खरीफ की बुवाई से पहले जनपद की समितियो पर खाद उपलब्धता हो
फर्रुखाबाद lभारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन ने मासिक बैठक का जिला कार्यालय पर आयोजन किया गया l इस दौरान समस्त पूर्व पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान सुचारू रूप से चलाते रहें और किसानों की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते रहें इसी कड़ी में राष्ट्रीय आवाहन पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय पर गए वह सरकारी कार्य से झांसी गए हुए थे उनकी जगह जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने किसानों की समस्याओं से संबंधित अधिकारी जूनियर सहायक आयुक्त विनोद कटियार से कहा कि सरकारी सोसाइटियों पर खाद के भंडारण को लेकर के सिर्फ कागजी कार्रवाई हो रही है जिले की 60 से 70 % समितियां पर खाद उपलब्ध नहीं है l खरीफ की बुवाई के लिए किसान ने जुताई शुरू कर दी है और सोसाइटियों पर खाद उपलब्ध नहीं है l इस संबंध में ए आर कार्यालय पर आकर के संबंधित अधिकारी को सूचित कर दिया है कि यदि 30 मई तक समस्त समितियो पर खाद उपलब्ध न हुई तो या फिर जिन समितियां पर अन्मितताएं हैं वहां पर उस क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष और ब्लॉक कमेटी और विकास भवन ए आर कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सहित जिला कमेटी धरना प्रदर्शन किया जाएगा
इस मौके पर छविनाथ शाक्य, गोपी शाक्य, बृजेश गंगवार, कृष्ण गोपाल मिश्रा,अभय यादव,संजीव सिंह सोमवंशी,शीशराम शर्मा, सुशील दीक्षित बाबा जी, अनीस सिंह सोनू, शिवराम शाक्य,संजय यादव ,विमलेश शाक्य,विजय सिंह शाक्य,संजय सिंह,प्रेम चंद यादव,सत्यराम राजपूत, कमलेश शाक्य मौजूद रहे l
May 30 2025, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.0k