एम.के. भाटिया ने मिस और मिसेज चंडीगढ़ रैम्प पे पंजाब 2025' में शिरकत की
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/चंडीगढ़ में 27 जून 2025 को आयोजित "मिस्टर, मिस और मिसेज चंडीगढ़ झ्र रैम्प पे पंजाब 2025" कार्यक्रम ने ग्लैमर और प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन किया। इस खास मौके पर मिट्स ग्रुप के फाउंडर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरमैन एम.के. भाटिया ने सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अपने प्रेरणादायक ह्यपूरा पूराह्ण दर्शन और नेतृत्व कौशल के लिए प्रसिद्ध एम.के. भाटिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और युवाओं को बड़े सपने देखने तथा अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंच युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों — मिस्टर, मिस और मिसेज — ने आत्मविश्वास और गरिमा के साथ रैम्प वॉक किया।
यह कार्यक्रम अत्यधिक सफल रहा, जिसमें दर्शकों की बड़ी उपस्थिति, मीडिया कवरेज और प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।
Jun 30 2025, 13:41