बॉलीवुड से साउथ तक ईद की धूम, दिग्गज सितारों ने खास अंदाज में दी त्योहार की शुभकामनाएं
ईद का त्योहार लोग धूमधाम और खुशियों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के सितारों ने भी अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है. आइए देखते हैं कि ईद के खास मौके पर फिल्मी सितारों ने अपने फैंस को किस अंदाज में विश किया है.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ईद पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है. उन्होंने फैंस को ईद की बधाई देते हुए लिखा, ”सभी को ईद मुबारक. आपके जीवन में प्यार और रौशनी भेज रही हूं.”
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर
साउथ स्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी ईद की शुभकामनाएं दी है. महेश और नम्रता दोनों ने ही अपनी इंस्टा स्टोरी में ‘ईद मुबारक’ लिखा है.
ममूटी
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने भी फैंस को ईद पर विश किया है. ममूटी मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं. उनका असली नाम मुहम्मद कुट्टी हैं. ममूटी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘ईद मुबारक.”
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा, ”ईद मुबारक. प्यार और दुआएं.”
नयनतारा
साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अपने फैंस को ईद के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने फैंस को एक्स हैंडल से ईद विश की है. एक्ट्रेस ने लिखा, ”ईद मुबारक.
रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ से भारत सहित दुनियाभर में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ”ईद मुबारक. आशा है कि आपका दिन प्यार, हंसी और स्वादिष्ट भोजन से भरा होगा. खुश रहो, दयालु बनो.”
शूरा खान
सलमान खान की भाभी और अरबाज खान की वाइफ शूरा खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘ईद मुबारक’ लिखा है.
सोनाक्षी सिन्हा
जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी फैंस को ईद के मौके पर विश किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की भी शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने लिखा था, ”हैप्पी गुड़ी पड़वा. हैप्पी बैसाखी. हैप्पी उगादी. हैप्पी चेटी चंड, हैप्पी नवरात्रि और हैप्पी ईद.”
फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”जैसे-जैसे यह पवित्र समय खत्म हो रहा है, हम संयम, त्याग और शांति की सुंदरता को याद करते हैं, जो हमें खुद से और एक-दूसरे से जोड़ती है. यह ईद नई ऊर्जा, गहरी समझ और उस दयालुता का समय हो जो हमें एक साथ लाए. आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक.”
Mar 31 2025, 20:06