/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *भाजपा अपना 45 वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाएगी* sultanpur
*भाजपा अपना 45 वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाएगी*
  *स्थापना दिवस को लेकर कार्यालय पर चला स्वच्छता अभियान* *स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम* सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भव्य रुप में मनाएंगी।एक सप्ताह तक स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी भाजपा जिला कार्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाकर शुरू की। इस दौरान साफ- सफाई व धुलाई कर कार्यालय को लकदक किया गया।इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है।यह देश को सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा पार्टी का स्थापना दिवस मण्डल व बूथ स्तर तक भव्य रुप में मनाया जाएगा ।यह भी बताया कि शनिवार 5 अप्रैल को कार्यालय पर अपराह्न 4 बजे से हनुमान चालीसा व पूजन हवन का कार्यक्रम होगा।शाम को कार्यालय की झालर आदि से सजावट की जाएगी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि 6 अप्रैल को 8:00 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय पर झंडा रोहण करेंगे।इसके बाद पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराकर सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। 7 अप्रैल को सभी बूथों पर महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी व एकल भाषण,घर-घर संपर्क व चौपाल आयोजित होगा।8 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा।सक्रिय सम्मेलन के पहले भाजपा जिलाध्यक्ष व सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह पार्टी यात्रा से जुड़ी प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान,आनन्द द्विवेदी, विजय त्रिपाठी,प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,संदीप सिंह,धर्मेंद्र कुमार,डॉ प्रीति प्रकाश,सुनील वर्मा,राजेश सिंह,आशीष सिंह रानू,श्याम बहादुर पाण्डेय, जगदीश चौरसिया,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,राज कुमार सोनी, आकाश जायसवाल, अरुण सिंह पूर्व सभासद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव*
सुल्तानपुर,भदैया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पतीपुर में वार्षिकोत्सव व नामांकन मेला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक भदैंया अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण करके किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा शिक्षा से सन्दर्भित सास्कृतिक कार्यक्रम वेलकम वेलकम, टन टन घंटी बजी बड़ा निक लागै देशवा की माटी, सोशल मीडिया ड्रामा प्रस्तुत कर अभिभावकों का मनमोह लिया। ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित अभिभावकों को 6 से 14 वय वर्ष को बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने व परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक रामकेश गुरूजी ने किया ।कार्यक्रम का संचालन भदैयां ब्लाक मंत्री राजकुमार यादव ने किया,। कार्यक्रम मे संकुल प्रभारी मुन्नालाल, अजहरुद्दीन, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा रवी सिंह, सुनील चौरसिया,मानवेंद्र प्रताप ,रमन सिंह, शिवम मिश्रा ,शिव बदन मौर्य, सन्तोष चौरसिया आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
*विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया*
यात्रा का शुभारंभ प्रखण्ड कार्यालय सुदनापुर बाजार से होते हुए खासोमा बाजार के रास्ते फुलौना चौराहे पर समाप्त किया गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में जिला विभाग संगठन मंत्री विकास मौजूद रहे। इस मौके पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के दिन रैली निकालने का मकसद लोगों को भगवान राम के आदर्शों और सिद्धांतों की याद दिलाना होता है। साथ ही,यह समाज में एकता और भक्ति का संदेश भी देता है। राम नवमी के पूर्व ध्वज यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए श्री राम के जयकारे किए जाते हैं। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को भक्त लोग राम जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते है। इस मौके पर राम लाल पाल, अवधेश शर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, लालजी तिवारी, रीना, सूरज विश्वास, सूर्यमणि पांडेय, नरेंद्र कुमार मिश्र, बब्बन पांडेय, बीरेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता गण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
*मानवता की सेवा में राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का उत्कृष्ट कार्य : 411 जरूरतमंदों को वितरित किया निःशुल्क भोजन*
सुल्तानपुर,सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित निःशुल्क रसोई के तहत गुरुवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय एवं रेलवे स्टेशन परिसर में 411 मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में प्रत्‍येक गुरुवार यह सेवा कार्य निरंतर जारी है, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। इस सप्ताह के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक विजय निगम द्वारा निःशुल्क भोजन की थाली वितरित कर किया गया। विजय निगम ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि "भूखे और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना न केवल प्रशंसनीय कार्य है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है।" वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में वरिष्ठ टिकट निरीक्षक राकेश कुमार ने यात्रियों एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया और इसे बड़ा परोपकारी कार्य बताया। संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने जानकारी दी कि इस बार भोजन में अरहर की दाल, सब्ज़ी, रोटी और चावल परोसे गए। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में 270 तथा रेलवे स्टेशन परिसर में 141 लोगों को भोजन कराया गया। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानो, हाजी मुजतबा अंसारी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, संतोष चौरसिया, आसिफ, चुन्ने, नन्हा, यूसुफ पठान, माता प्रसाद जायसवाल, बैजनाथ प्रजापती, भोलू, वसीम अहमद, सुलतान महमूद खान कैफ़ी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का यह सेवा कार्य न सिर्फ सुल्तानपुर में, बल्कि समस्त समाज के लिए एक मिसाल बनता जा रहा है।
*सेवानिवृत्त होने पर लोकप्रिय सीएमएस ने कराया सुंदरकांड,हुआ भोज का आयोजन*
सुल्तानपुर जिले के मृदुभाषी,सरल सौम्य व सुलभ सीएमएस डॉ एस.के. गोयल के बीते 31 मार्च को सकुशल सेवानिवृत होने पर बढ़ैय्यावीर आवास पर तीन अप्रैल गुरुवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। आमंत्रित अतिथियों ने प्रसाद रूपी भोजन का ग्रहण किया। डॉ श्री गोयल ने कहा की ईश्वर की अनुकम्पा,अपने बड़ों एवं अनुजों तथा इष्ट मित्रों के अपार प्रेम स्नेह आशीर्वाद और आप सभी विभागीय सहकर्मियों के सहयोग से मेरा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के रूप में कार्यकाल निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्विघ्न रूप से बीते 31 मार्च को समाप्त हुआ।आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद प्रकट करते है और ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा से कृतज्ञता व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुझे कृतार्थ किया ।आप सभी का पुनः हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर जनपद के प्रत्येक क्षेत्र के विद्वान सम्भ्रांत तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*कार्यकर्त्ता संग़ठन की रीढ़, ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्त्ता भाजपा के सच्चे सिपाही-बबिता तिवारी*
संगठन के आगामी कार्यक्रम हेतु पीपर गाँव मे बैठक संपन्न हुई बैठक की नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा जी की अध्यक्षता मे हुई शिवपाल अग्रहरि जी ने कुशल संचालन किया सभी पदाधिकारियों अभिवादन किया गया आगामी कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी 6अप्रैल स्थापना दिवस , 14अप्रैल को बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर समरसता दिवस, गाँव चलो अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रम पर चर्चा की गयी जिसमे पूर्व मंडल अध्यक्ष राजमणि पाण्डेय जी, प्रदीप पाण्डेय जी राम सुरेश तिवारी, पी पी सिंह जी,शिवपाल अग्रहरी, सौरभ मिश्रा जी, वेद प्रकाश जी, स्वामी नारायण पाण्डेय जी, तिलक राज वर्मा जी मनोज मिश्रा जी, राम बरन कोरी, जी, मोनू पाण्डेय जी राकेश कुमारी जी, मोनू, विनय पाठक जी शुभम तिवारी, दिलीप तिवारी, विपुल मिश्रा, वीरेंद्र चतुर्वेदी जी, सचिन पाण्डेय जी समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
*बहुचर्चित नरेश चंद्र माहेश्वरी आत्महत्या कांड प्रकरण में कप्तान से मिला काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच प्रतिनिधिमंडल*
सुल्तानपुर,बहुचर्चित नरेश चंद्र माहेश्वरी आत्महत्या कांड में अभी तक कोई कार्रवाई या गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष है,नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने से निराश परिजनों ने दो अप्रैल को काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता तथा स्व.नरेश माहेश्वरी के अनुज व मंच के जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस कप्तान से मुलाकात सकारात्मक रही और कप्तान ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल रवाना किया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी, सभासद दिनेश चौरसिया,गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह,राजेंद्र जायसवाल,अश्विनी वर्मा,सुधीर गुप्ता,मनोज जैन, अरविन्द द्विवेदी,माणिक लाल,राजीव सोनी,संतोष जायसवाल आदि शामिल रहे।
*राष्ट्रीय आय और विज्ञान आविष्कार में सफल मेधावियों का सम्मान,शिक्षा संसार का सबसे पावरफुल हथियार - उपेंद्र गुप्ता*
*कोई बच्चा नामांकन से छूटने न पाए स्कूल चलो अभियान में सहयोग करे अभिभावकों से आह्वान*

सुलतानपुर जिले के दूबेपुर ब्लॉक के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल हसनपुर द्वितीय में प्रवेशोत्सव/ राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल मेधावियों का हुआ सम्मान।प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार पाण्डेय के संयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ओम प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं में अलकरिया, शिवांशु,सना फिरदौस, पल्लवी धुरिया व जनपद स्तरीय विज्ञान आविष्कार परीक्षा में सफल छात्रा जाहिरा फातिमा का भी माल्यार्पण करके मेडल ,ट्रैक सूट व अन्य उपहारों का देकर पुरस्कृत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम तीर्थ वर्मा ,प्रबंध समिति अध्यक्ष सोनी,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नेता तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
*अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान*
सुल्तानपुर संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार और यातायात पुलिस संयुक्त टीम ने जिले में चलाया अभियान अब नाबालिक और बिना लाइसेंस के चलाते हुए पकड़े गए तो होगा जुर्माना सीज होगा ई रिक्शा शासन के आदेश पर आज ए आरटीओ नंदकुमार ने तीन दर्जन से अधिक ई रिक्शा किया सीज भराया जुर्माना और यह अभियान अब लगातार जिले में चलता रहेगा। ए.आर.टी.ओ प्रशासन नंद कुमार ने बताया है कि जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान अब 30 तक चलाया जाएगा। संभागीय पविरहन और यातायात पुलिस के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है तो प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा। जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा। उन्होने बताया कि उक्त अभियान के दृष्टिगत आज परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में संचालित लगभग 45 ई-रिक्शा को ए.आर. टी.ओ सुल्तानपुर परिसर में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया। पुनः कल परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा।
*गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण*
सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मंगलवार को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज में स्नातकोत्तर के छात्र - छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह 'राणा' द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।नोडल अधिकारी डॉ भोलानाथ ने प्राचार्य का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर कर स्वागत और अभिनन्दन किया। प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में कहा कि यह योजना छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,जिससे उनकी शिक्षा को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी और साथ ही इसके सकारात्मक प्रयोग करने पर बल दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि टैबलेट वितरण से छात्र ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग संसाधनों और डिजिटल पुस्तकालयों तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे।कार्यक्रम के अंत में डॉ.शाहनवाज आलम ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।मंच का संचालन डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ.रविशंकर शुक्ल और डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं में विनोद,प्रांजल, मुस्कान,अंकिता,खुशबू, सुशील,अलका,पुष्पराज पाल,संजुला आदि उपस्थित रहे।