डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर बिहार स्काउट और गाइड कार्यालय जहानाबाद में श्रद्धा के साथ मनाया गया कार्यक्रम
![]()
जहानाबाद संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर, जहानाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार, स्काउट और गाइड के सदस्यगण, तथा समाजसेवी हरिशंकर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिशंकर कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। वे न केवल संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि समाज सुधारक, चिंतक और दलितों के अधिकारों के प्रबल पैरोकार भी थे। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे सिद्धांतों को संविधान में स्थान दिया और श्रमिकों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की नींव रखी। वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भी बने और अपने जीवन में सामाजिक न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के अंत में कंपनी कमांडर खुशी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


जहानाबाद सेवानिवृत्त पशुपालन पदाधिकारी एवं मौर्य शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सम्मान में आज हरिहर प्रसाद कुशवाहा छात्रावास में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन से जुड़े सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
नीचता से किनारा

बरबीघा (शेखपुरा): अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू शनिवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित पैन गांव पहुंचे। गांव के स्कूल प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में उनका शानदार स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित किया गया था।

जहानाबाद : जिले में अचानक बदले मौसम ने जमकर तबाही मचाई है। जहां एक और आकाशीय बिजली के चलते खेत में काम कर रहे हैं किसान की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर घर के बाहर खेल रही एक बच्ची भी इसकी शिकार हो गयी है। हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन उसके पूर्व आयी तेज आंधी तूफान ने पूरे जिले में कोहराम मचा दिया है। बारिश थमते ही जहानाबाद सदर अस्पताल में मानों मरीजों की झड़ी सी लग गयी। कई लोग अपने बच्चों को गोद मे लिए भागते भागते अस्पताल पहुंचे थे। खेत मे काम करने घोसी थाना छेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी 32 वर्षीय गुणु चौधरी बारिस देख घर लौट रहे थे कि उनपर आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर घर के बाहर बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद वह एक बच्चे के ऊपर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के क्रम में बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं गली में खेल रहे एक बच्ची के ऊपर पड़ोस के घर के छत से करकट गिरने से घायल हो गयी। उसे भी इलाज के लिए लाया गया है।
जहानाबाद प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं ए.एन.एस. कॉलेज, जहानाबाद के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्यामनारायण सिंह की पुण्यतिथि बुधवार को कॉलेज परिसर में भव्य श्रद्धांजलि सभा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों, प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।
Apr 15 2025, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k