मु0बस्ती उरैनी में प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
By
संजीव सिंह बलिया।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मु0बस्ती उरैनी में गुरुवार को प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारम्भ में बच्चों,शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम ग्रामवासिवों द्वारा कक्षा 5 के बच्चों का विदाई व कक्षा 1 के बच्चों का प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।
स्वागत प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर किया
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय द्वारा पुष्पगुच्छ
म
ाल्यार्पण देकर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। सभी अतिथिगणों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान
छात्रों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी
छात्रों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी। मुख्य अतिथि BEO रामप्रताप सिंह ने कहा कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अपनी बुद्धि और शक्ति का सही प्रयोग करते हुए परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल विद्या का आंगन है, जहां हर छात्र एक-दूसरे का सहपाठी होता है। ने कहा कि सपने बड़े देखो और मेहनत कर उसे पूरा करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करें। जबकि नये प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों का रोली से तिलक करके सभी ने स्वागत किया।
बच्चों कों मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया
विद्यालय में सहयोग करने वाले उत्कृष्ट अभिभावकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह व प्रवेश उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने बताया कि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कक्षावार क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों कों मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।बच्चों की विदाई पर एक समय ऐसा होगा कि सभी विद्यालय परिसर भावुक पल का माहौल हो गया। अतिथियों को प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बच्चों को उपहार स्वरूप घड़ी दिया गया
जिसमें द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप घड़ीकापी पेन पेंसिल दिया गया ।जो बहुत ही सराहनीय पहल साबित हुआ।कक्षा 1 के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं प्रोत्साहन हेतु उपहार प्रदान किए गए। प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय संबोधित किया उन्होने कहा कि विदाई जीवन का वह भावुक क्षण हैं जो दुःखी करता है लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी को विदाई देनी हो तो वह सुख का कारण होता है।
मिष्ठान वितरण कर के साथ विशेष भोजन कराया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ‘ तेगा’,अटेवा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक पुष्पेंद्र सिंह, ARP दयाशंकर, रजनीश कुमार दुबे, गिरिजेश उपाध्याय, कृष्णा सिंह, यशवंत सिंह, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक मंत्री रामप्रवेश राम, अभिषेक त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ के जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय,जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, बच्चा लाल, राहुल तिवारी, अशोक कुमार शर्मा,बालकृष्ण मिश्रा, संजीव गुप्ता,निर्मल वर्मा,सुमंत गुप्ता, दुर्गेश प्रजापति,राजेश जायसवाल,भवानी प्रसाद गुप्ता,रतन शुक्ला,
प्रबंध समिति अध्यक्ष नंद बिहारी यादव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव,सुधा पांडे,पुष्टम राय ,पूनम यादव, बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण कर के साथ विशेष भोजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार वर्मा ने किया | तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक श्री राजीव नयन पाण्डेय द्वारा सभी का आभार व्यक्त प्रकट किया।
Apr 13 2025, 13:58