जहानाबाद कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र घायल
जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जब गोतिया पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के दो सदस्यों को घायल कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों के अनुसार, राजू कुमार (43 वर्ष) घर में काम कर रहे थे, तभी गोतिया पक्ष के भाई ने उन पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। इस हमले में राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनका पुत्र सुमित कुमार भी चोटिल हुआ है। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
चिकित्सकों ने बताया कि राजू कुमार के शरीर पर कई गहरे जख्म हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जमीन सर्वे कार्य शुरू होने के बाद से जमीन विवादों में तेजी आई है, और इसी के चलते ऐसे घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।




जहानाबाद। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से एक 5 किलोमीटर लंबी मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने किया। मैराथन की शुरुआत जिला अग्निशमनालय भवन से हुई, जो घोसी मोड़ और दुर्गा पेट्रोल पंप होते हुए गांधी मैदान पर समाप्त हुई।
सड़क दुर्घटना में हुई थी श्री शर्मा की मृत्यु, पार्टी ने बताया अपूरणीय क्षति
'डस्टबिन लगाएं – गंदगी भगाएं' का दिया संदेश
जहानाबाद सेवानिवृत्त पशुपालन पदाधिकारी एवं मौर्य शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सम्मान में आज हरिहर प्रसाद कुशवाहा छात्रावास में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन से जुड़े सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
Apr 17 2025, 14:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.1k