दो बाइक की आमने-सामने टक्कर मे 2 युवक की मौत, 1गंभीर रूप से घायल
डेस्क : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रफीगंज-वराही पथ पर कोटवारा गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान रफीगंज बाजार स्थित ललिता सिनेमा हॉल के पास रहने वाले 30 वर्षीय रौशन कुमार, पुत्र दिलीप चंद्रवंशी, और नुनिया टिल्हा निवासी 22 वर्षीय नौशाद, पुत्र मो. फारूक के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वराही बाजार से अपने घर रफीगंज लौट रहे थे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमे रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे परिजन इलाज के लिए तत्काल अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रौशन और नौशाद दोनों अपने-अपने घर के इकलौते बेटे थे। रौशन का वराही बाजार में कपड़े की दुकान थी, जबकि नौशाद एक पैथोलॉजी लैब चलाते थे।
बताया जा रहा है कि दोनों ने रविवार शाम अपनी दुकानें बंद की थीं और एक ही बाइक से रफीगंज लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Apr 15 2025, 18:00