/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png
माहे रमजान के 26 में तरबी को कुरान मुकम्मल हुआ
![]()
संभल शाही जामा मस्जिद में माहे रमजान के 26 में तरबी को कुरान मुकम्मल हुआ हाफिज इंतजार हुसैन ने शहर और देश के अमन के लिए की दुआएं शाही जामा मस्जिद कमेटी के मसूद फारूकी ने दी जानकारी।
कृभको सेंटर पर एक किसान सभा की गई आयोजित
![]()
संभल। गुरुवार को संभल हसनपुर मार्ग पर स्थित निकट मुसाफिरखाना कृभको सेंटर पर एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कृषक भारती सेवा केंद्र के इंचार्ज गौरव सिंह ने किसानों को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक तथा कृभको उत्पाद के बारे में जानकारी दी और कहा की जिस प्रकार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितकारी योजनाओं के बारे में किसान सभा का आयोजन कर नई योजनाओं के बारे में जानकारी देते रहेंगे जिससे कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और उसका किसान लाभ उठा सकें इसमें कई ग्राम पंचायत के किसान उपस्थित रहे इस अवसर पर इमरान अनादिल रेहान मुनाजिर रईस सुहेब फरीम हबीब विजेंद्र सिंह यादव विंटू यादव लईक अहमद सरफराज प्रवेश कुमार आदि किसान उपस्थित रहे।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी को दिया सम्भल गौरव सम्मान
![]()
सम्भल :– सम्भल उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका सम्भल के सभागार में व्यापारी गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा पिछले आठ वर्ष में किये गये कार्यों के विषय में चर्चा करते हुए डिप्टी कमिश्नर कर लल्लन प्रसाद सरकार की विभिन्न योजनाओं के वारे में जिसमें मुद्रा योजना, एक जिला एक उत्पाद आदि के विषय में जानकारी दी, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी द्वारा अपने नवाचारों से जनपद सम्भल में किये गए उतकृष्ट कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की अनुपयोगी वस्तुओं से किस प्रकार रचनात्मक चीजें बनाए जा सकती हैं। जिसका उदहारण देते हुए पुराने कपड़ों से थैले बना कर सिंगल यूज प्लास्टिक के खात्मे कि मुहीम को बढ़ावा दिया जा सकता है। और उनके द्वारा ऐसी चीजों से सुंदर पार्कों का निर्माण किया गया जो अब उपयोग से बहार हो चुकी हैं। ईओ द्वारा किये गए नवाचारों के लिए उन्हें सम्भल गौरव सम्मान से सम्मानि किया गया, इस अवसर पर फहद कैसर जसपाल सिंह डॉ अजीज उल्ला खान अजय अग्रवाल हर्षित शर्मा नवील अहमद फरज़ंद वारसी सचिन जैन अमूल्य भारद्वाज अक्षय गुप्ता हाजी असरार सौरभ गुप्ता संजय सांख्यधर परीक्षित मोंगिया संजय गुप्ता पोली अनंत अग्रवाल एवं सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।
जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सम्भल
![]()
आगामी अलविदा-सुभा एवं इद-उललिता एवं नेलतर एवं नवशात्र व्यवस्थाओं को लेकर एक सुम्पन SDM साहिवा जिला-सम्भल को सौंपा गया।
सम्भल शहर के सपा-जिला सचिव सईद अन्तर इसराइली के नेतृत्व में आगामी गुख्य त्यौहार-जुमा अलविदा-ईद-उल-फितर एवं नवरात्रि व्यो व्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन SDM महोदया बंधन मिश्रा को सोपा।
कुरकावली में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया
![]()
संभल । आज ग्राम - कुरकावली में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला प्रभारी संभल सुभाष चहल, जिला अध्यक्ष अमरोहा दीपक गुर्जर, जिला महासचिव ठाकुर अनमोल कुमार, जिला संरक्षक संभल शिवनारायण सैनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष युवा पवांसा प्रवेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा पवांसा नितिन कुमार, आदेश यादव, सत्येंद्र चौधरी, ब्लॉक महासचिव संभल धीरेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अमरोहा सोनू पोसवाल, आदेश कुमार, असलम अहमद, रजा हुसैन, मेहंदी हसन, उदल चौधरी, विजेंद्र कुमार, रामेश्वर सैनी, दुर्गा सिंह सैनी, चंद्र सिंह सैनी, मनिराम प्रजापति, ननिहा देवी, सुमन देवी, कश्मीरी देवी, पनवेशरी देवी आदि उपस्थित रहे ।
जामा मस्जिद सदर जफर अली को जान का खतरा
![]()
सम्भल । मुरादाबाद जेल में बंद संभल की जामा मस्जिद सदर जफर अली को जान का खतरा: बड़े भाई ताहिर अली ने किया दावा बिना कर रहा करने और मिलने देने की मांग 27 मार्च तक कलमबंद हड़ताल नेजा मेले का नहीं होगा आयोजन भारी फोर्स तैनात।
पी सी में कहा था कि पुलिस ने गोली चलाई थी
![]()
ताहिर अली बड़े भाई जफर अली ने कहा कि आज सवा ग्यारह बजे इंस्पेक्टर साहब ओर आई ओ उनके घर पहुंचे थे कि सी ओ कुलदीप सिंह आपसे बात करना चाहते हैं रात भी बात की थी उन्होंने कल आयोग के समक्ष बयान देना था उन्होंने इसीलिए जान बुझ कर उन्हें जेल भेज रहे हैं उन्होंने पी सी में बयान दिया था वो अपने पी सी वाले बयान से नहीं हटेंगे उन्होंने पी सी में कहा था कि पुलिस ने गोली चलाई थी और पुलिस की गोली से है यह लोग मारे गए थे।
आपकी अभी जफर अली से क्या बात हुई पर उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं मैं सच्चाई से नहीं हटूंगा ।उन्होंने क्यू यार कोड से फंडिंग का कोई मामला है क्या पर उन्होंने कहा कि कोई फंडिंग नहीं की गई है पांच नए पैसे की भी फंडिंग नहीं की गई है कोर्ट से लड़ेंगे होंगे ओर विजई होकर निकलेंगे सम्भल का प्रशाशन पब्लिक को भड़का रहा है वो तनाव खत्म नहीं करना चाहता हम शांति से तनाव खत्म करना चाहते हैं यहां के सभी पुलिस अधिकारी ओर उच्च अधिकारी सब तनाव पैदा कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि कल तीन लोग जफर अली, मसूद फारूखी और कासिम एडवोकेट अपना आयोग के समक्ष अपना बयान देने जाते
समाजवाद के महान चिन्तक डॉ राम मनोहर लोहिया जी द्वारा किये गये कार्य जनता को हमेशा याद आते रहेंगे
![]()
आज सम्भल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय प अबर डॉ राम मनोहर लोहिया जी का 115 वे जन्मदिन के मौके पर गोष्ठी का आयोजन कर व उनके चित्र पर मालार्पण किया गया इस अवसर पर लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ सम्भल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ ने कहाँ डॉ राममनोहर लोहिया ने हमेशा किसान मजदूर ग़रीब नोजवान दलित पिछड़ो अल्पसंख्यकों एवं सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते थे उन्होंने कभी भी गरीब किसान मज़दूर की आवाज़ को दबने नही दिया उनकी लड़ाई हमेश लड़ते रहते थे लोहिया जी ने कहा था अगर सड़के वीरान हो जायेगी तो सांसद आवारा हो जायेगी।
वही आज देश मे हो रहा है हम समाजवादी लोग भी हमेशा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के आदेशों पर चलकर गरीबों मजदूरों किसानों नोजवानो एवं सभी वर्गों की सेवा कर समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और देश और प्रदेश में समाजवादी पार्टी पीडीए की सरकार भी बनाएंगे इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण भी किये गये और यह भी संकल्प लिया गया की सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से करे समाजवादी पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम के ज़रिये गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे
इस अवसर पर मौजूद रहे! ।आरिफ खाँ वीरेश यादव राजेश यादव रामरहिस यादव इमरान खाँ मुन्ना खाँ शाइन क़ुरैशी फैज़ान शाही अब्बास खाँ प्रेम यादव सुभाष मोनिस सालिम बाबू खाँ ग़ुलाम मुस्तुफा जबर सिंह यादव आदि लोग शामिल रहे।
*पेयजल कनेक्शन और सौर प्रणाली पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन*
![]()
संभल- महाविद्यालय में अर्थशास्त्र एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पेयजल कनेक्शन और सौर प्रणाली पर आधारित आईसीएसएसआर प्रायोजित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) योगेंद्र सिंह, मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर निलेश कुमार एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक दुष्यंत मिश्र ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह को महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं डॉ निलेश कुमार डॉ विकास सिंह यादव ने प्राचार्य जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर निलेश कुमार ने जल जीवन मिशन की प्रस्तावना में बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य भारत में हर घर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है । यह योजना 2019 में शुरू की गई थी और इसका लक्ष्य देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक घर पेयजल की आपूर्ति करनी है। अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रकाश नारायण ने मुख्य वक्ता के जीवन परिचय कार्यक्षेत्र एवं योगदान को विस्तार से बताया।
लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से आए मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह ने जल के महत्व एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जल के उपयोग को विस्तार से समझायाI जल जीवन मिशन के उद्देश्यों में हर घर में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल, जल से होने वाली बीमारियों को कम करना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाना एवं जल संचय एवं जल प्रबंधन हेतु जागरूकता फैलाना साथ ही मुख्य वक्ता ने भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत किए गए मुख्य कार्य पेयजल के लिए नई पाइपलाइन बिछाना पुरानी पाइप लाइनों की मरम्मत करना जल के शुद्धिकरण संयंत्रों का निर्माण एवं जल संचयन के लिए तालाबों और जलाशयों का निर्माण करना है।
अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शशिकांत गोयल ने जल जीवन मिशन की चुनौतियां के बारे में विस्तार से बताया जैसे कि पेयजल की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करने में समय और संसाधनों की आवश्यकता होती है। पानी की हर बूँद मायने रखती है। पानी का पुनः उपयोग अति आवश्यक है, इसके अलावा जल प्रदूषण को कम करने के लिए और भी प्रयास करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन का उद्देश्य भारत को स्वस्थ निरोगी एवं विकसित भारत बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। यह योजना भारत में पेयजल की समस्या का समाधान करने में सहायक होगी, इस योजना को और भी प्रभावी बनाने के लिए सरकार और नागरिकों को मिलकर काम करने आवश्यकता है। कार्यक्रम के सहसंयोजक दुष्यंत मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान बताया कि शब्द एवं जल का उड़ेलना सरल है पर इनका भंडारण एवं पुनः संग्रहण करना बहुत मुश्किल है। इसलिए जल की प्रत्येक बूंद महत्वपूर्ण है। जल आदिमानव से वर्तमान सभ्यता के विकास का अनिवार्य एवं मूलभूत साधन रहा है। यही कारण है कि विश्व की प्राचीन सभ्यताएं जल के निकट या नदी के किनारे ही विकसित हुई। विश्व के अनेक देशों के मध्य विवादों के मूल में जल ही है। विद्वानों का मानना है कि तीसरा विश्व युद्ध जल पर ही होगा।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉक्टर संजय दुबे ने किया । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहाI
Mar 29 2025, 10:37