मजाशाह चौराहे से शहर बाजार तक निकाली गई आक्रोश रैली
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मजाशाह चौराहे से शहर बाजार तक निकाली गई आक्रोश रैली
रैली में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर आतंकवाद का फूंका पुतला।
शुक्रवार को भारतीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमन मिश्रा की अध्यक्षता कर में बंगाल में हिन्दुओ के साथ अत्याचार, शोषण एवं
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाने की घटना को लेकर पैदल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया आक्रोश रैली में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मजाशाह से शहर बाजार तक रैली निकाली और शहर बाजार चौराहे पर आतंकवाद के जनक पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आक्रोश रैली में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी अरुण अवस्थी पारस , बजरंग दल के जिला कार्य समिति सीनू बजरंगी, ' सतीश,
जिला अध्यक्ष अमन मिश्रा,जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल शिवम पाधा, विमलेश मौर्या,
,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पाल ,
जिला महामंत्री दीपक यज्ञसैनी ,जिला सचिव अमन वर्मा,जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता,अभय मिश्रा,श्रीश त्रिवेदी,हर्षित बाजपेयी,अभय मिश्रा,मयंक शुक्ला , कृष्ण कुमार गिरी, आदर्श वाल्मीकि, आशीष गोस्वामी, विशालरस्तोगी,
रामजी, आकाश, लकीसिंह, ऋषभ वाल्मीकि,
अंकित शर्मा, वीरू वाल्मीकि, किशन वाल्मीकि, नीरज कुमार, देवांशगौड सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रैली में भाग लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
May 02 2025, 19:50