/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-उपायुक्त ने रवींद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर माल्यर्पण कर उनके योगदान और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही bablusah00004
देवघर-उपायुक्त ने रवींद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर माल्यर्पण कर उनके योगदान और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही
देवघर: के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त ने रविन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के एक प्रतीक के रूप में गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर को याद किया जाता है। वहीं आज के दिन आप सभी बच्चों से मुलाकात करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए हर्ष की बात है, जैसा की हम सभी जानते हैं कि रविन्द्र नाथ टैगोर का झारखंड से पुराना नाता है, उनके रचनाओं में झारखण्ड के प्रकृति, संुदरता और संस्कृति का वर्णन भी किया है। आगे उपायुक्त ने उन्हें याद करते हुए कहा एक अच्छे लेखक, कवि, विद्वान, कलाकार, पेंटर, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर के विचार पर अमल करते हुए अपने जीवन में आत्मसात करें। इसके अलावे उपायुक्त ने कृषि महाविद्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में बी0एस0सी एग्रीकल्चर का कोर्स के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, बहुत जल्द सरकार के स्तर से महाविद्यालय को और बेहतर बनाते हुए और भी कृषि से संबंधित कोर्स यहां शुरू किए जाऐंगें। आगे उपायुक्त ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और आने वाले समय में क्लाईमेट चैंज की वजह से एग्रीकल्चर का महत्व और बढ़ेगा। ऐसे में आवश्यक है कि अपने पढ़ाई को गंभीरता से लेते हुए अपने राज्य एवं देश के लिए एक बेहतर और काबिल कृषि वैज्ञानिक के रूप मे अपना योगदान दें। साथ ही उपायुक्त ने महाविद्यालय के सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।महाविद्यालय में बच्चों से बात करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसका उपयोग बच्चों को कई तरह से लाभ दे सकता है, लेकिन इसके कुछ जोखिम भी हैं। सोशल मीडिया का उपयोग बच्चों को दोस्तों और परिवार से जुड़ने, शिक्षा प्राप्त करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और नई जानकारी हासिल करने में मदद कर सकता है। हालांकि, सोशल मीडिया का गलत उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है, जैसे कि साइबरबुलिंग, गलत जानकारी का प्रसार और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव। ऐसे में सोशल मीडिया के सही और सुरक्षित उपयोग के साथ जिम्मेदार सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बनें।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने रविन्द्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। वहीं महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा रविन्द्रनाथ टैगोर की रचना पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। ज्ञात हो कि रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (रवींद्र जयंती) हर साल 7 मई को मनाई जाती है, जो रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिवस को याद करती है। रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को हुआ था। बंगाली कैलेंडर के अनुसार, यह दिवस बैसाख महीने के 25वें दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर 8 मई या 9 मई को आता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर संतोष चौधरी, के0वी0के0 सुजानी के वरीय वैज्ञानिक राजन ओझा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मनोज कुमार महतो, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 जयप्रकाश एवं सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर कर्मी के साथ-साथ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बाट कर खुशी मनाई।
देवघर: के स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने,पहलगाम के क़सूरवारों को चुन-चुन कर सजा देने का वादा पुरी होने के ख़ुशी में आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई गई ।। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संप्रभुता,निजता, एकता व किसी भी भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है और नये भारत की ऊर्जावान व हमारे देश की शान भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम है। महामंत्री संतोष उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा ये नया भारत है जो आतंकवादियों को घर में घुस कर मारता है और हमे गर्व है हमारे भारतीय सेना पर। मौक़े पर नवल राय,रीता चौरसिया, नीतू देवी, विजया सिंह, रूपा केशरी,नगर अध्यक्ष धनंजयखवाड़े,बाबूसोना शृंगारी, सोनधारी झा आशीष झा,मनोज मिश्रा, प्रभाकर शांडिल्य ,अतुल सिंह,सौरभ पाठक, राहुल चौधरी,रितेश दुबे, राजेश झा,बम बम दुबे, बबलू, ललन मिश्रा,साहिल दास,जूनियर बाबूलाल,गौतम राय,अलका सोनी,निशा सिंह,कुसुम सिंह, संध्या कुमारी, संपा, सरिता बर्नवाल,उमा गुप्ता,सुमति देवी,ललन मिश्रा साहिल दास जूनियर बाबूलाल गौतम राय,अमरजीत दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे आशीष दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) देवघर
Action TESA ने 'टेसा सलाम' के साथ मनाया कारपेंटर्स मेगा मीट
देवघर: 7 मई 2025– *एक्शन-टेसा, जो भारत में MDF/HDHMR/Boilo और पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्ड पैनल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माता और लकड़ी पैनल उद्योग में अग्रणी है, ने देशव्यापी उत्सवों की एक श्रृंखला के साथ गर्व से मेगा कारपेंटर्स मीट का आयोजन देवघर के होटल वायोरे इन मे किया। मीटिंग में श्री मनोज उपाध्याय डीजीएम , श्री आनन्द प्रभात बीएम, श्री आदित्य रंजन बीडीएम तथा समस्त बिहार और झारखंड टीम ने सभी कारपेंटर्स भाईयों का स्वागत किया। आनन्द जी ने कहा कि यह आयोजन उन कारपेंटर्स के अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिए समर्पित है, जिनकी कारीगरी देश भर के अनगिनत घरों और व्यवसायों में सुंदरता और कार्यक्षमता लाती है। इस मेगामीट कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से, Action TESA ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित कारपेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें उभरती तकनीकों और नवाचारी डिज़ाइन तकनीकों के बारे में जानने का एक मंच प्रदान किया। यह पहल Action TESA के ब्रांड दर्शन KOI NAHI AISA के अनुरूप है, जो अतुलनीय गुणवत्ता और उत्कृष्टता पर जोर देता है। पिछले एक दशक से, कंपनी इन मीट्स के माध्यम से कारपेंटर्स के साथ निकटता से काम कर रही है, उन्हें मूल्यवान जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, जिससे ब्रांड और लकड़ी के कामकाज उद्योग के साथ उनका संबंध और भी मजबूत हो रहा है। Action TESA के प्रबंध निदेशक, श्री अजय अग्रवाल ने इस अवसर पर विडियो मैसेज के द्वारा कारपेंटर्स के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, कि कारपेंटर्स इंजीनियर्ड लकड़ी उद्योग की रीढ़ हैं, और उनकी कुशलता और रचनात्मकता के प्रति आभार प्रकट किया। 'टेसा-सलाम' का अर्थ सम्मान की अभिव्यक्ति है, टेसा सलाम' पहल का उद्देश्य कारपेंटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम और कारीगरी को पहचान दिलाना है, जिससे उद्योग में उनकी भूमिका और अधिक स्पष्ट और मूल्यवान हो सके।
देवघर- की श्रेया केसरी को संत फ्रांसिस स्कूल ने I.S.C. झारखंड टॉप आने पर 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया।
देवघर: 2024-25 कि I.S.C. की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की मेधावी छात्रा श्रेया केसरी ने मानविकी विभाग में 98.5 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त की है। इस अवसर पर संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य फादर अब्राहम ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा श्रेया केसरी को छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप प्रदान करने का निश्चय किया है।आज स्कूल प्रांगण में समस्त छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ने श्रेया के माता-पिता को शाँल देकर सम्मानित किया गया तथा छात्रा को 50000 रुपए राशि चेक प्रदान की और साथ ही साथ प्राचार्य महोदय ने श्रेया के पिता रवि केसरी और माता नीतू केसरी को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने यह घोषणा की कक्षा दशम में जो छात्र 90% अंक लेंगे उन्हें प्लस टू में फी में रियायत मिलेगी। श्रेया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन स्कूल असेंबली में फादर अब्राहम के संबोधन से वह बहुत प्रभावित हुई और उसने निश्चय किया कि I. S.C. की परीक्षा में वह राष्ट्र स्तर या राज्य स्तर पर प्रथम आने का प्रयास करेगी। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने प्राचार्य महोदय स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अपने माता-पिता को दिया है।
देवघर- जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार लगेगी।
देवघर: जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय कक्ष में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी सूचना भवन से दोपहर 3:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। ताकि आम व्यक्ति अपनी समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सके। देवघर जिले वासी सप्ताह के गुरुवार को आकर अपनी समस्याओं को देवघर उपायुक्त को अवगत कराये ताकि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निष्पादन हो सके।
देवघर मदर टच स्कूल की पूर्व छात्रा श्रेया केसरी ने. ICSE 2024-25 की परीक्षा में 98.5 अंक प्राप्त की। स्कूल ने सम्मानित किया।
देवघर: मदर्स टच स्कूल परिवार को यह साझा करते हुए बेहद ख़ुशी और गर्व हो रहा है कि हमारी पूर्व छात्रा श्रेया केसरी ने ICSE 2024-25 की परीक्षा में 98.5% अंक प्राप्त कर झारखंड राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बनने का सम्मान प्राप्त किया है। श्रेया की इस उपलब्धि ने हम सभी को गर्व से भर दिया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मदर्स टच स्कूल में हुई थी और यह हमारे लिए खास इसलिए भी है क्योंकि किसी भी बच्चे की जड़ें जितनी मजबूत होती हैं, उसकी उड़ान उतनी ही ऊँची होती है। बीते 10 वर्षों से मदर्स टच स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है — न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि मूल्यों, सोच और आत्मविश्वास की नींव रखने में भी। श्रेया की यह सफलता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हम श्रेया, उनके माता-पिता, और उनके शिक्षकों को इस अद्भुत सफर के लिए दिल से बधाई देते हैं। बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और आशीर्वाद। मदर्स टच स्कूल परिवार
देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत देवघर पुलिस देवघर अनुमंडल शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 72 लोगों ने किया रक्तदान।
देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत दिनांक 04 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में वायरे इन, देवघर में देवघर पुलिस देवघर के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डी एस पी सीसीआर, देवघर, डीएसपी मुख्यालय, सार्जेंट मेजर, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य देवनंदन झा, महेश कुमार, अभिषेक नेवर, राकेश कर्महे, श्वेता शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का इस नेक कार्य के लिए पहल करने हेतु रेड क्रॉस के द्वारा पौधा प्रदान कर कृतज्ञता जाहिर कर किया गया । मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन श्री जितेश राजपाल ने कहा की रक्तदान मानव जीवन के पोषण के लिए संजीवनी समान है और हमारे रक्तदान की हर बूंद अपेक्षित व्यक्ति को जीवन देने का सामर्थ्य रखता है, वर्ष 2021 से हम लोगों ने ब्लड डोनेशन ऑन व्हील कार्यक्रम का शुभारंभ किया था इस कार्यक्रम के द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के दिशा निर्देशन में लगभग 70 से अधिक संस्थाओं के समन्वय में 2200 यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है। एवं प्रतिदिन रेडक्रॉस के पहल पर तीन से चार यूनिट रक्तदान किया जा रहा है, आज का यह कार्यक्रम भी निश्चित रूप से सभी संगठनों रक्तदाताओं युवाओं को प्रेरित करेगा । हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स का कारवां इसी तरह अनवरत जारी रहेगा एवं आप प्रभु की उपस्थिति इस कार्यक्रम को सफल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर मैं आप सभी से एक विशेष अनुरोध करना चाहूंगा कि आप अपने आसपास के लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बनाएं और उन्हें भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें । हम सभी मिलकर आपसी समर्थन से एक सशक्त और स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ा सकते हैं इसके साथ ही हमें समझ में पहले क्रांतियां को दूर करते हुए यह याद रखना चाहिए कि रक्तदान बिना किसी खतरे की होता है और इससे किसी भी प्रकार से मानव शरीर को छाती नहीं होता है । हमें स्वस्थ रूप से रक्तदान करने का निर्णय लेने और अपने रक्तदान के माध्यम से समुदाय की सेवा करने का समर्थन करना चाहिए, आपका समर्थ हमारे समाज को मजबूती प्रदान करते हुए दुर्घटनाग्रस्त एवं दीवारों को नवजीवन प्रदान करेगा, आज के रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सार्जेंट मेजर रौशन मरांडी की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही । सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर निरंजन कुमार ने कहा की हम जो रक्तदान करते हैं वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है। यह उनके स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर स्थिति से उबरने में मदद करता है। दूसरे शब्दों में, रक्तदान न केवल उस विशिष्ट व्यक्ति की मदद करता है। बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार भाव में भी योगदान देता है। इसके अलावा रक्तदान से ब्लड बैंकों का काम भी आसान हो जाता है। यह उनके संग्रह को स्थिर करता है जिससे अन्य लोगों को तत्काल रक्त प्राप्त करने में मदद मिलती है। रक्त बैंकों में आपूर्ति की तुलना में मांग अभी भी अधिक है, इसलिए हमें लोगों की मदद के लिए इसका अधिक से अधिक दान करना चाहिए । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर अशोक कुमार सिंह ने बताया की रक्तदान एक दिव्य दान है! पानी के बाद रक्त मानव शरीर का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है।
यह लाल द्रव मानव जीवन का सार है। लेकिन, जीवन अप्रत्याशित है। कोई नहीं जानता कि उनके जीवन में आगे क्या होगा। यदि जीवन में सबसे पहले कोई बुरी घटना घटती है, तो रक्त की कमी को किसी के द्वारा किए गए उदार रक्तदान से पूरा करना आसान हो जाता है इसीलिए हर मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वाईस चेयरमैन पियूष जायसवाल ने कहा की रक्तदान एक ऐसी प्रथा को संदर्भित करता है जहां लोग लोगों को अपना रक्त दान करते हैं ताकि यह उनकी स्वास्थ्य समस्याओं में मदद कर सके। रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है जो हमारे शरीर के सुचारू कामकाज में मदद करता है। यदि शरीर में अधिक मात्रा में खून की कमी हो जाए तो लोगों को घातक बीमारियाँ हो जाती हैं और उनकी मृत्यु भी हो जाती है। इस प्रकार, हम देखते हैं कि कैसे रक्तदान वस्तुतः जीवन-रक्षक है जो लोगों की मदद करता है। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म आदि से परे लोगों को एकजुट करता है। रक्तदान एक बहुत ही पवित्र कार्य और दयालुता और मानवता का कार्य है जिसे हर किसी को करना चाहिए। आप कभी नहीं जानते कि किसे रक्त की आवश्यकता है और आप उनका जीवन बचा सकते हैं। किसी को जीवन देना हमेशा अद्भुत होता है। रक्तदान एक अनमोल कार्य है। आप किसी व्यक्ति की जान बचाने में सीधे तौर पर शामिल हैं। बढ़ती प्रौद्योगिकी के साथ, रक्त को उसके घटकों - लाल कोशिकाओं, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा - में विभाजित किया जाता है। इन्हें विशिष्ट स्थितियों वाले रोगियों के लिए व्यक्तिगत रूप से उपयोग किया जा सकता है। जिससे एक समय में कई जिंदगियां बचाई जा सकें। इस प्रकार, हर किसी को जब भी संभव हो दान करना चाहिए और जीवन बचाना चाहिए। मौके पर सर्जेंट मेजर रौशन मरांडी ने कहा की पुलिस प्रशासन सदैव आम लोगों की सेवा में हाजिर रहती है जब भी हमें मौका मिलता है हम विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं देवघर पुलिस प्रशासन सदैव समाज हित में अग्रिम भूमिका निभाएगी...! कार्यक्रम में मंच संचालन रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने कहा की आज की इस रक्तदान शिविर के सफल होने के लिए आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पूरी पुलिस प्रशासन टीम का कोटि-कोटि धन्यवाद। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के नाम क्रमशः रक्तदाता सहदेव प्रसाद, शिव नारायण कामत, चंदन कुमार सा, चंदन कुमार, अजीत पीटर डुंगडुंग, डिस्को कुमार सिंह, रोशन मरांडी, राकेश कुमार सिंह, देवराज सोरेन, दीपक कुमार, सुमंत प्रसाद, भूषण चंद्र महतो, रोहित कुमार, गणेश मांझी, विवेक कुमार मेहता, गंगा कुमार, पंकज कुमार महतो, रंजीत कुमार, दीपक कुमार शाह, हेमलाल मरांडी, मनीषा कुमारी वीरेंद्र यादव, बृज बिहारी चौधरी, मंटू कुमार सिंह, संजय कुमार , निवारण मुर्मू, शुभलाल कुमार दास, दिलीप रावत, संतोष कुमार, सिद्धि वर्मा, राहुल कुमार, निरंजन कुमार सिंह, सोनल वर्मा, अनिल कुमार सिंह, हवलदार मनोज, नीरज कुमार, संजीव कुमार मुरमू, मैन्युअल हेंब्रम, शिव शंकर, संजय कुमार मंडल, विकास यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश रवानी, लालू प्रसाद, अभिजीत बेंजामिन -प्रदीप कुमार मंडल, पंकज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश दास, रोशन कुमार झा, त्रिलोचन तोमे, मुनेश्वर ठाकुर, घसिरण मरांडी, राकेश कुमार, रंजन, विपिन कुमार रावत, प्रिय रंजन कुमार, रुपेश मंडल, मुकेश कुमार मिश्रा, नीलम कुमार यादव, सुबोध कुमार, तिलेश्वर यादव, सपन कुमार मंडल, सुमित कुमार गुप्ता, कुमार रंजीत, सुधीर यादव, जनार्दन कुमार, शेख फतुल्लाह, सुनील कुमार, एमडी शहजाद, गोविंद यादव, आशीष कुमार रवानी, आशीष कुमार शाह हैं.....…! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका विशिष्ट योगदान रहा: श्री अजीत पीटर डुंगडुंग, पुलिस अधीक्षक, देवघर, वेंकटेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), देवघर, श्री लक्ष्मण प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर०, देवघर, पु०अ०नि० माईकल कोड़ा, यातायात थाना प्रभारी, देवघर, राजा मित्रा, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध, देवघर (प्रभार में), पु०नि० सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी, साईबर थाना, देवघर, पु०नि० सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी, साईबर थाना, देवघर पु०नि० अनिल कुमार, नगर अंचल, देवघर म०पु०अ०नि० वंदना हांसदा, थाना प्रभारी, महिला थाना, देवघर, श्री रोशन मरांडी, परिचारी प्रवर-1, पुलिस केन्द्र, देवघर जगेश्वर टोपनो, परिचारी प्रवर-2, पुलिस केन्द्र, देवघर, परिचारी पुष्कर कुमार, परिवहन परिचारी, पुलिस केन्द्र, देवघर, परिचारी श्याम बिहारी, उपष्कर शाखा, पुलिस केन्द्र, देवघर, थाना प्रभारी रिखिया दीपक कुमार साहा, थाना प्रभारी मोहनपुर प्रियरंजन कुमार, परिचारी, यशवंत लकड़ा, यातायात, देवघर ।। आज के कार्यक्रम के उपरोक्त के अलावे मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के कार्यकारिणी सदस्य देवनंदन झा, अभिषेक नेवर, महेश कुमार, राकेश कर्महे, नितेश बथवाल, आजीवन सदस्य श्वेता शर्मा, ज्योति कुमारी सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही। रेडक्रॉस यूथ विंग से साक्षी वर्मा, सिद्धि वर्मा, सोनल वर्मा, सृष्टि वर्मा ने भाग लिया ।
देवघर- में आस्था का दरबार: जहां विज्ञान भी खामोश है और चमत्कार बोलते हैं।
देवघर: झारखंड। बाबा बैद्यनाथ धाम की पवित्र धरती पर इन दिनों एक और आस्था का केंद्र बनकर उभरा है — चांदनी चौक स्थित हीरा चंद कुंजिलवार का आवास, जहां माता रानी का भव्य दरबार सजा है। यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कोई अपनों के लिए दुआ लेकर आता है, तो कोई अपने टूटे सपनों को जोड़ने की उम्मीद लिए। इस दरबार की आत्मा हैं बाबा, जो खुद को सिर्फ माता रानी का सेवक बताते हैं, लेकिन उनके अनुयायियों की नजर में वो एक फरिश्ता हैं। बाबा का दावा है कि माता की कृपा से वह पिछले 30 वर्षों से गूंगे को आवाज़, अंधे को रोशनी और लकवे से जूझते लोगों को चलने की ताकत दे रहे हैं। उनका कहना है, "ये मेरी नहीं, माता रानी की महिमा है। जो सच्चे मन से आता है, उसका दुख माता खुद हर लेती हैं।" श्रद्धालु इस चमत्कारी दरबार को देखकर भावुक हो उठते हैं। एक महिला ने बताया, "डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। हम टूट चुके थे। लेकिन यहां आकर जैसे किसी ने फिर से जीवन लौटा दिया।" कई लोगों ने वर्षों पुरानी बीमारियों से मुक्ति पाने का अनुभव साझा किया है। वहीं कुछ इसे अंधविश्वास कहकर खारिज करते हैं, लेकिन बाबा ने उन लोगों को खुला चैलेंज दिया है: "अगर कोई यह साबित कर दे कि ये सब झूठ है, तो उसे एक लाख रुपये इनाम दूंगा।" देवघर की हवाओं में आजकल भक्ति की सुगंध है, मंत्रों की गूंज है, और उस शक्ति की उपस्थिति है — जो नजर नहीं आती, लेकिन लोगों की आंखों में उम्मीद और दिलों में विश्वास बनकर बस जाती है। यह सिर्फ एक दरबार नहीं, आस्था और चमत्कार का संगम है — जहां हर मनुहार सुनती हैं माता रानी।
देवघर- 12वीँ आई सी.एस.ई. से आर्टस स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को वेक्सो इंडिया ने किया सम्मानित।
देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के सौजन्य से 12वीँ आई सी.एस.ई. स्टेट टॉपर श्रेया केशरी को, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार के करकमलों से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो देवघर चैम्बर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी एवं समाजसेवी नीतू केशरी की एकमात्र तनया श्रेया केशरी वर्ग नर्सरी से ही देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की छात्रा रही है। वर्ग दशम में उसने 97% अंक एवं इस बार वर्ग द्वादश में कला संकाय में 98.5% प्राप्त करके पूरे राज्य में टॉपर रही है। स्व. राजू प्रसाद केशरी एवं स्व वीणा देवी की पोती श्रेया खुद को सुप्रीम कोर्ट में पदस्थापित करने की तमन्ना रखती है। उसने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पापा, मम्मी और विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम को समर्पित करती है। उसने क्लैट की परीक्षा में 15 वां रैंक लाकर अपनी योग्यता से परिवार का नाम पूर्व में ही रौशन कर चुकी है। उसकी सफलता से पूरे देवघर के साथ साथ उसका भाई शुभ केशरी भी काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। उसने अपने जूनियर को कहा- टॉपर बनने के लिए, प्रभावी अध्ययन योजना बनाना, समय का सही उपयोग करना, और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना महत्वपूर्ण है। साथ ही, नियमित अभ्यास, आत्मविश्वास, और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए। एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने की आवश्यकता है जिसमे अपने लक्ष्यों, संसाधनों, और समय का आवंटन शामिल हो। समय का सही उपयोग करें, अवधि में फिट रहें, और नियमित रूप से पढ़ाई करें। स्वस्थ आहार लें, पर्याप्त नींद लें, और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। लगातार अभ्यास करें और मॉक टेस्ट हल करें ताकि आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें। आत्मविश्वास बनाए रखें, खुद को प्रोत्साहित करें, और नकारात्मक विचारों से बचें। अपनी पढ़ाई की सामग्री, नोट्स, और परीक्षा की तारीखों को व्यवस्थित रखें और नियमित रूप से रिवीजन करें। ध्यान और मेडिटेशन की तकनीकों का उपयोग करके आप अपने दिमाग़ को शांत और स्वस्थ रख सकते हैं।अपनी प्रगति पर नज़र रखें और खुद को प्रोत्साहित करें। सफलता की ओर बढ़ते समय, खुद को छोटे-छोटे उपहार देकर प्रेरित करने की कोशिश करें। घंटों पढ़ने के बजाय, प्रभावी और केंद्रित तरीके से पढ़ें। अपने सिलेबस को अच्छी तरह से समझें और महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें। घंटों किताब खोले रहने से बेहतर है कि थोड़ी देर ही पढ़ें लेकिन सही तरीके से पढ़ें। नोट्स बनाएं और उन नोट्स के आधार पर सामग्री को फिर से लिखें। परीक्षा के दौरान तनाव और चिंता से बचें, और आत्मविश्वास बनाए रखें।
देवघर- झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ ने धूमधाम से बनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस।
देवघर: झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के बैनर तले विभिन्न श्रमिक संगठनों के द्वारा आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड असंगठित मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने की यह कार्यक्रम सत्संग नगर स्थित डॉक्टर सुनील मुखर्जी भवन में की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि मैं खुद मजदूर का बेटा हूं मजदूरों का दर्द को जानता हूं। अभी सरकार नई नई बनी है। मजदूरों के हित के लिए सरकार काफी गंभीर है। उनकी समस्याओं को शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने कहा कि 2011 से लेकर 2014 तक लगभग 12 हजार मजदूरों का निबंध श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया था लेकिन किसी मजदूर को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में श्रम मंत्री आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाए इसलिए मजदूरों की समस्या का ज्ञापन स्थानीय विधायक सुरेश पासवान को सोपा गया है उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित के लिए श्रम विभाग गंभीर नहीं है। जहां-जहां चौक चौराहा पर मजदूर खड़े रहते हैं वहां किसी तरह का सेड वगैरा उपलब्ध नहीं है। इससे पूर्व सभी मजदूरों ने जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम में सर्व समिति से हरिहर प्रसाद यादव को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया