*सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की आग पहुंची सुल्तानपुर,दर्जनो संगठनों ने किया प्रदर्शन,फूँका पुतला*
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की आग पहुंची सुल्तानपुर आधा दर्जन संगठनों ने किया प्रदर्शन रामजी लाल सुमन का फूँका पुतला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,राम प्रकाश सिंह गुड्डू, चंद्रभान सिंह,विपिन सिंह,बसंत सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,अमित कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह एडवोकेट समेत आधा दर्जन संगठनों ने किया प्रदर्शन। महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब को महान बताने वाले बयान के बाद देश में शुरू हुई थी चर्चा। यूपी के सीएम ने अबू आजमी को ठीक करने के बयान के बाद भड़की आग पूरे देश में औरंगजेब को लेकर गर्म हुआ सियासी माहौल। संसद में रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को बताया था गद्दार। तो राजनीति में आया भूचाल,महान योद्धा राणा सांगा के समर्थन में उतरी करणी सेना समेत कई संगठनों ने आगरा स्थित उनके आवास पर किया था प्रदर्शन, तोड़फोड़ का लगा था आरोप। आक्रोशित सामाजिक संगठनो ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री को संबोधित सौपा ज्ञापन।
रामजीलाल का फूँका पुतला,मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह दलबल के साथ,मौजूद महान योद्धा पर अमर्यादित आपत्तिजनक एवं राष्ट्र विरोधी वक्तव्य को लेकर राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग। जॉइंट मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह ने लिया मांग पत्र,करणी सेना,भारत श्रीराम सेना,हनुमत युवा वाहिनी,क्षत्रिय कल्याण परिषद,राजपूताना शौर्य फाउंडेशन,विश्व हिंदू महासंघ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,कुश उत्थान सेवा समिति के दर्जनों सदस्य रहे मौजूद।
Apr 04 2025, 10:44