मिर्ज़ापुर: गलत आचरण पर श्री विंध्य पंडा समाज के कई सदस्यों को पंडा समाज ने पुरोहित की कार्य से किया वंचित, मचा हड़कंप
![]()
मिर्ज़ापुर। मुख्यमंत्री के सपनों के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर को जहां नित्य नए कलेवर में विकसित किया जा रहा है तो वहीं विंध्याचल देवी धाम में तथाकथित पंडों की मनमानी अराजकता भरें माहौल और हालिया घटनाक्रमों को लेकर हो रही भारी किरकिरी ने शासन-प्रशासन सहित यहां के पंडों की भी खूब किरकिरी करा दी है। ऐसे में विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने बैठक कर कई ठोस निर्णय लिए हैं।
इसी क्रम में विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर से जुड़ें तथा गलत आचरण पर पंडा समाज के कई सदस्यों को पंडा समाज ने कुछ दिन के लिए पुरोहित की कार्य से वंचित किया है। यह कार्रवाई सर्व सम्मति से श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने लिया है। विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया है साथ ही चेतावनी भी दिया है कि यदि मंदिर परिसर में कोई भी सदस्य गलत आचरण करेगा तो उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मां के धाम में दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त गण आते हैं जिनकी अटूट आस्था और विश्वास यहां से जुड़ी हुई है, ऐसे में यहां ऐसा कोई भी कार्य न हो जिससे उन भक्तों की आस्था आहत हो और यहां की छवि खराब हो। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि गलत आचरण करने वाले चाहें कोई भी हो विंध्य पंडा समाज ऐसे किसी भी व्यक्ति को जगह नहीं देखा। और ना ही मंदिर की छवि को खराब होने देगा। बताते चलें कि बीते 04 जुलाई को मंदिर परिसर में पंडों के बीच हुए विवाद तथा 23 जुलाई को विंध्याचल के न्यू वीआईपी मार्ग पर पुरोहित के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है। इस दौरान बैठक में विंध्य पंडा समाज से जुड़ें हुए पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।
Jul 25 2025, 17:23