/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz डीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर में सहकारी समिति चकवा का औचक निरीक्षण Balrampur
डीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर में सहकारी समिति चकवा का औचक निरीक्षण

बलरामपुर। 1 अगस्त शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में खरीफ फसल सीज़न में कृषकों को सुलभ , पर्याप्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड बलरामपुर में सहकारी समिति चकवा का निरीक्षण किया गया।

पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता के बावजूद मौके पर वितरण न होने होने पर डीएम ने सहकारी समिति प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई एवं तत्काल वितरण प्रारंभ करवाया।उन्होंने निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण हेतु निर्धारित समय में निरंतर उर्वरक का वितरण किया जाए , इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्होंने स्टॉक पंजिका , वितरण पंजिका अवलोकन किया एवं स्टॉक का मिलान किया।

उन्होंने सहकारी समिति पर उर्वरक लेने आए कृषकों से वार्ता की, उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण हेतु सहकारी समिति पर समय निर्धारित हैं , सभी कृषक बंधु निर्धारित समय पर ही समिति पर आए , सभी को उर्वरक प्रदान किया जाएगा।

इसके कुछ दिन पूर्व ही पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू प्रशासन पर किसानों के हित में ढिलाही बढ़ते जाने का आरोप प्रशासन पर लगाया था इसी क्रम में किसान नेता आनंद सिंह अनु ने भी मांग की थी कि सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए।

तुलसीपुर के यशराज गोयल ने नीट यूजी 2025 में प्राप्त की शानदार सफलता, सनातन जागृति मंच ने किया सम्मानित।

बलरामपुर (तुलसीपुर,): नगर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन जागृति मंच द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यशराज गोयल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने यशराज को माल्यार्पण,अंग वस्त्र प्रदान कर नगर का गौरव बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मानित किया। श्याम बिहारी अग्रहरि तथा विजय कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया,दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि यशराज की मेहनत, आत्मनिर्भरता और अनुशासन की सराहना करते हुए अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही।*

गौरतलब है कि यशराज गोयल, नगर के आटो पार्ट्स व्यवसायी एवं शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय विवेक कुमार गोयल के पुत्र हैं। यशराज ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 699वीं तथा श्रेणी (कैटेगरी) में 446वीं रैंक प्राप्त कर तुलसीपुर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने यह सफलता किसी महंगे कोचिंग संस्थान की मदद के बिना, स्वअध्ययन के माध्यम से अर्जित की है।

इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें कशौधन समाज अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे, प्रदीप गुप्ता, उदय प्रकाश, जय सिंह मीडिया प्रभारी तथा केसरी नंदन चौरसिया शामिल थे।

नगरपालिका में बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर।नगरपालिका सभागार में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति की बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। महिला कल्याण विभाग उ०प्र०द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया महिला कल्याण विभाग से कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रदीप जायसवाल व सुनील पासवान द्वारा सभी योजनाओं के बारे में बताया गया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कहा कि सभासदगणों एंव सम्बन्धित विभागीय लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिस पर विभाग की योजनाओं के संदर्भ में सभी को अवगत कराया जाए एवं समस्याएं उपरोक्त ग्रुप में डाला जाए जिसको अधिकारी कर्मचारीगण निस्तारण कराये एंव सूचनाएं प्रेषित करे,जैसे बच्चों की सुरक्षा संरक्षण शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए बालश्रम,बाल यौवन शोषण,पलायन,ट्रैफिकिंग अथवा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता जैसे व्यवहार ना हो,यह सुनिश्चित किया जाएगा उक्त प्रकार के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी वार्ड में नवीन आगंतुक बच्चों का वार्ड से बाहर गए बच्चों एवं पारित अपराध में आरोपित बच्चों के संबंध में सूचना एकत्र करना तथा सूचना जिला बाल संरक्षण समिति एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई को उपलब्ध कराना।

वार्ड में आर्थिक अभाव में बच्चों का! लालन-पालन न कर पाने वाले परिवारों को चिन्हित कर रोजगार परक योजनाओं से अभिभावकों को लाभान्वित कराकर परिवार को बच्चों के उचित लालन पालन हेतु सशक्त बनाना,बच्चों को शिक्षित न कर पाने वाले परिवारों को चिन्हित कर स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराये जाने पर चर्चा,वार्ड में अनिवार्य शिक्षा के दृष्टिगत सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करना,प्रत्येक बच्चों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं के पूर्ति सुनिश्चित करते हुए निरंतर अनु श्रवण करना।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत गुणवत्ता परक पोषाहार वितरण के कार्यक्रमों में निगरानी करना,वार्ड में परित्यक्त नवजात शिशुओं के लावारिस मिलने पर तत्काल पुलिस व बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई वह डायल 112 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर इत्यादि को सूचित कर बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत जोखिम में आने वाले ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविद-19 से भिन्न अन्य कारणों से 1 मार्च 2020 के बाद अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है इन बच्चों के भरण पोषण,शिक्षा,चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के अंतर्गत जनपद में वंचित पात्र बालिकाओं के चिन्ह्यांकन के संबंध में,बाल विवाह के संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई। उक्त अवसर पर सभासद विनोद गिरी मोहम्मद कुमार रिंकू,रीना,राजेश कुमार कश्यप,इरफान खान आशुतोष कुमार जावेद अजय कुमार पांडे मनीष कुमार श्रीवास्तव अतीक अहमद आज उपस्थित रहे।

थारू जनजाति ग्रामों में कल्याणकारी योजनाओं के कैंप आयोजित

बलरामपुर। 30 जुलाई सभी थारू जनजाति ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को पात्रता के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने , सभी लाभार्थी की सूची बना उनका पंजीकरण कर लाभान्वित किए जाने के डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर विकास खंड गैंसडी एवं पचपेड़वा में थारू जनजाति गाँव में सभी प्रकार की पेंशन एवं विभिन्न योजनाओं में सहायता हेतु लाभार्थियो के चिन्हांकन / पंजीकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया।

इस दौरान दिव्यांग पेंशन निराश्रित पेंशन विधवा पेंशन स्कूली स्कालरशिप बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप योजना श्रम कार्ड राशन कार्ड आधार नामांकन/शुद्धिकरण

सीएम YUVA ⁠दिव्यांगों हेतु सहायक उपकरण जैसे बैशाकी व्हीलचेयर इत्यादि मुफ्त में मनरेगा जॉब कार्ड

किसी भी प्रकार के ट्रेनिंग की आवश्यकता (Rseti से या अन्य)

खेल मैदान/आंगनवाड़ी/मनरेगा पार्क/कुआं जीर्णोधार/सामुदायक भवन ⁠जननी सुरक्षा योजना/मातृत्व वंदना योजना/कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान/दिव्यांग शादी अनुदान ।

⁠किसी भी प्रकार की बागवानी (आम, केला या अन्य) हेतु अनुदान योजना

प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना

⁠कोई पशु उद्योग लगाना चाहता हो (२०/१०/२ पशु) सभी को नंदिनी योजना अंतर्गत 90% तक अनुदान है

कुक्कड़ योजना SC वर्ग हेतु (मुफ्त ५० चूजे एवम फीड भी)

अंबेडकर विशेष योगकार योजना (एससी एवम जनरल हेतु) में लोन

एनआरएल: समूह से जुड़ना एवम रोजगार

⁠शौचालय निर्माण निशुल्क

⁠निशुल्क बोरिंग एवम पाइप एवम इंजन पर अनुदान

⁠कृषि उपकरण (सोलर पम्प इत्यादि)

⁠ड्रिप इरीगेशन लगवाना (90% अनुदान)

बीज की आवश्यकता (मिनि किट निशुल्क)

पशु टीकाकरण (निशुल्क)मत्सय विभाग संचालित योजनाएँ

आंगनवाड़ी में पंजीकरण: SAM MAM बच्चो का चिन्हांकन एवं उनका सतत विकास ।

श्री हनुमान गौशाला मंदिर भगवतीगंज में 53 वाँ वार्षिकोत्सव का विशाल भंडारा किया गया

बलरामपुर । श्री हनुमान गौशाला मंदिर का 53 वाँ वार्षिकोत्सव के विशाल भंडारे में सदर विधायक पलटू राम,राकेश यादव विधायक गैसडी,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू पूर्व विधायक,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी,आदि लोगों को गौशाला कमेटी के सदस्यो ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया

जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज नगर में श्री हनुमान गौशाला मंदिर का 53 वाँ वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम करके विशाल भंडारा किया गया जिसमें कार्यक्रम के सहयोगी महेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवतीगंज नगर के सहयोग से आयोजित होता है जिसमें रामचरितमानस,अखंड रामायण पाठ,व रामाधुन एवं राज्यभिषेक का कार्यक्रम किया गया व समापन के दिन हवन विसर्जन एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम किया गया जिसमें गौशाला मंदिर के सभी सदस्य के लोगों ने सदर विधायक पलटू राम,राकेश यादव विधायक गैसडी,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू पूर्व विधायक,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अजय सिह पिकू,परम जीत सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी,समर जावेद आदि लोगों को गौशाला कमेटी के सदस्य लोगों ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया जिसमें महेश अग्रवाल,वेद प्रकाश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,विजय अग्रवाल,प्रीतम सिंधी,सुभाष अग्रवाल,देवी कांन्त अग्रवाल,आनंद शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,संजय शर्मा,बृजेंद्र तिवारी,डी पी सिंह, समर जावेद,संजय मिश्रा,गौरव मिश्रा,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव,सौरभ रतन पांडेय,अंकुश केसरवानी,राजेंद्र माहेश्वरी,संजय मोदी,आर के गुप्ता,मुकेश सिंह,राजेंद्र चौधरी राजू,रवि गुप्ता,अंकित अग्रवाल,विक्की महेश्वरी,प्रतीक मिश्रा,मृदुल अग्रवाल,दीपक कुमार व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा मे गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी,कंचन गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,अर्चना सिंह आदि कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना का करें लाभ प्राप्त

 बलरामपुर।29 जुलाई, 2025 जिला ग्राम उद्योग अधिकारी बलरामपुर रोशन लाल पुष्कर ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना संचालित की जाती है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार, नवयुवको/नवयुवतियों को उद्योग स्थापना हेतु रोजगार को बढावा देने के उद्देश्य से उद्यम क्षेत्र में रू0-50.00 लाख का ऋण तथा सेवा क्षेत्र में रू0-20.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। 

वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद-बलरामपुर को अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 04 इकाई मार्जिन मनीं धनराशि 14.88 लाख तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 02 इकाई मार्जिन मनी धनराशि 7.44 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के लिए लाभार्थियों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। लाभार्थियों को परियोजना लागत का 05 प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा।

 योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदक द्वारा विभाग की वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाकर pmegp e-portal पर क्लिक कर KVIB एजेन्सी का चयन करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदनोंपरान्त आवेदक अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रपत्रों (आवेदक का नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर नकल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के साथ किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में जमा कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए मो०नं० 9580503170/9839920756 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

सदर विधायक ने भाजपा नगर,देहात व चाउरखाता मंडलों के पदाधिकारियों का किया स्वागत

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शभाजपा नगर,देहात,व चाउरखाता मंडलों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन सदर विधायक पल्टूराम ने अपने आवासीय कार्यालय पर किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अंगवस्त्र भेंट कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। सदर विधायक पल्टूराम ने अपने सम्बोधन में पदाधिकारियों का आवाहन करते हुए कहा कि आज विपक्ष राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ खड़ा दिख रहा है,इसलिए मजबूती के साथ बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने का आवाहन किया एवं हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि मतदाता बनाने और काटवाने का कार्य आरंभ हो रहा है संगठन के सभी लोगों को लगकर कार्य में गति दिया जाय। उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,महामंत्री वरुण सिंह मोनू,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,संजय शर्मा,जिला मंत्री सुनीता मिश्रा,निवर्तमान जिला नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,नगर अध्यक्ष आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव,देहात अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक,चाउरखाता अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी एवं मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के कोर कमेटी की एक बैठक में आहूत की गई

बलरामपुर। 27जुलाई ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के द्वारा वैश्य समाज के अमर्यादित टिप्पणी पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के द्वारा 31 जुलाई को स्थान गांधी प्रतिमा, हजरतगंज लखनऊ,में सैकड़ो पदाधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन सौपा जाएगा।

जनपद गोंडा में राजकीय इंटर कॉलेज छेदी पुरवा के ठीक सामने दुष्यंत कमलापुरी "ज्ञान" प्रांन्तीय अध्यक्ष के आवास पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578/97-98 के कोर कमेटी की एक बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता ने किया जिसमे निम्नलिखित विषयों पर चर्चा बिना प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री की अनुमति के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों पर अनावश्यक बयानबाजी बंद हो।

ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वैश्य समाज की पर दिए गए अमर्यादित टिप्पणी पर लखनऊ नगर के नेतृत्व में प्रांतीय इकाई और राष्ट्रीय इकाई के द्वारा 31 जुलाई 2025 को स्थान गांधी प्रतिमा,हजरतगंज लखनऊ,में सैकड़ो पदाधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन सोपा जाएगा जिसमें कटरा शिवदयालगंज में 23 मार्च को हुए कार्यक्रम के आय-व्यय का ब्यौरा मीटिंग में प्रस्तुत किया गया जिसका सभी उपस्थित लोगों की सहमति प्राप्त हुई।

बैठक में डॉक्टर मुकेश गुप्ता गोंडा,को प्रांतीय प्रवक्ता 'युवा प्रकोष्ठ' एवं अमित कुमार गुप्ता मसकनवा को प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 1578 का दायित्व सौपा गया व रजनीश कमलापुरी कटरा शिवदयालगंज को राष्ट्रीय इकाई में समायोजित करने पर विचार किया गया आजीवन सदस्यता 15 अगस्त 2025 तक जारी रखने पर निर्णय लिया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता,व प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री-- दुष्यंत कमलापुरी ज्ञान के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई संपन्न हुई।

बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ज्ञान,चंद्रभान गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवदास गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री पूरन चंद गुप्ता, संसदीय महामंत्री नीरज गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, संगठन मंत्री रजनीश कमलापुरी, ध्रुव कमलापुरी,मंगली गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी,मुकेश गुप्ता अमित गुप्ता,अविनाश, अभिषेक,वैभव,ध्रुव कुमार, आदित्य कुमार,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आर0ओ0/ ए0आर0ओ0 की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम व एसपी ने किया भ्रमण

बलरामपुर। 27 जूलाई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन सम्पन्न/संचालित कराये जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार द्वारा जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों एमएलके पीजी कॉलेज, एम0पी0पी0 इंटर कालेज आदि समस्त परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया गया।

परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरों, सुरक्षा उपकरण आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर डियूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एग्जाम के दौरान परीक्षा कक्ष और कैम्पस में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न होने के कड़े इंतजाम किए गए । सभी परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की व्यवस्था रहीं।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल भवन पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बलरामपुर।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल भवन पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपाइयों ने सेना के शौर्य व पराक्रम की सराहना करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भाजपा कार्यकतार्ओं ने देश की सेवा में अपना योगदान देने वाले सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में तमाम भाजपाइयों ने वीर विनय चौराहे पर स्थित वीर विनय कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुख्य अतिथि श्री रस्तोगी ने कहा कि देश के आज सभी लोग सेना के जवानों के शौर्य पर निश्चिन्त होकर रह रहे हैं। सेना के शौर्य व पराक्रम को सभी लोगों को सराहना करनी चाहिए। आॅपरेशन सिंदूर में सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। भारत देश आज मिशाइलों का निर्माण कर रहा है। आॅपरेशन सिंदूर में भारत की मिशाइलों ने आतंकियों का खात्मा कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना को आज खुली छूट है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने शौर्य व पराक्रम का लोहा पूरे विश्व में मनवाया है। कारगिल युद्ध में भारत के 527 वीर जवान शहीद हुए थे। जबकि पाक के करीब 450 आतंकी व जवान शहीद हुए हैं। टायगर हिल जैसे दुर्गम क्षेत्र को भारतीय सेना ने अपने शौर्य से जीता। जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने देश की रक्षा के लिए विशेष कार्य किये हैं। उनके कार्यकाल में सेना मजबूत हुई है। टेक्नॉलाजी में भारत आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि सेना के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भारत देश हथियारों के लिए पहले दूसरे देशों पर निर्भर था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में हथियारों का कारखाना लगाया जा चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सेकेंडों में मार करने वाले मिशाइल बनाए जा रहे हैं। आज भारत अन्य देशों को हथियार निर्यात करने वाला देश बन गया है। इसके पूर्व हरिश्चन्द्र शुक्ल, गिरिवर प्रसाद शुक्ल, चन्द्रभान मिश्र व दीनानाथ पाण्डेय आदि सेवानिवृत्त जवानों अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुनीता मिश्रा व भाजपा जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू ने आए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा,जन्मेजय सिंह,सरदार परमजीत सिंह,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय सिंह पिंकू,ललिता तिवारी,अमरनाथ शुक्ल,अवधेश तिवारी तरुण,मयूर सूर्यवंशी,अब्दुल अजीज खां,शिव प्रसाद यादव, शैलेन्द्र सिंह,अवधेश पाण्डेय,सौरभ रतन पाण्डेय,आनंद स्वरूप श्रीवास्तव,जयंत सिंह धर्मू,मंजू तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।