लाल दयाल पब्लिक स्कूल में डिजिटल क्रांति आसपास के मंडलों में बना अव्वल
खतौली मुजफ्फरनगर । खतौली में एआई टेक्नोलॉजी से जगत में तहलका मचाने वाले लाल दयाल पब्लिक स्कूल की चर्चा इस समय आसपास के क्षेत्र में लगातार की जा रही है वहीं इसके हाइटेक लैब को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच खतौली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा दयालपुरम कॉलोनी पहुंचे जहां लाल दयाल पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजवीर सिंह वर्मा ने उनका स्वागत किया और स्कूल का निरीक्षण कराया निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल के अंदर बने 500 छात्राओं के लिए कंप्यूटर लैब हाई क्वालिटी साइंस लैब जिसमें केमिस्ट्री लैब फिजिक्स लैब मैथ लब को देखकर उन्होंने स्कूल की सराहना की साथ ही साथ उन्होंने छात्रों के लिए बने क्लास रूम को भी देखा जहां प्रोजेक्टर और एआई सुविधा से युक्त क्लास रूम का निर्माण किया गया था राजवीर सिंह वर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में उसे समय प्रोजेक्टर से पढ़ाई कराई जा रही है जब प्रोजेक्टर के बारे में अधिकतर लोगों को पता भी नहीं था सपना है कि क्षेत्र के बच्चे जो अच्छी शिक्षा के लिए दूसरे जिलों की तरफ जाते हैं वह दूसरे जिलों में ना जाकर यहां पर हाईटेक पढ़ाई का फायदा उठा सके और उन्हें वह सभी सुविधाएं और सभी शिक्षा चाहे वह भाषा हो टेक्नोलॉजी हो यहां पर उपलब्ध कराई जा सके इंस्पेक्टर खतौली ने स्कूल की सराहना करते हुए राजवीर सिंह वर्मा को शुभकामनाएं दी।
Apr 09 2025, 20:14