आजम खान की भैंस चोरी की तरह,योगी की पुलिस ने भैंस चोर के साथ मुठभेड़ कर भैंस की बरामद
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । गत रात्रि मे कस्बे से चोरी हुई भैस अगले दिन दोपहर तक पुलिस ने भैंस चोर के साथ मुठभेड़ कर पैर में गौली मार कर घायल करतें हुए भैंस बरामद की ।
गौरतलब रहे कि कस्बा जानसठ के मौहल्ला गंज निवासी राजवीर सिंह की सोमवार की रात्री में किसी समय अज्ञात चोर ने भैंस चोरी कर ली थी मंगलवार की सुबह पीड़ित ने जानसठ कोतवाली पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अज्ञात चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी।इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि जिस अज्ञात चोर ने भैंस चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया है वह अहमदगढ के सामने से बसाइच जाने वाले रास्ते पर भैंस के साथ ईंख के खेत में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस तत्काल संज्ञान लेते हुए मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस टीम पहुंची। तो पुलिस टीम को देख ईंख के खेत में मौजूद अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया पुलिस टीम ने स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की जिसके चलते अभियुक्त को पैर में गोली लगी तथा पुलिस की गोली लगने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पुलिस पूछताछ में अपना नाम शाहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम उर्फ मुन्ना निवासी मौहल्ला बेरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर बताया और उसने वह चोरी की घटना को अंजाम देना भी बताया पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी की भैंस भी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है । तथा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ भर्ती कराया गया है। जानसठ पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Apr 06 2025, 12:13