डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में सम्राट हास्पिटल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम, बगैर कार्यवाही किए बैरंग लौटी
![]()
लालगंज, मीरजापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव के नेशनल हाईवे किनारे स्थित सम्राट हास्पिटल में बुधवार दोपहर डिप्टी सीएमओ डाo अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पहुंची। लेकिन आधे घंटे बाद ही टीम अस्पताल संचालक अवधेश मौर्य से पूछताछ कर वापस बैरंग लौट गई। बीते 15 जुलाई को भी डिप्टी सीएमओ सम्राट हास्पिटल की जांच करने के लिए पहुंचे थे जहां न्यू पीएचसी मुड़पेली में कार्यरत चिकित्साधिकारी डाo मनीष कुमार ड्यूटी के दौरान सम्राट हास्पिटल में कार्य करते पकड़े गए थे।
डिप्टी सीएमओ अवधेश कुमार सिंह ने डाo मनीष कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए एमओआइसी हलिया डाo अवधेश कुमार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम के औचक सम्राट हास्पिटल में पहुंचने से बरौंधा सहित अगल बगल के गांवों में इलाज कर रहे झोलाछापों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जांच टीम के बैरंग वापस लौट जाने के बाद सम्राट हास्पिटल सहित क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक व अस्पताल संचालकों ने राहत की सांस ली।
वहीं ग्रामीणों में चर्चा रही कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्राट हास्पिटल सील करने के लिए आई थी लेकिन राजनैतिक दबाव बनने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम जल्द ही अस्पताल से बाहर बगैर कार्यवाही किए बैरंग लौट गई। वहीं इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाo अवधेश कुमार ने बताया कि सम्राट हास्पिटल व संचालक के विरुद्ध की गई आईजीआरएस शिकायत की जांच पड़ताल करने के लिए टीम के साथ गया था। जांच पड़ताल की गई है जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी। जांच टीम के साथ बरौंधा चौकी प्रभारी राजकरन सिंह मौजूद रहे।
Jul 24 2025, 19:32