तुलसीपुर के यशराज गोयल ने नीट यूजी 2025 में प्राप्त की शानदार सफलता, सनातन जागृति मंच ने किया सम्मानित।
![]()
बलरामपुर (तुलसीपुर,): नगर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन जागृति मंच द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यशराज गोयल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने यशराज को माल्यार्पण,अंग वस्त्र प्रदान कर नगर का गौरव बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मानित किया। श्याम बिहारी अग्रहरि तथा विजय कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया,दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि यशराज की मेहनत, आत्मनिर्भरता और अनुशासन की सराहना करते हुए अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही।*
गौरतलब है कि यशराज गोयल, नगर के आटो पार्ट्स व्यवसायी एवं शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय विवेक कुमार गोयल के पुत्र हैं। यशराज ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 699वीं तथा श्रेणी (कैटेगरी) में 446वीं रैंक प्राप्त कर तुलसीपुर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने यह सफलता किसी महंगे कोचिंग संस्थान की मदद के बिना, स्वअध्ययन के माध्यम से अर्जित की है।
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें कशौधन समाज अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे, प्रदीप गुप्ता, उदय प्रकाश, जय सिंह मीडिया प्रभारी तथा केसरी नंदन चौरसिया शामिल थे।
Aug 01 2025, 18:44