राजबीर सिंह वर्मा टीटू के आवास पर आयोजित रोज़ा इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मुहिम में जुटे क्षत्रिय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा टीटू के दयालपुरम कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द को मज़बूत किया। इस अवसर पर राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने कहा कि भारात देश विभिन प्रकार के फूलों के गुलदस्ते के समान है। इस देश में सदियों से सभी समुदाय के लोग आपस में मिल जुलकर रहते आए हैं। एक दूसरे के त्यौहारों के साथ ही सुत्र दुःख में शामिल होना हमारी परंपरा रही है।
राजबीर सिंह वर्मा ने कहा कि त्योहारों को आपस में मिल जुलकर मनाने से समाज में एकता और सौहार्द की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन कराने का मकसदसभी समुदाय के लोगों को आपस में मिल जुलकर रहने का संदेश देना है। राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने कहा कि उनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मुहिम को सभी समुदाय के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। राजवीर सिंह वर्मा टीटू द्वारा अपने आवास पर दी गई रोजा इफ्तार पार्टी में ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी ओर ब्राह्मण के महांत्री मुकेश शर्मा, शायर रियाज सागर, सत्येंद्र आर्य, जोगी अजीत नाथ, सुनील शर्मा, मौलाना इमरान कासमी,रवा राजपूत सामान्य समिति सत्ताईसवाडा के अध्यक्ष मनोज चौहान, लोकदल के नगर अध्यक्ष नौशाद मौनी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि डा0 अथर,सपा के नगर अध्यक्ष इरफान टैम्पो, मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने हुई नमाज अदा के सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल रहे।
Mar 30 2025, 15:19