नगरपालिका में बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
![]()
बलरामपुर।नगरपालिका सभागार में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति की बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। महिला कल्याण विभाग उ०प्र०द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया महिला कल्याण विभाग से कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रदीप जायसवाल व सुनील पासवान द्वारा सभी योजनाओं के बारे में बताया गया।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कहा कि सभासदगणों एंव सम्बन्धित विभागीय लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिस पर विभाग की योजनाओं के संदर्भ में सभी को अवगत कराया जाए एवं समस्याएं उपरोक्त ग्रुप में डाला जाए जिसको अधिकारी कर्मचारीगण निस्तारण कराये एंव सूचनाएं प्रेषित करे,जैसे बच्चों की सुरक्षा संरक्षण शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए बालश्रम,बाल यौवन शोषण,पलायन,ट्रैफिकिंग अथवा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता जैसे व्यवहार ना हो,यह सुनिश्चित किया जाएगा उक्त प्रकार के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी वार्ड में नवीन आगंतुक बच्चों का वार्ड से बाहर गए बच्चों एवं पारित अपराध में आरोपित बच्चों के संबंध में सूचना एकत्र करना तथा सूचना जिला बाल संरक्षण समिति एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई को उपलब्ध कराना।
वार्ड में आर्थिक अभाव में बच्चों का! लालन-पालन न कर पाने वाले परिवारों को चिन्हित कर रोजगार परक योजनाओं से अभिभावकों को लाभान्वित कराकर परिवार को बच्चों के उचित लालन पालन हेतु सशक्त बनाना,बच्चों को शिक्षित न कर पाने वाले परिवारों को चिन्हित कर स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराये जाने पर चर्चा,वार्ड में अनिवार्य शिक्षा के दृष्टिगत सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करना,प्रत्येक बच्चों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं के पूर्ति सुनिश्चित करते हुए निरंतर अनु श्रवण करना।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत गुणवत्ता परक पोषाहार वितरण के कार्यक्रमों में निगरानी करना,वार्ड में परित्यक्त नवजात शिशुओं के लावारिस मिलने पर तत्काल पुलिस व बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई वह डायल 112 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर इत्यादि को सूचित कर बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत जोखिम में आने वाले ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविद-19 से भिन्न अन्य कारणों से 1 मार्च 2020 के बाद अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है इन बच्चों के भरण पोषण,शिक्षा,चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के अंतर्गत जनपद में वंचित पात्र बालिकाओं के चिन्ह्यांकन के संबंध में,बाल विवाह के संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई। उक्त अवसर पर सभासद विनोद गिरी मोहम्मद कुमार रिंकू,रीना,राजेश कुमार कश्यप,इरफान खान आशुतोष कुमार जावेद अजय कुमार पांडे मनीष कुमार श्रीवास्तव अतीक अहमद आज उपस्थित रहे।
Aug 01 2025, 12:05