/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *जिला परियोजना अधिकारी द्वारा मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा* sultanpur
*जिला परियोजना अधिकारी द्वारा मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा*
सुल्तानपुर,जिला परियोजना अधिकारी द्वारा मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आज शनिवार को जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निर्देशानुसार अमित सिंह प्रभागीय निदेशक,सामाजिक वानिकी वन प्रभाग,सुल्तानपुर की अध्यक्षता में अभिनंदन प्रताप सिंह,जिला परियोजना अधिकारी,डीजीसी, सुल्तानपुर द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीताकुंड घाट पर गोमती मित्र मंडल समिति,के. एन. आई. पी .एस. एस. सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया, तदोपरांत प्रभागीय निदेशक, महोदय द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई तत्पश्चात कार्यालय, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित विचार प्रस्तुत किए गए। जिला गंगा समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं उपस्थित लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया तथा गौरैया के संरक्षण हेतु उपस्थित लोगों को घोसला का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान आर.के.मौर्य क्षेत्रीय वन अधिकारी,धीरेंद्र यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, बृजेश यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, छात्र-छात्राएं, स्थानीय लोग एवं वन विभाग अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
*गोमती मित्रों ने करके साफ सफाई, दी नव वर्ष की सबको बधाई*
सुल्तानपुर,लगभग पूरा प्रदेश जानता है कि सुल्तानपुर के गोमती मित्र मंडल संगठन का मुख्य कार्य स्वच्छता और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और इस कार्य के लिए गोमती मित्र वर्ष भर समर्पण की भावना से कार्य करते हैं,,कहा जाता है कि वर्ष के पहले दिन जिस कार्य को आप समर्पण के साथ कीजिए उस कार्य में उस वर्ष सफलता जरूर प्राप्त होती है,इसीलिए 30 मार्च को पड़ने वाला साप्ताहिक श्रमदान जब नव वर्ष के पहले दिन पड़ा तो श्रमदान में उपस्थित सभी लोगों को 12 वर्षों से जारी तपस्या की सफलता 2025 में प्राप्त होने की पूरी पूरी संभावना दिखने लगी,सभी उत्साहित थे। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए विशेष निवेदन किया की स्वयं में और अपने आसपास के लोगों में स्वच्छता की भावना जरूर जागृत करें क्योंकि अगर हम स्वच्छ हैं तो निश्चित जानिए की स्वस्थ है,,श्रमदान प्रातः 6:00 बजे शुरू होकर 9:00 बजे तक पूरे तट व परिसर की साफ सफाई के साथ संपन्न हुआ, मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, मुन्ना पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दाऊ जी कैलाशी,मुन्ना सोनी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू, आलोक तिवारी,श्याम मौर्य,अजय वर्मा, अरुण गुप्ता,सूरज,अभय, प्रांजल आदि उपस्थित रहे।
*नवोदय विद्यालय में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,बुखार से पांच बच्चे मिले पीड़ित*
सुल्तानपुर,नवोदय विद्यालय में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पांच बच्चे बुखार से मिले पीड़ित जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित पीएम श्री नवोदय विद्यालय अमिलिया सिकरा में शनिवार को जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह, अंबुज सिंह ,फार्मासिस्ट मोहम्मद राशिद ,अजय ,डॉ.आशीष व अन्य की टीम ने विद्यालय में कैंप लगाकर 79 बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया ।जिसमें चार छात्राएं मासिक धर्म, पांच बच्चों को स्किन समस्या, दो को पेट की समस्या और पांच बच्चे सर्दी बुखार से पीड़ित पाए गए।चिकित्सीय टीम ने सभी का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं दी। तथा उनकी देखरेख कर रहे कर्मचारी को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए।नोडल चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह बच्चों का रूटीन स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया जाता है।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में स्वास्थ्य से सम्बन्धित संचालित कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी0एच0ओ0) को निर्देशित किया गया कि ससमय उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सी0एच0ओ0 कम से कम 10 ई-संजीवनी ओ0पी0डी0, एवं चिकित्साधिकारी 20 ई - संजीवनी ओ0पी0डी0 प्रत्येक कार्य दिवस में करना सुनिश्चित करें। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लाकवार वित्तीय प्रगति रिपोर्ट कार्यक्रमानुसार क्या धनराशि उपलब्ध कराई गई तथा उसके सापेक्ष कितना खर्च किया गया,के संबंध में प्रत्येक माह वित्तीय समीक्षा की जायेगी तथा मार्च 2025 की वित्तीय प्रगति रिपोर्ट अगले 02 कार्य दिवस के अन्दर जिला लेखा प्रबन्धक द्वारा उपलब्ध कराया जाए। *3.* अनटाइड फण्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से नियमानुसार सी0आई0वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र हेतु आवश्यक उपकरण जैसे एक्सरे मशीन आदि लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि एन0एच0एम0 के अन्तर्गत रिक्त एम0बी0बी0एस0 चिकित्सकों का विज्ञापन अतिशीघ्र प्रकाशित करते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण कराएं। *5.* जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर की प्रदेश में 09 वीं रैंक है। उन्होंने निर्देशित किया कि बचे हुए लाभार्थियों का सत्यापन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। *6.* उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत पिछले अभियान में प्रदेश में जनपद की रैंक प्रथम थी। इसे बनाये रखने हेतु तथा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु स्टाफ का प्रशिक्षण, सभी विभागों की कार्य योजना का प्रेषण तथा अनुश्रवण व मूल्यांकन पर विशेष ध्यान देने तथा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शक्ति निर्देश दिए। *7.* जिलाधिकारी महोदय द्वारा 100 दिवसीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद की 11 वीं रैंक है।लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अभी से कार्यक्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने श्री विवेक मिश्रा, जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देशित किया कि अगले माह की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत को टी0बी0 मुक्त करने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। *8.* जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कायाकल्प/एन0क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद की द्वितीय रैंक है। तथा राज्य स्तर से प्राप्त दिशानिर्देश के क्रम में समस्त सी0एच0सी0, पीएचसी, उपकेन्द्र निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सक्षम पोर्टल पर अपना स्कोर भरें तथा आवश्यक पत्रावली स्वतः अपलोड करें अथवा जिला क्वालिटी समन्वयक डॉ अरशद आलम को उपलब्ध करायें जिससे उक्त पत्रावली भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। *9.* आभा आई0डी0 सृजन के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद की रैंकिंग 15 वीं होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा न्यूनतम उपलब्धि वाले चिकित्सा इकाई - अर्बन यूनिट, करौंदीकला, धनपतगंज एवं कादीपुर को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस के अन्दर आभा आई0डी0 सृजन करना सुनिश्चित करें।
*दमकल कि व्यवस्था जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को देते हुए मांग*
कटका क्लब ने ब्लॉक स्तर पर व आबादी को देते हुए निश्चित दूरी तय कर के दमकल कि व्यवस्था जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को देते हुए मांग कि है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हर वर्ष आग लगने से किसानो की सैकड़ो बीघे फसल जलकर नष्ट हो जाती है। मुख्यालय से आग की सूचना के बाद दस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से दमकल वाहन आता है। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका रहता है इस मौके पर संस्था के आई टी सेल प्रभारी मोनू यादव ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर कहीं आग लग जाए तो उस पर काबू पाने के लिए जिला मुख्यालय से दमकल मंगानी पड़ेगी लेकिन तब तक तो बहुत नुकसान हो जाएगा। पिछले वर्षों में गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं होती रही हैं। इस मौके पर राज कुमार सिंह लाल भैया ने बताया कि क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से सभी स्थानों पर आग में आसानी से काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर मनीष कुमार गुप्ता, राम पाल गुप्ता, बृजेंद्र मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।
*दिल संभाल कर बैठिएगा,क्योंकि हास्य कवियों के मुख से फुलझडियां छूटने के बाद आप हंसते-हंसते लोट जाएंगे*
सुलतानपुर,भारतीय रीति रिवाज से नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीयता के नाम आज 29 मार्च शनिवार सायं सात बजे ठठेरी बाजार चौक में हास्य कवियों के साथ 13वां विराट कवि सम्मेलन का जब भरपूर मजा उठाएंगे। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री और मुख्य वक्ता प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जो भारतीय नववर्ष के महत्व पर रोशनी डालेंगे। इस तैयारी को लेकर भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के संयोजक चेयरमैन नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई। *चेयरमैन ने बताया कि* कवि सम्मेलन में: कोटा से कुंवर जावेद, हापुड़ से ओज कवि अर्जुन सिसोदिया,दिल्ली से हास्य कवि प्रवीण शुक्ला,भोपाल से गीतकार अनु सपन समेत दर्जनो कवि शिरकत करेंगे इनको मत भूलिएगा। बैठक में समिति के करुणा शंकर द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, सुनील श्रीवास्तव,विनोद कुमार पांडेय,कौशलेंद्र मिश्रा,रजनीश मिश्रा, दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल, सचिन चोपड़ा सुजीत सिंह, दुर्गेश तिवारी मौजूद रहे।
*अभाविप महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेगा- तेजस्व पाण्डेय*
( एबीवीपी ने राणा सांगा पर अनंर्गल टिप्पणी करने पर पुतला फूंका, कार्यवाही की मांग )

सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर नगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर राणा संगा जी के ऊपर अनर्गल टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध पुतला दहन किया गया, एवं भारत सरकार से महापुरुषों के ऊपर गलत टिप्पणी करने वालों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि जो लोग भारत के महापुरुषों को अपमानित करते हैं। उन आक्रांताओं का महिमामंडन करते हैं, जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदने का कार्य किया था, बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने और हमारी आस्था पर प्रहार किया था, उसे आज का यह नया भारत स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं है। आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह की नींव को पुख्ता करना है और स्वतंत्र भारत ऐसे किसी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता है। अभाविप महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेगा। नगर मंत्री आदर्श शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त, हर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है। तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है। मधुरम पाठक ने कहा कि आततायी और बर्बर शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने ही महानायकों को छोटा दिखाने की होड़ में लगे हैं। इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है। यदि सपा के राज्यसभा सांसद पर कार्यवाही न हुई तो अभाविप नगर , तहसील, जिला, प्रान्त और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, धरना और प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राज मिश्रा,एकांश मिश्र , अभय सिंह,परमेन्द्र सिंह, अनिल सिंह,शिबम दुबे, सुमित सिंह,सत्यम चौरसिया ,उत्कर्ष सिंह, शिवम पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*मुकद्दस रमजान का आखिरी जमातुल विदा की*
सुल्तानपुर,मुकद्दस रमजान का आखिरी जमातुल विदा की मुसलमानों ने अकीदत के साथ अदा की। फतह मक्का के दौरान पैगम्बर मुहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने जान के दुश्मनों कट्टर मुखालिफीन (विरोधीयो) को माफ कर इंसानियत का संदेश दिया था उन्हीं की याद में मद हे सहाबा जुलूस निकाला जाता है। पूर्व की भांति 76वा मदहे सहाबा जुलूस चौक स्थित बीबिया मस्जिद से निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व मौलाना मुहम्मद कसीम कासमी ने किया। जुलूस में मौलाना मुहम्मद उसामा कासमी ने नातियां कलाम पेश किया । जुलूस नातियां कलाम पढ़ते हुए शाहगंज ,डाकखाना चौराहा,गंदा नाला , चौक घंटाघर ,चित्रा गली होते हुए खैराबाद अन्नू चौराहा स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया पर जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी मरकज मस्जिद पेश इमाम, जमीयत उलेमा हिंद अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मताहरुस्सलाम कासमी, शिक्षक नेता निजाम खान, एडवोकेट राशिद खान,सभासद अहमद, रिजवान अहमद,मिर्जा उमेर, अलकमा नोमान, इकरमा, समाजसेवी इलियास अपराध निरोधक समिति केअमर बहादूर सिंह,अनिल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे। मुस्लिम प्रश्नला बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल संशोधन 2024 के विरुद्ध मुस्लिम समुदाय ने बाहों में काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया।
*सोशल मीडिया पर विधायक की बुरी परफॉर्मेंस की रिपोर्ट जारी होने पर सामने आए विधायक दी सफाई,जाने पूरा मामला*
सुल्तानपुर,सोशल मीडिया पर बुरी परफॉर्मेंस की रिपोर्ट जारी होने से पूरे यूपी में मचा हड़कंप। वही सुल्तानपुर विधानसभा लंभुआ विधायक की रिपोर्ट सामने आने पर लंभुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा व जिला पंचायत सदस्य,और जिला पंचायत अध्यक्ष व सदर क्षेत्र से रह चुके हैं विधायक बीते तीन वर्षों का विकास कार्यों को मीडिया के सामने पेश किया।
वही लेखा-जोखा पत्रकारों के तीखे सवालों का बड़े ही आत्मविश्वास से सीताराम वर्मा ने दिया जवाब। थाना शिवगढ़ विकासखंड जनवारी नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण,56 हाई मास्ट लाईट,38 महापुरुषों के नाम का द्वार, 642 सोलर लाइट,7 ओपन जिम बार,एसोसिएशन भवन का निर्माण लगभग 452 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण,15385 नए विद्युत कनेक्शन,तीन केंद्रो की क्षमता वृद्धि, जल जीवन मिशन योजना में अद्भुत प्रगति 97 हजार किसानों को 52 करोड़ की सम्मान निधि,11 हजार शौचालय की भारी भरकम योजनाओं का दिया व्योरा।
*सरकार के विकास कार्यों से यूपी की तस्वीर बदली - शैलेन्द्र प्रताप सिंह*

6 करोड़ लोग निकलें गरीबी रेखा से बाहर - शैलेन्द्र प्रताप सिंह

एमएलसी ने पत्रकार वार्ता में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सुलतानपुर।योगी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर इसौली विधानसभा के बल्दीराय ब्लॉक सभागार में गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से यूपी की दशा व तस्वीर दोनों बदली है। भाजपा विकास और विरासत दोनों लेकर चलती है।पिछले 8 सालों में गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर काम कर रही है।उन्होंने सरकार की किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड,आवास मुक्त अनाज जैसी तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा योगी सरकार ने 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला हैं।UP में जंगलराज का सफाया हो चुका है।सरकार ने हर वर्ग व हर क्षेत्र पर फोकस कर काम किया है।सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।उन्होंने इसौली विधानसभा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 9.38 करोड़ की लागत से अगई- चन्दौर सतहरी झील पर हुए निर्माण कार्य से किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि खेती योग्य हुई है।बरासिन में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना, धनपतगंज में थाने की स्थापना सहित पूरे विधानसभा में सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया गया है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पर लगे तीन दिवसीय लाभार्थी मेले का शुभारंभ किया।मेले के अन्तिम दिन उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया।इस मौके पर एसडीएम गामिनी सिंघला, तहसीलदार हृदयराम तिवारी , खण्ड विकास अधिकारी राधे श्याम वर्मा,खण्ड शिक्षाधिकारी रोजी सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह,

मण्डल अध्यक्ष विशाल जयसवाल,राजधर शुक्ला, दिलीप सिंह,अवधेश पाण्डेय, राम जतन यादव, सुनील सिंह, राम प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।