग हॉल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।यह आयोजन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत किया गया।जिसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही सशक्त परिवारो और सुदृढ़ समाज की नींव है।इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य दोहरा था—स्वैच्छिक सुरक्षित और समय पर रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और उन निःस्वार्थ रक्तदाताओं का सम्मान करना जो बिना किसी अपेक्षा के केवल मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान करते है।चिकित्सा निदेशक डॉ. एस.के.हांडू ने कहा हर एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है। इसके घटक—रेड सेल्स प्लाज्मा प्लेटलेट्स औरक्रायोप्रीसिपिटेट अलग-अलग रोगियों के इलाज में काम आते है जिससे यह एक बहु-आयामी सेवा बन जाती है।

शिविर का उद्घाटन केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के.हांडू द्वारा किया गया।उन्होंने न केवल प्रेरक उद्बोधन दिया बल्कि स्वयं रक्तदान कर यह सिद्ध किया कि सेवा की शुरुआत अपने घर से होती है।

अपने मुख्य भाषण में डॉ. एस. के.हांडू ने कहा:रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो सीमाओं से परे होता है। एक छोटा सा योगदान कई लोगों के जीवन में आशा की लहर पैदा कर सकता है।यह देने की भावना एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव को और मजबूत बनाती है।

शिविर के दौरान कुल 21 स्वैच्छिक रक्तदान दर्ज किए गए।इनमें ACHD डॉ.मंजुलता हांडू, ACHD डॉ.मृत्युंजय और ACHD डॉ.गौतम सेन सहित अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियो कर्मचारियो रेलवे स्टाफ और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सभी रक्तदाताओं को स्वल्पाहार स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता ACHD डॉ.कल्पना मिश्रा और ACHD डॉ.उषा एस.पी.यादव (नोडल अधिकारी)ने की जिनके नेतृत्व में यह आयोजन बेहद सुनियोजित और सफल रहा।

डॉ. उषा एस.पी.यादव ने कहा:

इस आयोजन में समुदाय की गहरी संवेदनशीलता और सहानुभूति झलकती है।रोगी परिजन और स्टाफ—सभी ने जिस प्रकार से भाग लिया वह वास्तव में प्रेरणादायक है।

शिविर में आकस्मिक रूप से आए रोगियों और उनके परिजनों की भी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह संदेश और भी व्यापक रूप से प्रसारित हुआ कि स्वास्थ्य सेवा एक सामूहिक प्रयास है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. एस. के.हांडू ने विशेष रूप से धन्यवाद दिया—डॉ. उषा एस.पी.यादव(नोडल अधिकारी)डेविड नविन तिवारी (मुख्य प्रयोगशाला अधीक्षक) शिव सागर(सीएलएस)जितेन्द्र वर्मा (सीएनएस)तथा प्रयोगशाला टीम के समर्पित सदस्यो—उमेश भारती पवन और अशुतोष को।उन्होंने कहा इन सभी की प्रतिबद्धता समन्वय और पेशेवर कार्यशैली इस शिविर को सफल बनाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण रही।यह आयोजन केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे की जन स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता सामाजिक उत्तरदायित्व और इस दृढ़ विश्वास का प्रमाण है कि—स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है और सशक्त परिवार ही एक मजबूत समाज का निर्माण करते है।

स्वच्छता अभियान के तहत 2025 का शुभारम्भ.स्वच्छता और स्वास्थ्य का संकल्प।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छता ही सेवा(SHS) अभियान 2025 का प्रारम्भ प्रयागराज इकाई में 19 सितम्बर को हुआ जो देशभर में स्वच्छता-सम्बन्धी जागरूकता को बढ़ावा देने के निरंतर राष्ट्रीय प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह अभियान डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL)के प्रयागराज इकाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लिए गए स्वच्छता संकल्प के साथ शुरू हुआ जिसने रेलवे स्टेशनो कॉलोनियो ओ सी सी प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली गतिविधियों की राह तैयार की।SHS अभियान जो रेल बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा संचालित पहल है केवल स्वच्छता पर ही नही बल्कि सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता के महत्त्व पर भी जोर देता है।इस पहल के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान इनडोर खेल और वृक्षारोपण अभियानों सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरणीय संरक्षण की भावना को बढ़ाना है।स्वच्छता ही सेवा केवल एक अभियान नही है यह एक आन्दोलन है जो हमें एक साझा लक्ष्य—एक स्वच्छ स्वस्थ भारत—की ओर जोड़ता है ए बी सरन सीजीएम प्रयागराज ने कहा।इस अभियान के माध्यम से हम अपने परिवेश के प्रति गर्व की भावना उत्पन्न करने और सभी को सक्रिय रूप से स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने की कामना रखते है।सितम्बर 2025 को वरिष्ठ डिविजनल मेडिकल ऑफिसर(DMO) प्रयागराज के सहयोग से DFCCILस्टाफ के स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।यह पहल स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच के सम्बन्ध पर प्रकाश डालती है और यह संदेश मजबूत करती है कि अच्छी सेहत के लिए स्वच्छता अनिवार्य है।SHS अभियान में DFC रेलवे स्टेशनों और कॉलोनियों की स्वच्छता व रखरखाव पर केन्द्रित कार्यशालाएं भी शामिल थी जिन्होंने DFC समुदाय और स्थानीय निवासियो दोनों के बीच अच्छी सहभागिता आकर्षित की।ए कार्यशालाएँ सार्वजनिक स्थानो के रख रखाव के महत्त्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने और प्रभावी कचरा प्रबन्धन के व्यावहारिक सुझाव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई थी। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ताकि नागरिकों में जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया जा सके। इनडोर वर्कशॉप्स के अलावा स्थानीय समुदाय को शामिल करने के लिए व्यापक जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की गई।इन कार्यक्रमों में सड़क नाटकों का आयोजन और वॉकाथॉन शामिल था जिसका उद्देश्य कचरा फेकने के पर्यावरणीय प्रभाव और उचित स्वच्छता प्रथाओं के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।स्थानीय निवासी इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिए जिससे समुदाय की एकजुटता और इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता झलकी।श्रमदान में भाग लेने वाले लोगों ने रेलवे परिसरों और आसपास के इलाकों की सफाई में अपना समय और प्रयास दिए जो सामूहिक जिम्मेदारी के अभियान के सिद्धांत को दर्शाता है।DFCCIL के अधिकारी परिवार और स्वयंसेवक कचरा उठाते पेड़ लगाते और दूसरों के लिए मिसाल कायम करते देखे गए। SHS अभियान यह याद दिलाता है कि अपने आसपास की सफाई बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है।यह समुदाय के सदस्यों में स्वामित्व की भावना को बढ़ावा देता है और सरकार के सतत विकास व सार्वजनिक स्वास्थ्य के व्यापक लक्ष्यों के साथ भी मेल खाता है।जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ रहा है अधिकारी इसके दीर्घकालिक प्रभाव को लेकर आशावादी है।DFCCIL टीम स्थानीय प्राधिकरणों और निवासियों के साथ मिलकर अभियान की समय-सीमा से परे भी अपने प्रयास जारी रखने की उम्मीद रखती है ताकि स्वच्छता ही सेवा"की भावना जीवन का हिस्सा बन सके।