जिलाधिकारी की दिशा निर्देश पर शुक्र तीर्थ गंगा घाट पर चला गया सफाई अभियान
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । तहसील क्षेत्र की शुक्रतीर्थ में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के चलते एसडीम व तहसीलदार के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियां सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा गंगा घाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।
रविवार को शासन के निर्देशन के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा-निर्देश में आज उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह व तहसीलदार सतीश चंद बघेल के नेतृत्व में शुक्रतीर्थ गंगा घाट पर जनप्रतिनिधियों एवं साधु महात्माओं के साथ सफाई अभियान चलाया गया । ज्ञात रहे कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक रविवार को शुक्र तीर्थ स्थल गंगा घाट पर विषेश साफ सफाई का अभियान जारी है जिसके चलते निरंतर रूप से शुक्रतीर्थ क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रत्येक रविवार को निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
आज भी शुक्रतीर्थ क्षेत्र में गंगा घाट एवं आस पास साधु महात्माओं के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया सफाई अभियान के दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार सतीश चंद बघेल, गंगा समिति के पदाधिकारी,ग्राम प्रधान राजपाल , पंडित विनोद शर्मा , एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों में शुक्रतीर्थ क्षेत्र में सफाई को लेकर उत्साह है निरंतर सभी क्षेत्र वासी बढ़चढकर प्रतिभाग लिया शुक्र तीर्थ स्थल पर सफाई अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है जिसको लेकर शुक्रतीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं एवं साधु संतों अभियान से बहुत खुश है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी जयेंद्र सिंह ने सभी राजस्व अधिकारी , विकासखंड के अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा सभी अधिकारी प्रत्येक रविवार को प्रसिद्ध क्षेत्र में अपने-अपने नियत स्थान पर समय से आकर साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रखेंगे किसी भी प्रकार की कार्य में लापरवाही ना की जाए।इस दौरान मुख्य रूप से ईओ नगरपंचायत, पंडित विनोद शर्मा गंगा समिति के प्रबंधक देवेंद्र आर्य ग्राम प्रधान राजपाल सैनी राजकुमार प्रमोद बालियां नेमपाल सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Apr 01 2025, 19:10