/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नगरा बलियाः विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की जिला टोली की बैठक रविवार को नगरा स्थित पुस्तकालय भवन में संपन्न sksingh988962
नगरा बलियाः विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की जिला टोली की बैठक रविवार को नगरा स्थित पुस्तकालय भवन में संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा  नगरा बलिया! विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की जिला टोली की बैठक रविवार को नगरा स्थित पुस्तकालय भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल ने की। कार्यक्रम में संगठन की आगामी रणनीतियों, जनहित विषयों तथा सामाजिक सहभागिता पर विस्तृत मंथन किया गया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र सतर्कता व समन्वय, बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के सफल आयोजन की समीक्षा, तथा 01 जुलाई को नगर में आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा में संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।इस दौरान संगठन विस्तार, नई जिम्मेदारियों के वितरण, एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए। बैठक में सर्वसम्मति से सरोज देवी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। यह निर्णय महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने के संगठन के प्रयासों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।बैठक में युवाओं को जोड़ने, संगठन को अधिक गतिशील और प्रभावी बनाने पर भी बल दिया गया। पदाधिकारियों ने समाज में सकारात्मक योगदान और धर्मप्रसार के लिए अधिक संगठित ढंग से कार्य करने का आह्वान किया। वहीं बैठक में प्रमुख रूप से उपेन्द्र यादव - वरिष्ठ कार्यकर्ता, अरविंद कुमार मिश्र-जिला मंत्री, रामनिवास शर्मा-जिला कोषाध्यक्ष, मार्कंडेय प्रसाद वर्मा-जिला उपाध्यक्ष, दीपक गुप्ता-बजरंग दल विभाग संयोजक, ओमप्रकाश दास-धर्म प्रसार प्रमुख
एसओजी/सर्विलांस टीम, बलिया व थाना उभांव तथा थाना नगरा की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,
ओमप्रकाश वर्मा! एसओजी/सर्विलांस टीम, बलिया व थाना उभांव तथा थाना नगरा की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शत्र/कारतूस तथा चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 07 अदद मोबाइल, 02 अदद मंगल सूत्र बरामद नगरा(बलिया) थाना स्थानीय से सम्बन्धित वांछित व अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव मय टीम, निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय फोर्स, थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक मय फोर्स, SOG प्रभारी अजय साहनी मय टीम के मालीपुर के पास मौजूद थे, सभी लोग आपस में अपने-अपने थाना क्षेत्र में घटित अपराधो के बारे मे चर्चा कर रहे थे कि तभी मुखबीर खास ने उपस्थित आकर सूचना दिया कि कुछ बदमाश जो आपके थाना नगरा और थाना उभांव में पहले भी लूट की घटनाये कर चुके हैं, आज भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए नेछुआडीह फायर सर्विस के बगल में खेत में बैठे योजना बना रहे हैं, यदि आप लोग जल्दी करें तो पकडे जा सकते हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम नेछुआडीह फायर सर्विस के पास पहुँची मुखबिर ने खेत के अन्दर बैठे हुए बदमाशो की तरफ इशारा करके बताया कि साहब सामने जो घेरा बनाकर बदमाश बैठे दिखाई दे रहे है ये वही बदमाश हैं । पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर बैठे हुये बदमाशो को घेर लिया कि इतने में ही एक बदमाश ने जोर से कहा भागो पुलिस आ गयी है और पास खडी मोटर साइकिलें लेकर सभी भांगने का प्रयास करने लगे कि अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशो के बीच से आवाज आयी भागो मारो पुलिस वाले हैं इतना कहते ही एक बदमाश ने हम पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से एक फायर किया, गोली थानाध्यक्ष नगरा की कनपटी के बगल से निकल गयी और बाल बाल बज गये । पुनः सभी टीम द्वारा साहस दिखाते हुए एकाएक घेर कर सभी बदमाशों क्रमशः 1. सुनील यादव उर्फ बैल पुत्र रामचीज निवासी मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष 2. रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष 3. आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 32 वर्ष 4. रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 5. अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष को पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 07 अदद मोबाइल व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर ही इन अभियुक्तों द्वारा चोरी/लूट के साने के जवारात खरीदने वाले सोनार/अभियुक्त 6.पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी का खरीदा हुआ 02 अदद मंगलसूत्र भी बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्तियों से बारी-बारी पूछताछ की गयी तो सुनील यादव उर्फ बैल उपरोक्त पूछताछ पर बता रहा है कि मेरा साथी सतीश सैनी पुत्र स्व0 मुन्ना सैनी निवासी गुठौली जीराबस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया है जिसे मैं भली भांति जानता पहचानता हूं सतीश सैनी अपने दो साथियों के साथ आया और हम लोग आपस में बातचीत करके मैं रैकी के लिए आगे बढ गया और सतीश सैनी अपने दो अन्य साथी जिनका नाम मैं नहीं जानता हूं उन तीनों लोगों ने दिनांक 24.05.2025 को जमुआव नहर पुलिया के पास मोटर साइकिल को रोककर मोटर साईकिल सवार महिला पुरुष का मोबाइल व महिला का मंगलसूत्र लूटा लिया था। और उस मंगलसूत्र को मैं अपने साथी सतीश सैनी के साथ जाकर पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को बेच दिया था। और जो मोबाइल सैंमसंग का मेरे जामा तलाशी में मिला है यह भी हमने वहीं पर लूटा था । तथा कडाई के साथ पूछने पर अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती ने बताया कि साहब हम इन लोगो के साथ आज पहली बार आया हूँ मुझे पैसो की जरूरत थी तो इन लोगो के द्वारा बताया गया कि हम लोगो के साथ चलकर लूट व चोरी करोगे तो तुम्हे पैसा मिलेगा पैसे की लालच में मै इन लोगो के साथ चला आया,तथा अन्य चारो ने एक साथ बताया कि साहब हम लोग सुनील यादव पुत्र रामचीज यादव निवासी मझवलिया थाना उभांव बलिया, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया, रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा बलिया व हमलोग का साथी रत्नेश कुमार उर्फ लाला पुत्र श्री भगवान निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया जो मौके से भाग गया है, सभी ने मिलकर दिनांक 07.06.2025 की रात्रि करीब 21.10 बजे शमशान घाट कस्बा नगरा के पास से एक व्यक्ति को तमंचा सटाकर उसका मोबाइल फोन छिन लिये थे जो अभी आपको रवि की जामा तलाशी से मिला है तथा दिनांक-18.06.2025 को इन्दौली नहर पर खडी मोटर साइकिल अपाचे जिसका नम्बर- UP 60 BF 3252 चोरी किये थे जिसकी डिग्गी में एक मोबाइल फोन भी था चुरा लिये थे यह वही अपाचे मोटर साइकिल है । तथा इसके अलावा दिनांक 19.06.2025 को विश्वानथपुर नहर के पास एक मोटर साइकिल पर दो महिला पुरुष जा रहे थे उन्हे रोककर मोटर साइकिल छीनने का प्रयास किया था किन्तु मोटर साइकिल स्टार्ट न होने के कारण छोड़ दी थी लेकिन उस दिन भी महिला का मंगलसूत्र व मोटर साइकिल सवार आदमी का मोबाइल फोन लूट लिया था। जो मोबाइल आनन्द से मिला है यह वही मोबाइल है । जो मंगलूसत्र लूट में लिये थे वो हमने पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ को बेच दिया है । हम सभी लोग एक साथ मिलकर आस पास के क्षेत्रो में लूट, छिनैती और चोरी कि घटनायें कारित करते है और जो भी धन हम लोगों को मिलता है उसे हम आपस में बराबर बराबर बांट कर उससे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं । थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक द्वारा बरामद मंगल सूत्र के बारे में बताये कि मंगल सूत्र छिनने के संबंध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0 142/25 धारा 304(2),351(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है । तथा मोबाइल फोन छीनने के सम्बन्ध में थाना नगरा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0-156/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात एवं मोटर साइकिल छिनने के प्रयास में थाना नगरा बलिया पर मु0अ0सं0-162/2025 धारा 309(5),115(2),351(3), बीएनएस,एवं अपाचे मोटर साइकिल व मोबाइल फोन चोरी के सम्बन्ध में थाना नगरा बलिया पर मु0अ0सं0-163/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है, पकडे गये अभियुक्तगण को साथ लेकर शिवांश ज्वेलर्स नेमडाड चट्टी के स्वामी पुष्पेन्द्र वर्मा के घर ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ पहुँचे तो पुष्पेन्द्र वर्मा घऱ पर सोते हुये मिले जिनसे अभियुक्तगण द्वारा बेचे गये मंगलसूत्र के बारे में पूछा गया तो इन्कार कर रहे थे पुनः कडाई से पूछा गया तो बताये कि इन लोगो के द्वारा जो भी गंहने छिने एवं चोरी किये जाते हैं उनको हम कम पैसो में खरीद कर उसकी साफ सफाई कर उंचे दामो पर बेच देता हूँ, पुष्पेन्द्र से पकडे गये अभियुक्तगण के द्वारा बेचे गये मंगल सूत्र को मांगा गया तो अन्दर घऱ में से लाकर दिया दो मंगलसूत्र दिये और पहला मंगल सूत्र देते हुए बताया कि एक मंगलसूत्र मुझे सतीश और सुनील यादव बेचकर गये थे तथा दूसरा मंगलसूत्र देते हुए बताया की साहब इसे सुनील और उसके साथ कई लोग बेचने आये थे। पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ का यह कार्य अन्तर्गत धारा 317(3) बीएनएस तथा अभियुक्त सुनील यादव पुत्र रामचीज यादव निवासी मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया उपरोक्त का कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 109(1),317(2),310(2),310(4) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधि0 एवं अभियुक्तगण रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया,तथा भागा हुआ व्यक्ति रत्नेश कुमार उर्फ लाला पुत्र श्री भगवान निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया उपरोक्त का कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 109(1),317(2),310(2),310(4) बीएनएस व अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रूदौली जनपद बस्ती का कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 109(1),310(4) बीएनएस का दण्डनीय अपराध है । बरामदशुदा मोबाइल फोन तमंचा कारतूस व रुपयों को अलग अलग प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में रख कर सील सर्वमुहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया। तथा बरामदशुदा मंगलसूत्र के लाकेट पीली धातु को अलग अलग पारदर्शी डिब्बे में रखकर सील सर्वे मोहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया था। बरामदशुदा स्पलेन्डर मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । अतः उपरोक्त वांछित अभियुक्त को जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 03.50 बजे हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
बगैर मान्यता के डमी स्कूल अब होंगे बंद
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) जनप्रतिनिधियों की शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया है. अब बगैर मान्यता के डमी स्कूल बंद होंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. समिति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को सदस्य नामित किया है. विशेष सचिव कृष्ण गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि बगैर मान्यता के डमी स्कूल चल रहे हैं. स्कूल संबंधी प्रकरणों की जांच करने तथा प्रत्येक महामंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक को रिपोर्ट उपलब्ध कराने, जनपद स्तरीय समिति से प्राप्त रिपोर्ट व उनकी संस्तुति के अनुसार संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा.
बलिया के नगरा में सुलगने लगी परंपरा बनाम पाबंदी की जंग!55 फीट का ताजिया और प्रशासन की गाइडलाइन?
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। मोहर्रम को लेकर नगरा कस्बे में इन दिनों ताजियादारों और प्रशासन के बीच खींचतान का माहौल है। वर्षों पुरानी परंपरा के तहत नगर में 55 से 60 फीट ऊंचा ताजिया निकलता रहा है, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसकी ऊंचाई 15 फीट तक सीमित करने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर शनिवार को ताजिया कमेटी के सदस्यों की एक आपात बैठक हुई जिसमें पूरे नगर से ताजियादारों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट शफीक अहमद ने कहा कि यह आदेश न सिर्फ परंपरा के खिलाफ है बल्कि समुदाय की आस्था पर कुठाराघात भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहर्रम की शोभा ताजिये की भव्यता में ही है और वर्षों से यह ऊंचाई कायम रही है। इस विरोध की भनक लगते ही दोपहर करीब डेढ़ बजे नगरा पहुंचे एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, सीओ आलोक गुप्ता, तहसीलदार राजेश यादव और थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने कमेटी के लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने समझाया कि पीस कमेटी की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। प्रशासन का तर्क है कि ताजिये की ज्यादा ऊंचाई के चलते नगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर लटके बिजली के तारों को हटाना संभव नहीं है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ताजिये की ऊंचाई कम करना आवश्यक है। अधिकारी साफ कर चुके हैं कि यदि कोई मनमानी करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर शिया समुदाय ने मोहर्रम की शुरुआत पर मजलिसों का सिलसिला शुरू कर दिया है। स्व. सैय्यद फखरूल हसन, स्व. शमसुल हसन और अख्तर हुसैन की इमाम बारगाहों में ताजियादारी और मजलिसें पूरे जोशोखरोश से चल रही हैं। शुक्रवार रात स्व. शमसुल हसन के इमाम बारगाह में मौलाना मिसम हैदर ने मजलिस को संबोधित करते हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद किया और कहा कि इमाम ने दुनिया को इंसानियत और अमन का पैगाम दिया। इस अवसर पर सैय्यद महमदुल हसन और उनके साथियों ने नातिया कलाम पढ़ा तो आसिम ने नौहाख़्वानी कर माहौल को ग़मगीन बना दिया। शिया कमेटी के अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने लखनऊ से आए मौलाना और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और प्रशासन से अपील की कि परंपरा को कायम रखा जाए। हालांकि प्रशासन ने अब 55 फीट के बन रहे ताजियों के निर्माण पर रोक लगा दी है। लेकिन ताजियेदार अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस मामले ने अब सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है। सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी धर्म या समुदाय की परंपरा को तोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आस्था और सुरक्षा के बीच सामंजस्य बैठाया जाए, जिससे मोहर्रम शांतिपूर्वक और गरिमा के साथ मनाया जा सके। अब देखना यह है कि प्रशासन झुकेगा या ताजियादारों को परंपरा से समझौता करना पड़ेगा। फिलहाल नगरा में मोहर्रम को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है और हर कोई एक सौहार्दपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया), 29 जून 2025 — आज सायं 4 बजे विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली की बैठक नगर के पुस्तकालय भवन में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों व जनहित विषयों पर गहन मंथन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र सतर्कता व समन्वय, बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के सफल आयोजन, तथा दिनांक 01 जुलाई को नगर में निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा में संगठनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इसके साथ ही संगठन के विस्तार, नई जिम्मेदारियों के वितरण तथा आगामी योजनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमती सरोज देवी को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन ने उनके अनुभव व कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। यह निर्णय महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। बैठक में जिले एवं विभाग स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे: अरविंद कुमार मिश्र (जिला मंत्री) रामनिवास शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष) मार्कंडेय प्रसाद वर्मा (जिला उपाध्यक्ष) दीपक गुप्ता (बजरंग दल विभाग संयोजक) ओमप्रकाश दास (धर्म प्रसार प्रमुख) उपेन्द्र यादव बैठक के समापन पर संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने व युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही सामाजिक समरसता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से हिंदू समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रतिबद्धता दोहराई गई।
विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया), 29 जून 2025 — आज सायं 4 बजे विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली की बैठक नगर के पुस्तकालय भवन में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों व जनहित विषयों पर गहन मंथन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र सतर्कता व समन्वय, बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के सफल आयोजन, तथा दिनांक 01 जुलाई को नगर में निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा में संगठनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इसके साथ ही संगठन के विस्तार, नई जिम्मेदारियों के वितरण तथा आगामी योजनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमती सरोज देवी को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन ने उनके अनुभव व कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। यह निर्णय महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। बैठक में जिले एवं विभाग स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे: अरविंद कुमार मिश्र (जिला मंत्री) रामनिवास शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष) मार्कंडेय प्रसाद वर्मा (जिला उपाध्यक्ष) दीपक गुप्ता (बजरंग दल विभाग संयोजक) ओमप्रकाश दास (धर्म प्रसार प्रमुख) उपेन्द्र यादव बैठक के समापन पर संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने व युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही सामाजिक समरसता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से हिंदू समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रतिबद्धता दोहराई गई।
क्रिमिनिल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिला महासचिव का बैरिया तहसील में जोरदार स्वागत* *महासचिव ने अधिवक्ताओं के हित में लिया संकल्प
संजीव सिंह बलिया।तहसील बार एसोसिएशन बैरिया ने शनिवार को बैरिया तहसील में क्रिमिनिल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव भूपेंद्र सिंह का सम्मान किया।अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव का फूल मालाओं व बुके देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि भूपेंद्र सिंह के इस पद पर आसीन होने से क्षेत्र का सम्मान और गौरव बढ़ा है। अपने स्वागत से अभिभूत भूपेंद्र ने कहा कि *महासचिव के रूप में अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर के लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अक्षयबर नाथ पाण्डेय और संचालन कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महा सचिव चन्द्रशेखर यादव ने किया। इस अवसर पर मिथिलेश सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष रामलाल सिंह,तहसील बार एसोसिएशन के सचिव विनयकुमारसिंह,आत्मा सिंह, पूर्व अध्यक्षरूद्र प्रताप सिंह,गौरीशंकर पाण्डेय,हरेराम पाण्डेय,रामप्रकाश सिंह,ब्रजेश सिंह,अरविंद सिंह सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।
विद्युत विभाग में 98 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
ओमप्रकाश  वर्मा  नगरा(बलिया)! पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा नगरा में विद्युत विभाग ने दो दिवसीय ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 98 घरों के खंभे से कनेक्शन काट दिए. इससे सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. एसडीओ अशोक कुमार भारती विद्युत टीम के साथ सुबह 9 बजे से बलेसरा, ताड़ीबड़ागांव, मालीपुर, सिसवार, खरुआव गांव में बकायेदारो के कनेक्शन चेक कराए गए. कहां की बिना बिल दिए अब किसी का भी कनेक्शन नहीं होगा. इस मौके पर जेई तारकेश्वर यादव भी मौजूद रहे.
विद्युत विभाग में 98 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
ओमप्रकाश  वर्मा  नगरा(बलिया)! पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा नगरा में विद्युत विभाग ने दो दिवसीय ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 98 घरों के खंभे से कनेक्शन काट दिए. इससे सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. एसडीओ अशोक कुमार भारती विद्युत टीम के साथ सुबह 9 बजे से बलेसरा, ताड़ीबड़ागांव, मालीपुर, सिसवार, खरुआव गांव में बकायेदारो के कनेक्शन चेक कराए गए. कहां की बिना बिल दिए अब किसी का भी कनेक्शन नहीं होगा. इस मौके पर जेई तारकेश्वर यादव भी मौजूद रहे.
BSA मनीष कुमार सिंह ने ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर स्वच्छता, सुरक्षा, एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संजीव  सिंह बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर स्वच्छता, सुरक्षा, एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी पत्र में बीएसए ने कहा है कि मध्यान्ह भोजन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। योजना के सफल संचालन के दृष्टिगत ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय।
विद्यालय खुलने पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। विद्यालय पर उपस्थित छात्र ड्रेस में हो, यह भी सुनिश्चित किया जाय। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार बनवाना सुनिश्चित किया जाय। मध्यान्ह भोजन पकाने के पूर्व, पकाने के दौरान, भोजन वितरण करने तथा वितरण के पश्चात् रसोईघर, बर्तन व खाद्य सामग्री की स्वच्छता तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। विद्यालय में निर्मित रसोईघर में ही भोजन पकाया जाना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में खुले में भोजन पकाने की अनुमति न दी जाय।
भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाली सम्पूर्ण सामग्री मानक के अनुसार (यथा-आयोडीन युक्त नमक, एगमार्क मसाले एवं सीलबन्द तेल आदि) हो। मसालों को भी एयरटाइट बर्तनों में रखा जाय तथा किसी भी दशा में अन्य किसी प्रकार के बर्तन में न रखा जाय। अच्छे ब्राण्ड का तेल/घी प्रयोग में लाया जाय तथा खुले तेल/घी का प्रयोग न किया जाय। बीएसए ने कहा है कि गर्म पका-पकाया भोजन बच्चों को परोसने से पूर्व यह अत्यन्त आवश्यक है कि खाने को किसी वयस्क व्यक्ति (अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य या अन्य अभिभावक) चख लें, जिससे भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण हो सकें। बच्चों को किसी प्रकार की क्षति न हो।
विद्यालय स्तर पर भोजन चखने से सम्बन्धित (अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य या अन्य अभिभावक का एक रोस्टर तैयार किया जाय। रोस्टर रजिस्टर भी व्यवस्थित किया जाय, जिसमें प्रतिदिवस भोजन चखने वाले व्यक्ति का नाम अंकित हो तथा उसके हस्ताक्षर भी कराये जायें। यदि रोस्टर के आधार पर कोई व्यक्ति अनुपस्थित होता है तो अन्य सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा भोजन चखा जाय। बच्चों को खाना खाने से पूर्व अनिवार्य रूप से साबुन या साबुन के घोल से हाथ घुलवाया जाय तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि बच्चों के बर्तन साफ हों। प्रत्येक कार्य दिवस में पके पकाये भोजन का सैम्पल विद्यालय के बन्द होने तक सुरक्षित रखा जाय।
विद्यालय स्तर पर भोजन चखने से सम्बन्धित (अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य या अन्य अभिभावक का एक रोस्टर तैयार किया जाय। रोस्टर रजिस्टर भी व्यवस्थित किया जाय, जिसमें प्रतिदिवस भोजन चखने वाले व्यक्ति का नाम अंकित हो तथा उसके हस्ताक्षर भी कराये जायें। यदि रोस्टर के आधार पर कोई व्यक्ति अनुपस्थित होता है तो अन्य सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा भोजन चखा जाय। बच्चों को खाना खाने से पूर्व अनिवार्य रूप से साबुन या साबुन के घोल से हाथ घुलवाया जाय तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि बच्चों के बर्तन साफ हों। प्रत्येक कार्य दिवस में पके पकाये भोजन का सैम्पल विद्यालय के बन्द होने तक सुरक्षित रखा जाय।