/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित Prayagraj
बच्चो में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के चौथे दिन दिनांक 20 सितम्बर 2025 को बच्चों में टीकाकरण तथा खानपान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ ने की।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.अनुराग यादव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा बच्चों में टीकाकरण का महत्त्व तथा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ ने बच्चों के टीकाकरण तथा खानपान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस. पी. ए.)ने सभा को संबोधित किया और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में 72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.एस.एस. नायक,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Program on vaccination and nutrition for children organized

On September 20, 2025, the fourth day of the Swasth Nari Swasth Parivar Abhiyan, a program on vaccination and nutrition for children was organized at the Central Hospital, North Central Railway, Prayagraj. The program was chaired by Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu and Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath. Additional Chief Health Director Dr. Anurag Yadav provided detailed information on the importance of vaccination and related information in children through a PowerPoint presentation. Chief Medical Superintendent Dr. Surendra Nath explained the importance of vaccination and nutrition for children. Additional Chief Health Director Dr. Usha Yadav (Nodal Officer, SNSPA) addressed the gathering and created awareness about vaccination. 72 children were vaccinated during the program. Medical Director Dr. Sanjeev Kumar Handu, while addressing the gathering, praised the importance of the program and raised awareness about child health care. Additional Chief Health Director Dr. Kalpana Mishra, Additional Chief Health Director Dr. S.S. Nayak, Chief Nursing Superintendent Modesta Topno, Chief Nursing Superintendent Jitendra Kumar Verma, Amit Singh and other officers and employees were present.

सर्वोच्च शिक्षक पुरस्कार से नवाजे गए शिक्षक हंसराज पाल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में सर्वोच्च शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक एवं शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के कर कमलों द्वारा मेजा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संविलियन विद्यालय मेजा प्रथम के शिक्षक हंसराज पाल को सर्वोच्च शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया।शिक्षक हंसराज पाल पुत्र अवधेश लाल पाल ग्राम-कुकरहटा कोरांव के मूल निवासी हैं जिनकी वर्तमान तैनाती मेजा ब्लॉक में है। हंसराज पाल एक कुशल शिक्षक ही नही अपितु एक कवि और वरिष्ठ समाज समाज सेवी के रूप में अपनी पहचान रखते है जो समाज के उभरते हुए सितारे है।वरिष्ठ समाजवादी नेता लाल जी निराला धनगर ने हंसराज पाल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि"शिक्षक ज्ञान और मार्गदर्शन का प्रतीक होता है।छात्रनेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजेश पाल उर्फ छोटू दादा ने बधाई देते हुए कहा कि"गुरु अनंत तक जानिए गुरु की ओर न छोर।गुरु प्रकाश का पुंज है निशा बाद का भोर उन्होंने बताया कि शिक्षक हंसराज पाल ने विद्यार्थी जीवन से ही बौद्धिक प्रतिभा के धनी थे यह इनकी असाधारण क्षमताओं और ज्ञान के प्रति स्वाभाविक आकर्षण का प्रमाण है जिसने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर किया।अधिवक्ता असद अहमद ने बधाई देते हुए कहा कि अज्ञान के अन्धेरे मे ज्ञान के दीपक जलाते है शिक्षक।राहो को रोशन कर मंजिल तक पहुंचाते हैं शिक्षक।साथ ही अन्य वरिष्ठ जनों में वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डे वर्तमान जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल शिक्षक संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला डेस्क मिशन शक्ति केन्द्र का वर्चुअल रुप से किया उद्घाटन।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज दिन शनिवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क को मिशन शक्ति केन्द्र के रूप में स्थापित किए जाने पर वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया गया।थाना माण्डा में उक्त वर्चुअल उद्घाटन को एवं मुख्यमन्त्री के सम्बोधन को सजीव प्रसारण के रूप में थाना माण्डा में टीवी पर देखा गया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण व ग्राम प्रधान.क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भारी संख्या में महिलाएं सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग और पुलिस बल मौजूद रहे।

ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते के तहत 1नाबालिग बच्चे को चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के माध्यम से रेलवे परिसरों एवं ट्रेनों में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाती है।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते एक ऑपरेशन से कहीं अधिक उन हजारों बच्चों के लिए एक जीवन रेखा है जो खुद को संकट में पाते है और जिनको सहायता की अवश्यकता है।

आपरेशन नन्हे फरिश्ते एक महत्वपूर्ण अभियान है जो भारतीय रेलवे क्षेत्रों में देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों को बचाने के लिये पूर्णरूप से समर्पित है।इस अभियान से बाल श्रम एवं तस्करी पर अंकुश लागया गया है।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक ट्रैक चाइल्ड पोर्टल बनाया है एवं बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क स्थापित की है। बच्चों को बचाने के बाद जिला बाल कल्याण समिति को सौंपा जाता है जो उन्हें उनके माता-पिता को सौपती है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज जंक्शन से मिली सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक के.पी. मिश्रा ने गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार टर्मिनल– जयनगर को प्रयागराज जंक्शन पर अटेंड किया गया।इस दौरान सामान्य कोच से एक नाबालिग लड़के को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर लाया गया।पूछने पर उसने अपना नाम रितेश सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन बिहार बताया।साथ ही उसने अपने पिता का मोबाइल नम्बर दिया और बताया कि वह 15.09. 2025 को घर से स्कूल पढ़ने गया था लेकिन स्कूल से ही घूमने के लिए दिल्ली चला गया और अब दिल्ली से पटना जा रहा था।उपरोक्त जानकारी मिलने के बाद उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा प्रयागराज जंक्शन चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया गया।बच्चे को सुरक्षित अपने परिजनों से मिलाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर को सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियों एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति अथवा बाल संरक्षण से सम्बंधित सूचना मिलने पर तुरंत हेल्पलाइन 139 पर सम्पर्क करे।

एडिएम व उपजिलाधिकारी ने सुनी जन शिकायत

जन शिकायत पर लापरवाही क्षम्य नही-सजीव कुमार शाक्य

जन समस्याओं की शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर निस्तारण कराकर रिपोर्ट दे-संदीप तिवारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के तहसील कोरांव सभागार में तहसील समाधान दिवस एडिएम (नमामि गंगे)संजीव कुमार शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।नमामि गंगे एडिएम सजीव कुमार शाक्य व एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने बारी बारी से फरियादियों की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।उन्होंने कहा कि जन सुनवाई की समस्या पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।एडिएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्र पर कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए।वही पुलिस सम्बंधित शिकायत को लेकर इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का कार्य पुलिस व राजस्व विभाग करे।इस दौरान कोरांव उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी शिकायती प्रार्थना पत्र पर अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी नही तो समय सीमा जो शासन द्वारा निर्धारित है उसके अन्दर निस्तारण कराकर आख्या दे।वही तहसीलदार कोरांव विनय बरनवाल ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराकर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विकास खण्ड सम्बंधित जन शिकायत को लेकर निस्तारण के लिए सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)व ग्राम विकास अधिकारी को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर नायब तहसीलदार डैय्या राम मूरत.खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 रिजवान खान.खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा नीलम शाक्यवार.एसडीओ विधुत.शिक्षा विभाग.स्वास्थ्य विभाग.पी डब्लू डी विभाग.वन विभाग.एसाई माण्डा.एसाई खीरी.महिला दरोगा शिवानी पटेल एवं थाना कोरांव के कई उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।और सभी विभागो के अधिकारीण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

महापौर व सांसद ने 10एम आर किट दिव्यांग बच्चो को किया वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य निधि योजनान्तर्गत दिव्यांगजनो के हितार्थ स्वैच्छिक संस्था कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रर्दशनी एवं कार्यशाला के तीसरे व अन्तिम दिन दिनांक 19.09.2025 को प्रवीण कुमार पटेल सांसद फूलपुर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी महापौर नगर निगम प्रयागराज द्वारा विभागीय विद्यालयों/संस्थाओं/स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिव्यांग कौशल प्रर्दशनी में दिव्यांगजन/बच्चों द्वारा किये गये आविष्कार उत्पाद एवं उनके द्वारा निर्मित पोस्टर चित्रकला विशिष्ट सामग्रियों के लगे स्टाल एवं प्रस्तुत व्याख्यान सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का अवलोकन किया गया साथ ही 10 एम0आर0 किट दिव्यांग बच्चों को वितरित किया गया। प्रदर्शनी में प्रथम विजेता के रूप में 01.आंगनवाड़ी केन्द्र महिला कल्याण विभाग को गोद भराई, 02.आर्ट गैलरी में जगदगुरू रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट 03. सांस्कृतिक कार्यक्रम में’’उ0प्र0 मूक-बधिर विद्यालय प्रयागराज को चुना गया।इसके अतिरिक्त दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी में लगे सभी कार्मिकों को अच्छे सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।अन्त में अश्वनी कुमार पटेल प्रबन्धक कामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग नरेन्द्र कश्यप मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रवीण कुमार पटेल सांसद फूलपुर गणेश केसरवानी महापौर नगर निगम प्रयागराज गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ प्रयागराज अन्य जन प्रतिनिधियो सम्मानित आगंतुकोे एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उपस्थित सम्मानित अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज का आभार व्यक्त करते हुए त्रिदिवसीय’’दिव्यांग कौशल प्रर्दशनी’’की समाप्ति की घोषणा की गयी।

पुलिस द्वारा ड्रोन उड़ने की अफवाहों के सम्बन्ध में जोन के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरुक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगानगर जोन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि में ड्रोन उड़ने सम्बन्धी खबर पिछले कई दिनों से लगातार चल रही है।जिसके सम्बन्ध में गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान/रात्रि चेकिंग चलाकर लोगों को जागरुक करते हुये उन्हें बताया गया कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखाई दे तो यू0पी0-112 अपने नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना/कॉल करके सूचना दें तथा समझाया गया कि अगर कोई व्यक्ति रात्रि में रोड पर अथवा गांव में आता-जाता हुआ दिखाई दे तो हो सकता है वो व्यक्ति अपने किसी कार्य से जा रहा हो। किसी को भी केवल चोर/ड्रोन संचालक होने के शक में रोककर अभद्रता एवं मारपीट ना की जाये जोन की पुलिस द्वारा आमजनमानस को बताया गया कि यदि रात्रि में आपको कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग होने सम्बन्धी कार्य ना करे।कमिश्नरेट प्रयागराज गंगानगर जोन की पुलिस पूर्ण रूप से इस ओर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा रात्रि के समय लगातार पैट्रोलिंग की जी रही है एवं जोन के विभिन्न थानों द्वारा लगातार ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गोष्ठी आदि कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।गंगानगर जोन के विभिन्न थानों द्वारा रात्रि चेकिंग/अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरुक किया गया कि शक/संदिग्धता के आधार पर किसी भी व्यक्ति से अभद्रता/मारपीट ना की जाये।किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग ना करे।

नवांगतुक मण्डलायुक्त ने अपना पदभार सम्भाला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नवनियुक्त मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल 2008 बैच की आईएएस है।नवनियुक्त मण्डलायुक्त इसके पूर्व बरेली मण्डल के मण्डलायुक्त पद पर तथा जनपद-बलिया बस्ती उन्नाव एवं महाराजगंज में जिलाधिकारी के पद पर कार्य करने के साथ-साथ अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य के दायित्व का निर्वहन कर चुकी है।सर्किट हाउस पहुंचने पर मण्डलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत कानपुर रेलवे अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत कानपुर उपमंडलीय रेलवे अस्पताल में आज“स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” की श्रृंखला में दो महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गई जिनका उद्देश्य महिला स्वास्थ्य एवं सामान्य चिकित्सा जागरूकता को बढ़ावा देना था।रजोनिवृत्ति स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऑस्टियोपोरोसिस निवारण सेमिनार अस्पताल परिसर में रजोनिवृत्ति के बाद के स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम”विषय पर सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकिता राजपूत ने विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को उपयोगी सलाह प्रदान की।कार्यक्रम में डॉ.रेखा(ACMS-प्रशासन)डॉ.वैशाली शुक्ला डॉ.शिवांगी सिंह सहित अन्य स्टाफ एवं मरीज उपस्थित रहे।आरपीएफ कर्मियों हेतु सामान्य स्वास्थ जागरूकता सेमिनार रेलवे सुरक्षा बल(RPF)बैरक में डॉ. आनन्द कुमार सिंह द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता एवं फिटनेस में आहार के महत्व पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।इसमें लगभग 35 आरपीएफ कर्मियों ने भाग लिया।इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षिका मिनाक्षी राठौर ने CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) की विधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया।

ये आयोजन भारतीय रेलवे के अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित करते है जो राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”के अनुरूप है।

थाना लालापुर में फीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के थाना लालापुर में आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा इंतज़ाम और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।इसी क्रम में शुक्रवार को थाना लालापुर परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियो समाजसेवियों ने सामूहिक रूप से चर्चा की। बैठक का संचालन थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और हर स्थिति पर पैनी निगरानी रखी जाएगी।थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।कहा कि पूजा पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत न हो।इसके अलावा पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने और अस्थायी बैरिकेडिंग की रूपरेखा भी तय की गई। समीक्षा बैठक में थाना प्रभारी अजय मिश्रा सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सब इंस्पेक्टर सौम्या सब इंस्पेक्टर चेत नारायण सुरक्षा तैयारियों का खाका प्रस्तुत किया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कई ग्राम प्रधान और ग्रामीण समेत कई गणमान्य लोग तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।बैठक के अंत में सभी उपस्थित जनों ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखना सबसे अहम है।किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर दुर्गा पूजा और दशहरा का उत्सव मना सके।इस अवसर समिति के सदस्य व सम्भ्रान्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।