दिवाकर बोले— वृक्ष करते हैं पर्यावरण को शुद्ध, बजरंग दल निभाएगा देखभाल की जिम्मेदारी
![]()
मिर्जापुर।बजरंग दल द्वारा देशभर में 1 से 7 जुलाई तक चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के नगर व सिटी प्रखंडों के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को पौधरोपण व सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आम, अमरूद, नीम, पीपल, बरगद और आंवला जैसे उपयोगी व औषधीय पौधे रोपे गए। मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ सेवा बस्तियों में सेवा कार्य और स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिवाकर जी ने कहा कि, “बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तहत पूरे देश में निष्ठा व समर्पण से कार्य कर रहे हैं। पौधरोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प है। वृक्ष न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध करते हैं। बजरंग दल इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाएगा।”
इस कार्यक्रम के अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, विभाग संयोजक प्रवीण मौर्या, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह, जिला सह संयोजक पवन, भग्गू जी, शोभित पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता तथा समाज सेवा के माध्यम से जनजागरूकता फैलाना रहा। आयोजकों ने लोगों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर वातावरण को सुरक्षित रखें।






Jul 08 2025, 12:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.4k