सलमान खान को बहुत बड़ा झटका, लीक हुई सिकंदर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान!
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का भाईजान के फैंस को लंबे समय से इंतजार था, जो कि अब पूरा हुआ. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, रिलीज होने से पहले ही भाईजान और फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. रिलीज से पहले ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ.
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि रिलीज से एक दिन पहले यानी 29 मार्च को ये फिल्म लीक हो गई. X पर उन्होंने लिखा, “थिएट्रिकल रिलीज से पहले किसी फिल्म का लीक हो जाना किसी प्रो़ड्यूसर के लिए एक बुरे सपने की तरह है. दुर्भाग्य से यही कल (शनिवार) शाम साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ हुआ.”
600 साइट्स से फिल्म हटाने के आदेश
कोमल नाहटा ने आगे लिखा, “प्रोड्यूसर ने कल रात अधिकारियों को फिल्म को 600 साइट्स से हटवाने के लिए कहा, लेकिन नुकसान हो चुका था. ये सलमान की फिल्म के प्रोड्यूसर को महंगा पड़ सकता है.” जब भी कोई भी रिलीज होती है तो इस तरह के मामले जरूर सामने आते हैं कि थिएटर में रिलीज होते ही फिल्म लीक हो गई, लेकिन ‘सिकंदर’ रिलीज से पहले पाइरेसी का शिकार हो गई.
सिकंदर’ को बनाने में कितने पैसे खर्च हुए?
पाइरेसी की वजह फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है और उसका खामियाजा मेकर्स को भुगतना पड़ता है, क्योंकि फिल्म को बनाने में मोटी रकम खर्च होती है. कुछ समय पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि ‘सिकंदर’ को बनाने के लिए मेकर्स ने तकरीबन 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
सलमान इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आए हैं. उनका अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों को रिएक्शन आने लगे हैं, जो फिल्म के पक्ष में हैं. सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
Mar 30 2025, 14:18