राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस माह मिलने जा रही इन तीन नई योजनाओं की सौगात
डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी राजधानीवासियों को इस माह तीन नई योजनाओं की सौगात मिलेगी। पटना जंक्शन के समीप सब-वे और मल्टीमॉडल हब का उद्घाटन 22 अप्रैल, तो अशोक राजपथ में बने डबल डेकर पुल का शुभारंभ 30 अप्रैल को होगा। डबल डेकर पुल के रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। मल्टीमॉडल हब भी तैयार है। डबल डेकर पुल के बनने से छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों के साथ आम लोगों को सुविधा होगी। सब-वे और मल्टीमॉडल हब से जंक्शन के पास जाम से निजात मिलेगी।
डबल डेकर पुल की लंबाई 2.2 किलोमीटर और कैरिजवे की चौड़ाई 8.5 मीटर है। इसका पहला तल 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा। दूसरा तल 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक है। फलाईओवर का ऊपरी तल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज के तरफ जाने और नीचे का तल पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने के लिए बनाया गया है।
422 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के पहले तल पर दो और दूसरे पर तीन संपर्क पथ का निर्माण होना है। इसमें पहले तल के लिए बीएन कॉलेज के पास 130 मीटर और पटना कॉलेज के पास 97 मीटर लंबे संपर्क पथ बना है। दूसरे तल के लिए कारगिल चौक के पास 80 मीटर और पीयू सह कृष्णा घाट के समीप संपर्क पथ बना है। साइंस कॉलेज के समीप मेट्रो की ओर से विवि स्टेशन की लिफ्ट का निर्माण संपर्क पथ के एलाइनमेंट में ही किया जा रहा है।




Apr 16 2025, 10:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.3k