*विश्व जनसंख्या दिवस -परिवार नियोजन के लिए निशुल्क परामर्श सेवाओं का विस्तार*
गोण्डा। 10 जुलाई,2025
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी स्थित सभागार में जनसंख्या संवावदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आदित्य वर्मा ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश मे ‘‘विश्व जनसंख्या दिवस - 11 से 18 जुलाई तक जनपद में आयोजन”। विश्व कि जनसंख्या वर्तमान में भारत कि जनसंख्या का 16 प्रतिशत है तथा वैश्विक जनसंख्या का २.8 प्रतिशत है प्रदेश की आबादी ब्राजील देश कि जनसंख्या के बराबर है। एस0आर0 एस0-2018 आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर 197 तथा शिशु मृत्यु दर 43 थी। विगत वर्षाे में उत्तर प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर जैसे स्वास्थ्य संकेतकों में अच्छी प्रगति की है।
एस0आर0एस0-2022 के आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर घटकर 141 तथा विश्व मृत्यु दर घटकर 38 हो गयी है। भारत देष की मातृ मृत्यु दर घटकर 88 एवं विश्व मृत्यु दर घटकर 26 हो गयी है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश कि कुल प्रजनन दर 2.4 है तथा प्रदेश जनसँख्या स्थिरीकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य 2.1 को प्राप्त करने की दिशा में लगातार अग्रसर है।
उत्तर प्रदेश की परिवार नियोजन साधनों की अनापूरित मांग 12.9 है। अभी भी कुल प्रजनन दर, अपूरक मांग जैसे संकेतको में अपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उम्मीद परियोजना के अंतर्गत परिवार नियोजन, साधन एवं विवाह की सही उम्र पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चर्चा की गयी । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबियस फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से जनपद के जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उम्मीद परामर्श केन्द्रों की स्थापना, नवीन प्रचार प्रसार सामग्री विकसित किया जाना, हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों हेतु एफ0पी0 किट दिया जाना तथा आषा एवं ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट की परियोजना का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य करते हुए परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार किया जाना है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आात्यि वर्मा द्वारा सेवाप्रदाता सम्मेलन में अवगत कराया गया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस का थीम “माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल” तथा तथा स्लोगन ”माॅ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही“ है। प्रदेश कि जनसंख्या नीति 2021-30 के अंतर्गत दिए गए निर्देशों के अनुसार जनसंख्या स्थिरीकरण कि दिशा में प्रदेश में निम्न कदम उठाये जा रहे है।
मिशन परिवार विकास सहित उच्च कुल प्रजनन दर वाले सभी जिलों में दूरस्थ पहुँच वाले सामाजिक समूहों और भौगोलिक क्षेत्रों में परिवार नियोजन की उच्च अपूरित आवश्यकता को कम करना।
शगुन किट जैसे नवाचारों के माध्यम से नवविवाहितों, युवा और कम समानता वाले जोड़ों द्वारा अंतराल के तरीकों को बढ़ावा देना और पुरुष सहभागिता को प्रोत्साहित करना।
परिवार नियोजन परामर्श को प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल का एक अभिन्न अंग बनाया जाएगा और लंबे समय तक काम करने वाले प्रतिवर्ती गर्भ निरोधकों आई0यू0सी0डी0, अन्तरा इंजेक्शन एवं नसबन्दी जैसे को अपनाने को प्रोत्साहित किया जाना।
खुशहाल परिवार दिवस जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से परिवार नियोजन सेवा कवरेज को तेज करना।
स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में सुरक्षित गर्भपात सेवाएं और गर्भपात के बाद परिवार नियोजन प्रदान करने वाली सुविधाओं के साथ परामर्श और रेफरल लिंकेज होंगे।
सभी आयु समूहों के लिए सुलभ गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करना।
फैमिली प्लानिंग लजिस्टिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (FPLMIS) द्वारा जनपद स्वास्थ्य इकाई से ब्लाक स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र तथा आशा स्तर तक परिवार नियोजन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
NQAS और लक्ष्य जैसे राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करते हुए परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना।
WCD, पंचायती राज, शिक्षा आदि सहित विभिन्न विभागों और उनके कार्यक्रमों के साथ अंतरविभागीय अभिसरण, महिलाओं की स्वायत्तता और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना ।
विवाह की सही उम्र एवं परिवार नियोजन सेवाओ पर जागरूकता हेतु माह सितम्बर मे जनपद के 9 ब्लाक मे पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा “इतनी भी क्या जल्दी है” कैम्पेन किया जाना है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आदित्य वर्मा द्वारा युवाओं, पुरुषों एवं नवदम्पत्तियों की भागीदारी, समुदाय स्तरीय सेवाप्रदाताओ की भूमिका को परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बताया।
जनपद स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डाॅ0 देवेन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11 से 18 जुलाई तक जनपद में “विश्व जनसँख्या दिवस” मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों जैसे सारथी वाहन, सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर शोध अधिकारी चंदन, डी0पी0एम0 अमरनाथ, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के श्रीमती स्मिता एवं अमरीश पाण्डेय की उपस्थित रही।
Jul 10 2025, 18:31