मिट्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड की शॉर्ट फिल्म "पुरानी पड़ोसन" को IMPPA में पंजीकृत किया गया
आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर/पंचकूला, मिट्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड, जो पंचकूला, हरियाणा स्थित एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण कंपनी है, ने अपनी आगामी हिंदी शॉर्ट फिल्म “पुरानी पड़ोसन” को भारतीय चलचित्र निर्माता संघ (IMPPA) में आधिकारिक रूप से पंजीकृत करा लिया है।
![]()
यह फिल्म IMPPA के तहत FMC के रजिस्ट्रेशन नंबर FMC/TR/09/224/2025-U-1847 के अंतर्गत पंजीकृत की गई है। IMPPA द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार, मिट्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड IMPPA का अधिकृत सदस्य है, जिसका सदस्यता क्रमांक 21632 है। कंपनी का कार्यालय 176, ब्लॉक A, फेज 1, पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया, हरियाणा में स्थित है।
"पुरानी पड़ोसन" एक भावनात्मक और दिल को छू जाने वाली कहानी है जो भारतीय पड़ोसी रिश्तों की आत्मा को दर्शाती है। यह फिल्म मिट्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित की जा रही है, जो समाजिक मूल्यों एवं मौलिक कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है।
मिट्स ग्रुप के चेयरमैन एवं फाउंडर एम.के. भाटिया ने बताया,
“‘पुरानी पड़ोसन’ हमारे दिल के बहुत करीब है। यह फिल्म भारतीय संस्कृति, भावनाओं और पड़ोसी रिश्तों की मिठास को दर्शाएगी। IMPPA में पंजीकरण हमारे लिए गर्व का विषय है और यह प्रोजेक्ट निश्चित रूप से दर्शकों से जुड़ाव बनाएगा।”
फिल्म निर्माण की प्रक्रिया जारी है और इसे मिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसी वर्ष रिलीज़ किए जाने की योजना है।
Jun 27 2025, 19:21