/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों का समय में परिवर्तन sksingh988962
शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों का समय में परिवर्तन

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव  सिंह बलिया!भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इसके लिए शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है। 

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में 25 अप्रैल से सभी स्कूलों का संचालन अग्रिम आदेश तक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा, जबकि शिक्षक सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक रुकेंगे। बच्चों की छुट्टी के बाद शिक्षक अन्य जरूरी काम पूरा करेंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह पत्र जारी किया है। यह आदेश सभी परिषदीय स्कूलों के लिए है। जारी पत्र में लिखा गया है कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों की प्रबंध समिति अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी। 

बलिया:भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जबाव जरूरी: मंगल देव चौबे विहिप ने आतंकवाद का पुतला जलाकर किया विरोध
  संजीव सिंह बलिया| आज दिनांक 24-4-2025 को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कश्मीर में हुई घटना को लेकर बलिया के टी डी कॉलेज चौराहा पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त सहमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है। श्री चौबे ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्मरण कराया कि कुछ दिन पूर्व ही एक सांसद ने कहा था कि कश्मीर में जो यात्री या पर्यटक आ रहे हैं या जमीन खरीद रहे हैं वे यहां सांस्कृतिक अतिक्रमण कर रहे हैं।उसके कुछ दिन के बाद ही, पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष ने कहा कि था हमारे सामने कश्मीर को वापस लेना ही एक मात्र एजेंडा रह गया है। अपने उसे एजेंडे की पूर्ति के लिए ही शायद उसने यहां जिहादी आतंकवादी हमला कराया! विहिप नेता ने यह भी कहा कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने का और पाकिस्तान का कोई नेता या सैन्य अधिकारी इस तरह के शब्द बोलने की दुस्साहस ना कर सके। डॉ जैन ने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता लेकिन उसका मजहब अवश्य होता है, यह साफ दिखाई देता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत के मुस्लिम नेता इस निर्मम नरसंहार पर क्यों चुप्पी साधे हैं? वे वक्फ एक्ट का झूठा डर दिखाकर तो पूरे देश में अफरा तफरी मचा सकते हैं लेकिन, कश्मीर घाटी में मारे गए इन मासूम हिंदू यात्रियों की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरने का साहस नहीं कर सकते! यह स्थिति अच्छी नहीं है ।इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। उक्त अवसर पर विवेकानंद, कृष्ण जी शाह,भानु तिवारी, विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, राजू सिंह चंदेल,संतोष गुप्ता,,मनोज चौबे,अजय श्री0,अंबादत्त पांडे,अरुण प्यारेलाल पांडे प्रखंड अध्यक्ष नगरा, विपिन जी बलोपासना प्रमुख, आशीष मौर्य नगर संयोजक रसड़ा, रोशन सोनी, कृष्ण कुमार गुप्ता, शतीश जी विद्यार्धी प्रमुख, सोनूसिंह,विशालपांडे,सत्यप्रकाश,सौमित्र,शुभम यादव,दीपक,अतुल,सोनू गुप्ता,पवन गुप्ता,सुनील ठाकुर,शैलेश सिंह,विकास गुप्ता,अनिल गुप्ता,राजेश,संतोष चौबे,आशीष शर्मा,राजू पटेल,हिमांशु,अनुपम शुक्ला,
नगरा:थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी भयानक आग, उठीं लपटें अफरा-तफरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में अगली की घटना से भारी नुकसान तो हुआ ही चारों तरफ आ ग लगने की घटनाएं होने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव के बंजरिया के किसी के खेत में पराली जलाने से उठी आग की लपटे चलीं और एक किलोमीटर की रेंज में इंग्लिशिया, चचयां, भण्डारी, मनकही, कोटवारी आदि मौजा के खेत में पराली से आग लपटें गेहूं के बोझ खेत में खड़ी फसल को जलाते हुए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों में चीख पुकार मच गया। भण्डार निकासी के हरिनाथ यादव 50 बोझ व गुड्डू यादव का छ मण्डा खड़ी फसल में गेहूं व गन्ना की फसल जली है। चचयां के बैजनाथ शर्मा का 150 बोझ, निकासी में भी पराली जलाने के चक्कर में आग ने भारी तबाही मचाई जिसे लोगों का नुक़सान हुआ।
नगरा:थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी भयानक आग, उठीं लपटें अफरा-तफरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में अगली की घटना से भारी नुकसान तो हुआ ही चारों तरफ आ ग लगने की घटनाएं होने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव के बंजरिया के किसी के खेत में पराली जलाने से उठी आग की लपटे चलीं और एक किलोमीटर की रेंज में इंग्लिशिया, चचयां, भण्डारी, मनकही, कोटवारी आदि मौजा के खेत में पराली से आग लपटें गेहूं के बोझ खेत में खड़ी फसल को जलाते हुए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों में चीख पुकार मच गया। भण्डार निकासी के हरिनाथ यादव 50 बोझ व गुड्डू यादव का छ मण्डा खड़ी फसल में गेहूं व गन्ना की फसल जली है। चचयां के बैजनाथ शर्मा का 150 बोझ, निकासी में भी पराली जलाने के चक्कर में आग ने भारी तबाही मचाई जिसे लोगों का नुक़सान हुआ।
बलिया:पृथ्वी दिवस पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन
संजीव सिंह बलिया । शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्यायपंचायत भीमपुरा नंबर 2 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर इको क्लब एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने बड़े ही सक्रिय सहभागिता के साथ मनमोहक एवं भावपूर्ण चित्रकारियों के द्वारा अपने अपने कौशल का प्रदर्शन किया बच्चों ने सेव वाटर सेव अर्थ सेव ट्री सेव एनर्जी जैसे विभिन्न पर्यावरणीय पहलुओं पर अपने मन के भावों को कागज पेंसिल और रंगों के सहायता से बड़े ही सुंदर और अर्थपूर्ण तरीके से उकेरने का प्रयास किया ।1 बच्चे कक्षा में पर्यावरण मुद्दे सुनते हुए 2 विज्ञान शिक्षक शिवा जी वैश्विक तापन समझाते हुए 3 एवं 4 छात्रा एवं छात्र इको क्लब के निर्देशन में चित्रकारी करते हुए 5 इको क्लब सदस्यों के साथ अध्यापक गण भी पेंटिंग का कार्य सीखते सिखाते हुए 6 बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न पोस्टर एवं चार्ट्स विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यकान्त जी ने इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया एवं इको क्लब नोडल प्रभारी मिथिलेश एवं अनिल जी ने अपने मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को पूर्ण कराया । वरिष्ठ शिक्षक कन्हैया लाल वर्मा ने पर्यावरण के महत्व पर विचार व्यक्त किया साथ ही विज्ञान शिक्षक शिवा जी ने बच्चों को वैश्विक तापन को बड़े बारीकी से समझाते हुए आस पास पेड़ पौधों को लगाने की बात बताई । इस अवसर पर विवेक जी और संजय जी सरस्वती देवी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये अंततः साधुवाद के साथ बच्चों में पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम संपूर्ण हुआ ।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी अक्षयवर सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया| नगरा क्षेत्र के ग्रामसभा रघुनाथपुर निवासी स्व0 कामता सिंह के पुत्र लोकतंत्र रक्षक सेनानी अक्षयवर सिंह का आज दिनांक 22-4-2025 दिन मंगलवार सुबह 9 बजे में लकवा बीमारी से पीड़ित होने के कारण व साँस लेने मे तकलीफ़ के कारण लोकतंत्र रक्षक सेनानी का बीमारी से निधन हो गया।1975 में वह आपातकाल के दौरान जेल गए थे। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।उनके पुत्र चंदन सिंह ने बताया की राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार आज ही शाम को 5 बजे उनके पार्थिव शरीर को सजा कर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। जहा रघुनाथपुर गावं के ही मुक्तिधाम श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार मंगलवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में शाम पांच बजे गार्ड ऑफ हॉनर से सम्मानित करने के साथ उनका अंतिम संस्कार रघुनाथ पुर में श्मशान घाट पर हुआ। इस मौके पर थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, डा सुरेश तिवारी, स्वतंत्र देव सिंह, छविनाथ सिंह, कमला शर्मा, राघव गुप्ता, केशवनाथ पाण्डेय रमेश सिंह,स्वतंत्रदेव सिंह,प्रधानप्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह मिट्ठू,अशोक सिंह,अवधनाथ सिंह,छवीनाथ सिंह,सुभाष सिंह,प्रदीप सिंह, संजीव सिंह,अभिषेक सिंह,ब्रजेश सिंह आदि रहे|
सोनाड़ी स्थित महर्षि सूरहू बाबा निर्माण समिति के तत्वावधान में मंदिर निर्माण के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं विधि विधान से पूजन अर्चन संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगरा सोनाड़ी स्थित महर्षि सूरहू बाबा निर्माण समिति के तत्वावधान में मंदिर निर्माण के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर मंगलवार को विशाल भंडारा कार्यक्रम में श्रीमुख शांडिल्य परिवार से जुड़े दर्जनों गांवों के लोगों का जमावड़ा हुआ। श्रीमुख शांडिल्य परिवार से जुड़े गाँव सोनाड़ी पांडेय पुर, उरैनी, रेकुआनसीरपुर गोठाई खारी खनवर बछयीपुर इसारीसलेमपुर बहोरापुर गढमलपुर सहुलाई पूर पकडी खेजुरी सरयाडुहूभगत अहिरौला वरसडा सलेमपुर, जगदीश डिहवा आदि के लोगों ने अपने आदि पूर्वज महर्षि सूरहू बाबा का अर्चन पूजन किया। ‌कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों में राजा राघवेंद्र तिवारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, इन्द्र जीत तिवारी, हृदयानंद तिवारी, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, चंद्र मोहन तिवारी, शुभ नारायण तिवारी, शिवजी तिवारी, धनु तिवारी, सिद्धू नाथ तिवारी, विजय शकर तिवारी, हृदय शंकर तिवारी, बजरंग बली तिवारी, संतोष तिवारी, आशुतोष मणि तिवारी, अंगद तिवारी, पंकज तिवारी, जे पी तिवारी, भूप नारायण तिवारी आदि नेकिया। पुरोहित अश्वनी पांडेय परासर जी के नेतृत्व में पूजन संपन्न हुआ।
हीटवेव लू BSA मनीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बलिया कि अनुमति के क्रम में किया सभी 01 से08 तक की कक्षाओं में स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन
संजीव सिंह बलिया! बलिया BSA मनीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी बलिया कि अनुमति के क्रम में जनपद बलिया के बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, मान्यता प्राप्त, मदरसा व सहायता प्राप्त आदि अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 08 तक की कक्षाओं में 23.04.2025 से अग्रिम आदेश तक विद्यालय समयावधि परिवर्तित करते हुए प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक कर दिया है। बीएसए ने बताया कि शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में हीटवेव (लू-प्रकोप ) से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रिया-कलापों को न किये जाने का निर्देश जारी किया गया है।
स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ भारत के स्तम्भ हैं - डा आशुतोष
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव, विकासखंड नगरा, जनपद बलिया पर आज जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी बलिया एवं राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा के दिशा निर्देश में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। डा. आशुतोष कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खरुआंव ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवा तथा सलाह दिया गया। बच्चों को विभिन्न सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रामक रोगों एवं उससे संबंधित प्रभावों पर विस्तृत चर्चा किया गया। चेचक रोग से बचाव के लिए सभी बच्चों को रोकथाम दवा पिलाई गई। चिकित्सक द्वारा दांत, आंख, नाक, कान, त्वचा एवं विशेष लक्षणों की जांच कर सावधानी एवं बचाव पर जागरूक किया गया। शैलेश, रोज़ी, मेहेक केतन, वैभव, सचिन आदि बच्चों को विशेष उपचार उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने सभी अतिथि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। राम प्रताप गौतम और प्रमिला यादव ने भी स्वास्थ्य चर्चा में अपने विचार व्यक्त किए। अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। फार्मेसिस्ट अभिमन्यु, हरेराम, तथा संतोष कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में औषधि वितरण तथा संबंधित कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
बलिया की बेटी शक्ति दुबे UPSC में टॉपर
संजीव सिंह बलिया!बलिया की बेटी शक्ति दुबे ने UPSC में टॉप रैंक हासिल की है....वह बैरिया तहसील के रामपुर ( वाजिदपुर) की रहने वाली है....साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रहीं शक्ति ने आखिरकार कड़ी मेहनत से सफलता पाई है... उन्होंने यूपीएससी में पहला स्थान हासिल किया है!