शिकायत की जांच करने निजी अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएमओ को अस्पताल में ड्यूटी करते मिले सरकारी चिकित्सक
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी की सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच करने मंगलवार को डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डा० अवधेश कुमार सिंह महुअट गांव स्थित सम्राट हास्पिटल पहुंचे। जहां हलिया ब्लाक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी मनीष कुमार सम्राट हास्पिटल में कार्य करते हुए मिले। डिप्टी सीएमओ ने जब यह जाना कि यह मुड़पेली न्यू पीएचसी चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तो वह उन्हें निजी अस्पताल में देखकर दंग रह गए।
डिप्टी सीएमओ ने ड्यूटी के दौरान निजी अस्पताल में आने का कारण पूछा तो डा०मनीष कुमार जवाब नहीं दे सके। डिप्टी सीएमओ ने एमओआइसी हलिया डा० अवधेश कुमार से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि डा०मनीष कुमार ने आज कोई अवकाश नही लिया है। डिप्टी सीएमओ ने एमओआइसी से डा० मनीष के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सम्राट हास्पिटल और उसके संचालक के विरुद्ध मड़वा धनावल गांव निवासी अर्चना देवी पत्नी रामचन्द्र पाल ने शिकायत की थी।
शिकायत की जांच करने के लिए डिप्टी सीएमओ पहुंचे थे जहां डा० मनीष कुमार हास्पिटल में भर्ती मरीजों को दिखाने लगे और हास्पिटल की सुविधाओं के संबंध में जानकारी देने लगे। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ ने उनका परिचय जाना तो उनकी पोल खुल गई।इस संबंध में एमओआइसी हलिया डा० अवधेश कुमार ने बताया कि डा० मनीष कुमार ने आज कोई अवकाश नही लिया था। सम्राट हास्पिटल में ड्यूटी के दौरान क्यों गए थे। नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Jul 17 2025, 18:23