टूटी बंधी का निर्माण कराने में जुटा वनविभाग
![]()
ड्रमंडगंज।ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में वनविभाग द्वारा बनवाई गई बंधी बीते पांच जुलाई को हुई भारी बारिश में टूटकर बह गई थी।बुधवार को वनविभाग टूटी बंधी को फिर से बनाने में जुट गया है।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2 के तहत वन्यजीवों की प्यास बुझाने और जलसंचयन को देखते हुए बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में वनविभाग द्वारा एक महीने पूर्व नौ लाख रुपए की लागत से चार बंधियों का निर्माण करवाया गया था। बीते पांच जुलाई को हुई पहली तेज बारिश में मझिला नाले पर बनी बंधी नाले में आई तेज बाढ़ के चलते बीच से टूटकर बह गई थी।
ग्रामीणों ने बंधी टूटने पर वनविभाग पर बंधी निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। ग्रामीणों ने बंधी को मनमानी तरीके से बनाने व पानी निकासी की ठीक से व्यवस्था नही किए जाने से बंधी टूटने की बात कही थी। वनदरोगा अभिषेक सिंह की देखरेख में टूटी हुई बंधी का फिर से निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बंधी टूटने पर बंधी निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। वनदरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि पांच जुलाई को तेज बारिश होने और नाले में बाढ़ आने से बंधी टूट गई थी।
मिट्टी की बंधी का फिर से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण करवाया जा रहा है।बंधी का जलस्तर बढ़ने पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाई जा रही है जिससे नाले में बाढ़ आने के दौरान बंधी पर पानी का दबाव नही बन सके।








Jul 10 2025, 15:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k