डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर बिहार स्काउट और गाइड कार्यालय जहानाबाद में श्रद्धा के साथ मनाया गया कार्यक्रम
![]()
जहानाबाद संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर, जहानाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार, स्काउट और गाइड के सदस्यगण, तथा समाजसेवी हरिशंकर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिशंकर कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। वे न केवल संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि समाज सुधारक, चिंतक और दलितों के अधिकारों के प्रबल पैरोकार भी थे। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे सिद्धांतों को संविधान में स्थान दिया और श्रमिकों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की नींव रखी। वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भी बने और अपने जीवन में सामाजिक न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के अंत में कंपनी कमांडर खुशी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Apr 15 2025, 09:37