भारतीय सेना जिंदाबाद- नोमान प्रधान
![]()
संभल।तिरंगा मार्केट में सभी दुकानदारों ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने, रावलपिंडी में स्टेडियम ध्वस्त होने, लाहौर में ड्रोन आक्रमण करने तथा पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह करने पर आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई। भारतीय सेना जिंदाबाद कहकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
नगर के यशोदा चौराहे पर स्थित तिरंगा मार्केट में सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और शौर्य का अभिनंदन करते हुए आतिशबाजी छोड़ी और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर मार्केट के नोमान प्रधान ने कहा कि हमें भारत की फौज पर पूर्ण विश्वास है और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह सिद्ध भी किया है। अब पाकिस्तान के पलटवार पर आर पार के युद्ध की वकालत करते हुए नोमान प्रधान ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय होना आवश्यक है, और यह भारतीय सेना करेगी। इसलिए भारतीय सेना जिंदाबाद थी जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगी। हाजी मोहम्मद हबीब, आबिद हुसैन,मोहम्मद जुबेर, दुर्वेश सैनी, हाजी तालिब, मोहम्मद कमर, तेजपाल सैनी, मोहम्मद अजीम, आजम मिस्त्री, राव आकिफ, फजलुर रहमान, नाजिम एडवोकेट,अजय कुमार शर्मा आदि ने भारतीय जावाजों के साहस, पराक्रम और शौर्य को जिंदाबाद कहते हुए आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई और भारतीय सेना का उत्साहवर्धन किया।
भारत सरकार से आतंकवाद जड़ से खत्म करने की पुरजोर मांग की। कार्यक्रम का सफल संचालन दुर्वेश सैनी ने किया।
May 11 2025, 18:43