जहानाबाद अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जहानाबाद में प्रभात फेरी का आयोजन
छात्राओं ने दिए अग्नि सुरक्षा के संदेश, आमजन को किया जागरूकजहानाबाद अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज जहानाबाद जिला अग्निशमन कार्यालय की ओर से एक जागरूकता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस फेरी का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने किया। प्रभात फेरी जिला अग्निशामालय से प्रारंभ होकर कारगिल चौक होते हुए गांधी मैदान तक निकाली गई।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “आग से सावधानी, जीवन की सुरक्षा”, “सुरक्षित रहें, सतर्क रहें” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाकर आमजनों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं की सक्रिय सहभागिता ने पूरे आयोजन को सार्थक और प्रभावशाली बना दिया।
इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने कहा कि, “इस तरह के आयोजन बच्चों से लेकर वयस्कों तक में अग्नि सुरक्षा को लेकर चेतना विकसित करते हैं। आगजनी जैसी किसी भी आपात स्थिति में बिना घबराए टोल फ्री नंबर 101 या 112 पर तुरंत कॉल करना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कल एक मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में आग से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन पूरी तरह सफल और जन-संदेशपरक रहा।
प्रभा कुमारी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद



जहानाबाद सेवानिवृत्त पशुपालन पदाधिकारी एवं मौर्य शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सम्मान में आज हरिहर प्रसाद कुशवाहा छात्रावास में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन से जुड़े सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
नीचता से किनारा

बरबीघा (शेखपुरा): अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू शनिवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित पैन गांव पहुंचे। गांव के स्कूल प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में उनका शानदार स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित किया गया था।

Apr 15 2025, 20:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k