मिट्स ग्रुप की मासिक सेल्स एवं मार्केटिंग मीटिंग: टीम मोटिवेशन और नवाचार की ओर एक कदम
आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर।मिट्स ग्रुप द्वारा मासिक सेल्स एवं मार्केटिंग टीम मीटिंग का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य टीम को प्रेरित करना, अब तक की प्रगति की समीक्षा करना और व्यापारिक विकास व नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा करना रहा।
इस मीटिंग की अध्यक्षता डायरेक्टर एवं मार्केटिंग हेड रीना ने की, साथ में डायरेक्टर्स नितिन, निर्मल, एवं कोर टीम के सदस्य रजत, मिस प्रिया, मिस रूपाली, विजय, मिस दिव्या आदि उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान समस्याओं की समीक्षा की गई और कंपनी की उत्पाद टोकरी में नए उत्पादों को जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई।
टीम ने बाजार की नब्ज, ग्राहक सहभागिता और आगामी योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया। पूरे सत्र के दौरान टीम वर्क की भावना और उत्साह साफ नजर आया।
मिट्स ग्रुप के चेयरमैन एवं फाउंडर एम.के. भाटिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया और पूरी टीम को उनकी उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध "पूरा पूरा" फिलॉसफी को दोहराते हुए टीम को पूरे मन से काम करने के लिए प्रेरित किया।
> “जब पूरी टीम विश्वास के साथ एक दिशा में बढ़ती है, तो कुछ भी असंभव नहीं रहता। चलिए मिलकर बढ़ते हैं — पूरा पूरा!” – एम.के. भाटिया
बैठक सकारात्मक ऊर्जा और आगामी कार्ययोजनाओं के साथ संपन्न हुई।
Jul 07 2025, 13:56