अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में मेफेड्रान (MD) और उपकरण बरामद
![]()
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी में संलिप्त गिरोह के सरगना सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 812 ग्राम मेफेड्रान (MD) तथा ड्रग्स निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रसायन एवं उपकरण बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के नसीरपुर गड्ढा रोड स्थित एक गोदाम से की गईं।
अभियुक्तों के कब्जे से यह सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. कयूम पुत्र मो. यूनुस, निवासी- सद्दाम का पुरवा, मजरा भिटौरा, थाना रौनाही, जिला अयोध्या, बिपिन बाबूलाल पटेल पुत्र स्व. बाबूलाल, मूल निवासी- ग्राम गुनदरासन, थाना बीजापुर, जिला मैसाना, गुजरात। हाल पता- कस्बा चिलौड़ा, अहमदाबाद, गुजरात है। इनके कब्जे से 812 ग्राम नशीला पदार्थ मेफेड्रान (MD), 10 लीटर एम.ई.के. (M.E.K.) केमिकल, 2 लीटर एसीटोन केमिकल, 500 मिलीलीटर ब्रोमीन केमिकल, मादक पदार्थ बनाने के उपकरण एवं फैक्ट्री तथा 11,050 नगद बरामद हुआ है।
एसटीएफ ने गोदाम में दबिश देकर मौके से दोनों अभियुक्तों को दबोचा
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पूर्वांचल के कई जिलों में ड्रग्स तस्करों की सक्रियता की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में एएनटीएफ (ठाणे, महाराष्ट्र) द्वारा साझा की गई एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना थी कि थाना मुमरा, जिला ठाणे में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में वांछित मो. कयूम अयोध्या अथवा आसपास के जनपदों में छिपा है और ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर रहा है।एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की प्रक्रिया चलाई गई। निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिलने पर सुचितागंज स्थित एक गोदाम पर दबिश दी गई और दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह हुआ खुलासा
मो. कयूम ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का सरगना है, जो अवैध रूप से मेफेड्रान (MD) बनाकर गोवा, मुंबई, पुणे, ठाणे समेत विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता है। मो. कयूम थाना रौनाही का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वर्ष 2021 में भी एसटीएफ द्वारा 2.50 किग्रा मेफेड्रान के साथ गिरफ्तार किया गया था।वहीं, बिपिन बाबूलाल पटेल ने बताया कि उसने रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री) में एमएससी की डिग्री ली है और ड्रग्स निर्माण में एक्सपर्ट है। वह पूर्व में मध्य प्रदेश के जिला झाबुआ में मेफेड्रान फैक्ट्री में पकड़े जाने के दौरान फरार हो गया था, जहाँ 38 किग्रा मेफेड्रान बरामद हुई थी। इसके बाद वह मो. कयूम के संपर्क में आया और उसके गिरोह के लिए काम कर रहा था।
मुंबई से मंगाते है फारमेथाईल फिनाइन
बिपिन ने बताया कि मेफेड्रान बनाने में मुख्यतः फारमेथाईल फिनाइन, ब्रोमीन, टालबीन, मोनोमेथाईलकीटोन, आइसो प्रोपाइल अल्कोहल जैसे रसायनों का प्रयोग होता है। मुख्य रसायन फारमेथाईल फिनाइन को मुंबई से 1 लाख रुपये प्रति किलो की दर से मंगाया जाता है, जबकि अन्य केमिकल ऑनलाइन माध्यम से खरीदे जाते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रौनाही, अयोध्या में विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड हेतु एएनटीएफ (ठाणे, महाराष्ट्र) के सुपुर्द किया जाएगा। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और सम्पूर्ण नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
May 04 2025, 10:31