मोहम्मदपुर मालनी में मौहम्मद शफी आलम पत्रकार के यहां पर सब धर्म सम्मान रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
![]()
संभल थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के गांव धीमर खेड़ी में समाज सेविका व भारतीय किसान यूनियन मुलायम की महिला सभा की जिला अध्यक्ष गुलशन आलम के निवास पर सामूहिक रोजा इफ्तार प्रोग्राम का इंतजाम किया गया जिसमें सभी धर्म के लोग मौजूद रहे गांव के नहीं आसपास के गांवो के चर्चित चेहरे भी रोजा इफ्तार में दिखाई दिए रमजान महा पवित्र माह माना जाता है और सैकड़ो की तादात में रोजा इफ्तार में लोगों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार करने से पहले देश व दुनिया के लिए अमन और शांति के लिए हाफिज मोहब्बे अली ने दुआ कराई ।
कहा कि रमजान बहुत पाक माह है इसमें जितना भी सबाब के लिए कार्य कराया जाए रमजान माह में उसका 70 गुना सवाब मिलता है और सभी लोगों ने एक साथ मिलकर रोज इफ्तार किया और देश और दुनिया के लिए अमन और शांति के लिए दुआ की रोजा इफ्तार में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे जैसा की भारतीय जनता पार्टी बफ विकास निगम के डायरेक्टर इमरान तुर्की आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राशिद मलिक और भीम आर्मी के कई सक्रिय कार्यकर्ता और काफी समाजिक लोग संभल इंडियन ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक नवेद शान भी भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय प्रभारी इरशाद चौधरी भी मौजूद रहे और संभल मीडिया प्रभारी शाने आलम भी मौजूद रहे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Mar 29 2025, 16:45