नगरा बाजार के सड़क चौडीकरण के लिए हुआ भुमि पूजन
ओमप्रकाश वर्मा न
गरा बलिया!नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान सीएसआईएल के डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक मा० उमाशंकर सिंह के पुत्र यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया।सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था CSIL ने किया भूमि पूजन आज जनपद बलिया के नगरा बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्यदायी संस्थान CSIL रसड़ा से नगरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन छात्र शक्ति के द्वारा दोपहर 3 बजे डायरेक्टर रमेश सिंह व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह जी के पुत्र प्रिंस यूकेश सिंह के द्वारा नगरा सड़क का भूमिपूजन किया गया, इस ऎतिहासिक नगरा सड़क सड़क निर्माण के लिए कार्य शुभारंभ रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कई करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इस मौके पर विधायक पुत्र ने कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रमेश सिंह ने कहा कि नगरा गड़वार मोड़ से यूनियन बैंक तक 15 मीटर सड़क चौडीकरण होगा। इसके लिए बीच सड़क से 712 मीटर दोनों तरफ रहेगा। किनारे पर नाली व बीच में डिवाइडर बनूंगा। इस अवसर पर नगरा सड़क के कार्य शुभारंभ में जयप्रकाश जायसवाल (भाजपा जिला संयोजक, आईटी विभाग बलिया), रितेश यादव, पिंटू यादव, मुकेश सिंह, निर्भय प्रकाश, अखिलेश कुशवाहा, संजय सोनी पत्रकार बन्धु आदि स्थानीय नागरिक रहे।
![]()
Apr 08 2025, 22:18