/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz लोकतंत्र रक्षक सेनानी अच्छेबर सिंह का निधन, राजकीय सम्मान से होगा आज शाम 5 बजे अंतिम संस्कार sksingh988962
लोकतंत्र रक्षक सेनानी अच्छेबर सिंह का निधन, राजकीय सम्मान से होगा आज शाम 5 बजे अंतिम संस्कार
संजीव सिंह बलिया! नगरा क्षेत्र  के  ग्रामसभा  रघुनाथपुर निवासी स्व0 कामता सिंह के पुत्र लोकतंत्र रक्षक सेनानी अच्छेबर सिंह का आज दिनांक 22-4-2025 दिन  मंगलवार सुबह 9 बजे में लकवा  बीमारी से पीड़ित होने के कारण व साँस लेने मे  तकलीफ़  के कारण लोकतंत्र रक्षक सेनानी का बीमारी से निधन हो गया।1975 में वह आपातकाल के दौरान जेल गए थे। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।उनके पुत्र चंदन सिंह ने बताया की राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार आज ही शाम को 5 बजे उनके पार्थिव शरीर को सजा कर  श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा। जहा रघुनाथपुर गावं के ही मुक्तिधाम श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा| इस मौके पर रमेश सिंह,स्वतंत्रदेव सिंह,प्रधानप्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह मिट्ठू,अशोक सिंह,अवधनाथ सिंह,छवीनाथ सिंह,सुभाष सिंह,प्रदीप सिंह,अभिषेक सिंह,ब्रजेश सिंह आदि रहे|
बलिया में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आंशिक संसोधन के साथ कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र : जानिए पूरी खबर
संजीव  सिंह बलिया! DM प्रवीण कुमार लक्षकार के अनुमोदन के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2025-26 में विभागीय योजनाओं के समयबद्ध कियान्वयन के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में बीएसए मनीष कुमार सिंह आंशिक संसोधन के साथ नवीन तैनाती दी है। 
जारी आदेश के मुताबिक खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह को मुरलीछपरा से रेवती भेजा गया है। वहीं मुख्यालय से अरविन्द कुमार को मुरली छपरा ब्लाक की जिम्मेदारी मिली है। बेलहरी में तैनात राजीव गंगवार का कद बढ़ाते हुए बीएसए ने बेलहरी के अलावा मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है। दुबहर से पंकज कुमार सिंह को नवानगर तथा राकेश कुमार सिंह को सीयर से दुबहर भेजा गया है। सुनील कुमार चौबे को बांसडीह से सीयर तथा अनूप कुमार त्रिपाठी को नवानगर से बांसडीह की कमान मिली है।पवन सिंह को मनियर से रसडा, सुरेन्द्र यादव को हनुमानगज से मनियर तथा माधवेन्द्र कुमार पाण्डेय को रसडा से हनुमानगंज भेजा गया है। बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल पदस्थापित शिक्षा क्षेत्र में योगदान प्रस्तुत करने के साथ ही अधोहस्ताक्षरी को आख्या प्रस्तुत कर महत्वपूर्ण कार्यों की सूची तथा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित यूजर आईडी हस्तगत करते हुये प्रभार लेने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करायेंगे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न:पाठ्य पुस्तक पाकर बच्चों के खिले चेहरे
संजीव सिंह बलिया!शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक कक्षा6,7,8 का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दयाशंकर ने छात्रों को पुस्तकों के उचित रखरखाव के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “पाठ्य पुस्तकें ज्ञान का सागर हैं, जो न केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करती हैं, बल्कि हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती हैं।” उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक दक्षताओं का भी विकास करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को समय पर पुस्तकें वितरित की गईं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल देखा गया। पाठ्यक्रम की तैयारी ही प्रतियोगिताओं का मार्ग प्रशस्त करती है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम ,वीरेंद्र प्रसाद यादव, श्रीनिवास राम,मीना सिंह,श्वेता सिंह,कुसुम मौर्य,ममता देवीआदि उपस्थित रहे।
देवदूत बनी 108 की एम्बुलेंस सेवा प्रसूता का हुआ सफल प्रसव
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया । मौके पर पहुची एम्बुलेंस प्रसूता को एम्बुलेंस से लाते समय जब रास्ते में उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई एम्बुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताते चले की नगरा क्षेत्र के पास शनिवार देर रात एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजन तुरंत हरकत में आए और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर महिला को अस्पताल ले जाने का फैसला किया। एम्बुलेंस में ही महिला की तकलीफ बढ़ने लगी, जिससे डॉक्टरों तक पहुंचने से पहले ही डिलीवरी की जरूरत आन पड़ी। एम्बुलेंस स्टाफ ने तुरंत 108 कॉल सेंटर पर स्थिति की सूचना दी और परिजन की सहमति लेने के बाद एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया और तुरंत बाद मां और बच्चे दोनों को नगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्सामान्य पाई गई। 38 वर्ष की चुन्नी देवी को मिली खुशियां घटना शनिवार की रात लगभग 9:36 बजे की है, जब ग्राम लहसनी में ईट भट्टा रहने वाली 38 वर्षीय चुन्नी देवी पति सीताराम को तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिवार जानो ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया, जो मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन आधे रास्ते में उसकी पीड़ा असहनीय हो गई, जिससे तत्काल डिलीवरी करानी पड़ी। एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टेक्नीशियन विधि चन्द चौहान और पायलेट प्रेमचन्द चौहान ने स्थिति को समझते हुए ई एमआरआईग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में तुरंत कॉल सेंटर से संपर्क किया डॉ और परिजन की अनुमति के बाद एम्बुलेंस को अस्थायी डिलीवरी रूम बना दिया। पेशेवर सूझ-बूझ के साथ महिला का सफल प्रसव कराया गया। इसके बाद मां और नवजात को अस्पताल ले जाकर ड्यूटी में बंदना सिंह ने जांच की, जहां दोनों को स्वस्थ घोषित �
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस पुलिस टीम के थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मय टीम उ0नि0 शोभनाथ यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 प्रवेश दिनकर के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/25 धारा 64,75(1),78(1),333 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रियाज पुत्र स्व0 मैनुद्दीन अहमद निवासी कस्बा नगरा थाना नगरा की गिरफ्तारी में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को घोड़ा चौक कस्बा नगरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेज दिया गया।
समाजवादी पार्टी बलिया के तत्वाधान में स्थानीय आदित्य लाज पर महान पदयात्री, बलिया के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती संपन्न
संजीव सिंह बलिया। बांसडीह:समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वाधान में स्थानीय आदित्य लाज पर महान पदयात्री, बलिया के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। विधानसभा क्षेत्र सभी इलाकों से पहुंचे हजारों लोगों ने अपने जनपद के स्वाभिमान के प्रतीक कभी युवातुर्क के नाम से चर्चित जन नायक को नमन किया।और *"वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में चंद्रशेखर की सर्वभौमिक स्वीकार्यता"* विषय पर गोष्ठी किया गया विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर जी की स्वीकार्यता सार्वभौमिक रही हैं परन्तु पिछले कुछ दिनों से स्व.चंद्रशेखर जी के तथा कथित राजनीतिक उत्तराधिकारियों ने उन्हीं ताकतों के साथ कदमताल शुरू कर दिया जिनके खिलाफ चंद्रशेखर ने आजीवन संघर्ष किया। चंद्रशेखर जी के राजनीतिक वारिस होने का ढोंग रचने वाले लोग आज अपने निहित स्वार्थ में चंद्रशेखर के विचारों, सिद्धांतों राजनीतिक सोच को तिलांजलि देकर सांप्रदायिक ताकतों के गोद में खेल रहे है जिससे चंद्रशेखर जी के सिद्धांत कमजोर पड़ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने संबोधन में सर्व प्रथम इस आयोजन हेतु क्षेत्र पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और कहा कि आज 17 अप्रैल को हम लोग एक ऐसे राजनेता (पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर) की जयंती मना रहे हैं, जिसने जीवन पर्यन्त जो कहा उस पर अडिग रहा। लेकिन इस देश का दुर्भाग्य देखिए कि आज के दौर के नेता रोज अपनी बात बदलने में माहिर हैं। झूठ बोलने में माहिर हैं। चंद्रशेखर जी कहते थे मैं चुनाव हार जाऊंगा वह मंजूर है लेकिन झूठ नहीं बोलूंगा। अपनी नीतियों से समझौता नहीं करूंगा। वहीं, एक आज का दौर है। चुनाव में सफलता के लिए किसी भी स्तर तक गिरने के लिए नेता तैयार हैं। ऐसे समय में जब सत्ता की खातिर नीतियों और सिद्धांतों की बलि दी जा रही है। लोकतांत्रिक परंपराओं पर बेड़ियां डाली जा रही, सामाजिक समरसता में जहर घोला जा रहा हैं,संवादहीनता बढ़ती जा रही है। तब अपने अविभावक,नेता और गुरु चंद्रशेखर जी की याद सबसे अधिक आती है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आज के दौर में चंद्रशेखर जी के सिद्धांत और अधिक प्रासंगिक हैं जब देश की संपदा चंद पूंजीपति मित्रो को सौंपने का काम देश का नेतृत्वकर्ता कर रहा हो,देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही हो,समाज के अंतिम व्यक्ति को छलने का कम सत्ता कर रही हो,संविधान को कुन्द किया जा रहा हो,अन्याय के खिलाफ उठने वाली आवाजों को सत्ता हाथियों से दबाने का प्रयास हो रहा हो ऐसे समय में चंद्रशेखर जी के विचारों से प्रेरणा लेकर ही दमनकारी शक्तियों से लड़ा जा सकता है। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्व.चंद्रशेखर जी मेरे लिए सिर्फ एक नेता नहीं थे बल्कि वह मेरे लिए अभिभावक थे समाजवाद का पाठ मैने उनके सानिध्य में पढ़ा हैं और आजीवन इसपर चलने की सीख भी उन्हीं से लिया हूं। जबतक शरीर में प्राण रहेगा तबतक चंद्रशेखर के विचारों के रक्षा हेतु लड़ता रहूंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चंद्रशेखर जी अपने विचार पर अडिग रहने वाले भविष्य ज्ञाता नेता थे और वह जानते थे कि मेरे न रहने पर समाजवादी विचारधारा को अगर कोई व्यक्ति मजबूती से अडिगता पूर्वक आगे बढ़ा सकता था तो वह व्यक्ति मुलायम सिंह यादव ही है इसी लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के गठन का निर्देश भी दिया था और मुलायम सिंह यादव ने भी उस रिश्ते को जीवनपर्यंत निभाया और कभी भी चंद्रशेखर जी के खिलाफ सपा का उम्मीदवार नहीं लड़ाया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राणा प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी के विचारों का असली ध्वजवाहक रामगोविन्द चौधरी ही है। यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय समाजवादी साथी साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष/विधायक संग्राम सिंह यादव,यशपाल सिंह, सुशील पाण्डेय"कान्हजी" नागेन्द्र बहादुर सिंह "झुन्नू"डा.हरिमोहन सिंह,लाल साहब सिंह,संकल्प सिंह,आशीष सिंह, राजेश सिंह राजू, संतोष सिंह,अमित सिंह, छीतेश्वर सिंह,विकेश सिंह सोनू,अभय सिंह, हरेंद्र सिंह,शिव नारायण सिंह,शारदा नंद सिंह, डी.एन.सिंह,भिखारी सिंह,सुजीत सिंह परिहार,धनंजय सिंह बिसेन,रोहित सिंह, परमात्मा नन्द सिंह,पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने किया।
युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा शादी करने का दबाव बनाने व घर में घुसकर जबरदस्ती छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि नगरा निवासी रियाज द्वारा 20 वर्षीय युवती को लंबे समय से परेशान करने व निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा था. आरोप है कि इसी बीच युवक पीड़ित युवती के घर में घुसकर छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. युवती के शोर मचाने पर युवक भाग गया. युवती की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है.
बलिया:16 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)| थाना क्षेत्र के कमरौली ग्राम पंचायत के बिलासपुर तथा बढ़वलिया में आग लगने से 16 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. गांव के शारदा, नरेंद्र, अनिरुद्ध, महंगी, ओमप्रकाश, सुमेर, पतिराम, श्रवण वर्मा, रणजीत, राम अवध, जयप्रकाश एवं घूरा यादव की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मनीष श्रीवास्तव ने जली हुई फसल का आकलन किया.
बलिया:16 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)| थाना क्षेत्र के कमरौली ग्राम पंचायत के बिलासपुर तथा बढ़वलिया में आग लगने से 16 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. गांव के शारदा, नरेंद्र, अनिरुद्ध, महंगी, ओमप्रकाश, सुमेर, पतिराम, श्रवण वर्मा, रणजीत, राम अवध, जयप्रकाश एवं घूरा यादव की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मनीष श्रीवास्तव ने जली हुई फसल का आकलन किया.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">संजीव सिंह बलिया!उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में स्थित सभी अस्पतालों सहित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर/हेल्थ वेलनेस सेंटर खुले रहे, किसी के बंद होने की शिकायत न आने पाए। 05 हजार की आबादी पर मरीजों को ग्राम स्तर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पद खाली न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों को देखें। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन एवं डीपीएम राजशेखर इत्यादि उपस्थित रहे।