एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने जैव विविधता संरक्षण पर रखे विचार
जहानाबाद अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में "प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहा स्वरूप के प्रेरणादायक भाषण से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जैव विविधता हमारे जीवन की आधारशिला है, जो जल, भोजन, आवास, कपड़ा और दवा जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिकी तंत्र के संकटों पर चिंता व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण, प्रदूषण नियंत्रण और प्राकृतिक संसाधनों के संतुलित उपयोग पर बल दिया।
सहायक प्राध्यापक डॉ. हुलेश मांझी ने कहा कि तीव्र मानवीय गतिविधियों के कारण धरती का तीन चौथाई और समुद्री पारिस्थितिकी का दो-तिहाई भाग प्रभावित हो चुका है। उन्होंने औद्योगिक विकास के साथ-साथ पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सहायक प्राध्यापक डॉ. सीमा कुमारी ने जैव विविधता के संरक्षण हेतु सामाजिक सहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से सतत विकास की राह को मजबूत करने की बात कही।
भाषण प्रतियोगिता में पूजा भारती, अन्नु कुमारी, सौरव कुमार समेत कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों ने विषय के प्रति अपनी जागरूकता, संवेदनशीलता और गंभीर चिंतन का परिचय दिया।
इस अवसर को विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।
May 23 2025, 15:43