/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz चोरों ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के गोसाइंडीह से दो लाख 20 हजार रुपये नकद समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली Jharkhand
चोरों ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के गोसाइंडीह से दो लाख 20 हजार रुपये नकद समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोसाईडीह काली मंदिर के पीछे रहने वाले जितेंद्र कुमार चौरसिया के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख 20 हजार रुपये नकद, जेवरात समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली. 

चौरसिया की सूचना पर गोविंदपुर थाना की पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. श्री चौरसिया द्वारा थाना को दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

सपरिवार अपनी ससुराल गये थे गृहस्वामी

चौरसिया ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह 20 मार्च को परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपनी ससुराल मिहिजाम गये थे. 21 मार्च को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर सभी सामान बिखरे थे और अलमीरा टूटा हुआ था. उसमें से उनकी पत्नी के 60 ग्राम सोने की तीन चेन, 40 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान बाली, नथिया के अलावा पायल, सिक्का एवं बिस्किट समेत डेढ़ किलो चांदी के जेवर गायब थे.

 अलमारी में रखें दो लाख 20 हजार रुपये भी गायब थे. इधर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की है. अपराधियों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी निवासियों से किसी भी हालत में घर बंद कर बाहर नहीं जाने की अपील की है. कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो वह पुलिस को सूचना देकर बाहर जा सकते हैं.

सिरम टोली फ्लाइओवर रैंप विवाद को लेकर बुलाया गया बंद का देखा जा रहा है असर,जमकर की जा रही है नारेबाजी

रांची बंद: सिरम टोली फ्लाइओवर रैंप विवाद को लेकर बुलाया गया रांची बंद का असर कई इलाकों में दिखने लगा है. लोवाडीह चौक के पास बंद समर्थकों ने आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया है. 

वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. वहीं, कांके में भी यही स्थिति है. बंद समर्थकों ने मुख्य सड़क पर आवागमन रोक दिया. 

मुख्य चौक चौराहों की दुकानें बंद हैं. वहीं, सिरमटोली चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. स्टेशन की तरफ आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा का परिचालन सामान्य दिनों की तरह ही है. कोकर चौक पर भी बंद के समर्थकों ने टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया. 

चौक चौराहों में संचालित दुकानों को बंद कराया. इस बीच कई इलाके जैसे कि अरगोड़ा चौक, किशोर गंज चौक पर वाहनों का परिचालन सामान्य है. वहीं, पिस्का मोड़, कांटा टोली चौक पर बंद समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सिरम टोली स्थित सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इस बंद बुलाया है. शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में संगठनों के लोग जयपाल सिंह स्टेडियम के पास एकत्र हुए. इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे थे. यहां मशाल जलाकर शनिवार को रांची बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.

झारखंड विधानसभा सत्र के 16 वे दिन सदन में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का क्यों किया गया मोबाइल जब्त,पढ़िये पूरी खबर....!


झा.डेस्क

झारखंड विधानसभा सत्र के 16 वे दिन सदन में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के मोबाइल को जब्त कर लिया गया. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के निर्देश पर ये कदम उठाया गया. दरअसल जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी चलते सत्र में किसी से फोन पर बात कर रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए उनका फोन जब्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि बार बार निर्देश देने के बावजूद इसका पालन नहीं होता है.

क्या है पूरा मामला

झारखंड विधानसभा के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव किसी मुद्दे को सदन के अंदर उठा रहे थे. उनके सवाल पूछने के दौरान मंत्री हफीजुल अंसारी किसी से फोन पर बात करने लगे. जिस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर फोन के इस्तेमाल से बाधा उत्पन्न होती है. कृपया वह फोन पर बात न करें.

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बोले- निर्देशों का नहीं होता पालन

विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो विधायक प्रदीप यादव की बात को सुनकर उन्होंने कहा कि कितनी बार सदन के अंदर फोन के इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है. इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं होता. उन्होंने कहा कि बार बार एक ही बात को दोहरना ठीक नहीं है. इसके बाद अध्यक्ष ने मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के फोन को जब्त करने के लिए कहा. उसके बाद विधानसभा के अंदर मौजूद कर्मी ने फोन को जब्त कर अध्यक्ष के आसन पर पहुंचा दिया.

केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में आज रांची बंद, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट


केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में 22 मार्च को रांची बंद बुलाया गया है। इसको लेकर शुक्रवार शाम में संयुक्त आदिवासी संगठनों द्वारा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। संयुक्त रूप से कहा गया कि शनिवार का रांची बंद ऐतिहासिक होगा।

रांची जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से बंद से निपटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रांची शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मी विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैनात रहेंगे। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी। शांति व्यवस्था को लेकर रांची डीसी एवं एसएसपी की ओर से निर्देश शुक्रवार को जारी किया गया।

60 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगें तैनात,

60 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगे, 

फोटोग्राफी होगी आंसू गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता, ड्रोन कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी की टीम भी प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी। 60 से अधिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल हर चौक-चौराहे और प्रमुख मार्ग पर तैनात रहेंगे। क्षेत्र में तैनात कनीय पुलिस पदाधिकारी व जोन प्रभारी सिटी कंट्रोल रूम को हर पल की स्थिति की जानकारी देंगे। कंट्रोल रूम से उपायुक्त, एसएसपी व अन्य आला अधिकारी स्थिति पर नजर रखेंगे। पुलिस-प्रशासन की ओर से बंद के दौरान चिन्हित इलाकों में चौराहे पर प्रदर्शन एवं सड़क जाम से निपटने को लेकर भी अलग से तैयारी की गई है।

कई स्कूल बंद रहेंगे, कई में परीक्षाएं होंगी

कई स्कूलों ने कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। शारदा ग्लोबल स्कूल, स्टार इंटरनेशनल स्कूल कोकर, सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, सेंट माइकल्स, हिल टॉप स्कूल और सेवन स्टार आदि स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

मुआवजा राशि नहीं मिलने पर रची गई फ्लाईओवर रैंप विवाद की साजिश:अजय

मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क में हुई प्रेसवार्ता में शुक्रवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने 35,30,577 लाख मुआवजा राशि नहीं मिलने पर एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने के लिए सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विवाद शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जब अधिग्राहित की गई जमीन की मुआवजा राशि को लेकर भूअर्जन विभाग से केंद्रीय सरना समिति के नाम से पत्र आया, तो उसे सिरम टोली के स्व. बुधवा हंस के पुत्र अरविंद हंस ने प्राप्त किया और पत्र को समाज से छुपाए रखा। लेकिन, जब 10 फीट जमीन ली गई थी, वह जमीन गैर मजरुआ निकली, तो उक्त मुआवजा राशि को लेने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने के लिए लोगों की आस्था-भावना का दुरुपयोग करते हुए रैंप का मुद्दा उठाया गया। साथ ही विपक्षी पार्टी के सहयोग से विकास कार्य में बाधा डालकर समाज और सरकार के बीच जहर घोलकर सौदेबाजी का प्रयास करने में एक गुट लग गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय तिर्की ने दावा किया है कि 22 संगठनों ने बंद का समर्थन नहीं किया है।

शहर को अशांत करने की साजिश

अजय ने कहा कि फ्लाईओवर दो साल पूर्व से बन रहा है, जब तक पैसा मिलने की उम्मीद थी, तब तक कोई विरोध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब एलएंडटी कंपनी के द्वारा और 10 फीट जमीन लेने की बात हुई, तो इसका हमलोगों ने विरोध किया और सीधे समाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर इसका निराकरण कराया और निर्णय हुआ कि एक इंच भी सरना स्थल की जमीन नहीं ली जाएगी। फिर भी जबरन समाज और शहर को आशांत करने की साजिश रचते हुए रांची बंद बुलाया गया है। मौके पर शिलाजीत तिर्की, रूपचंद केवट, अजीत उरांव, सचिन कच्छप, कैलाश तिर्की, मुन्ना उांव, कृष्णा मुंडा, रवि मुंडा, सोनम लकड़ा, दीपिका कश्यप, सुभाष मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।

ये संगठनों ने नहीं किया है बंद का समर्थन

अजय ने दावा किया है कि बरियातू सरना समिति, हेसल सरना समिति, बड़ा घाघरा समिति, मणिटोला सरना समिति, पोखर टोली सरना समिति, हरमू सरना समिति, पहाड़ी टोला सरना समिति, कडरू फुलटोली सरना समिति, नया टोली बरियातू सरना समिति, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, भारत महिला प्रकोष्ठ, केंद्रीय सरना समिति भारत, हरमू ढेला टोली, खोखमा टोली सरना समिति, बिरसा चौक सरना समिति, मोरहाबादी तेतर टोली, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा, खिजरी, नामकुम, लोवाडीह, 22 पड़हा सरना समिति कोकर, बांधगाड़ी व न्यू गार्डेन सरना समिति ने बंद का समर्थन नहीं किया है।

चुटिया इलाके में एक युवक की पत्थरों से कूंचकर कर दी गयी हत्या,पुलिस कर रही मामले की जाँच


झारखंड की राजधानी रांची में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के चुटिया इलाके में एक युवक की पत्थरों से कूंचकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दीपक दुबे के रूप में हुई है। दीपक कोकर इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहता था। चुटिया इलाके में उसके रिश्तेदार रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला होली के दिन का है। होली के अवसर पर दीपक दुबे से नशे को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान मामला इतना बढ़ा कि दीपक की हत्या कर दी गई। हत्या इतनी दर्दनाक तरीके से की गई कि दीपक का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया। दीपक की हत्या पत्थरों से कूंचकर की गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ चुटिया पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस कर रही जांच

शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी विवाद में हुआ झगड़ा लग रहा है। पुलिस का कहना है कि नशे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दीपक की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया है।

झारखंड के कई जगहों पर बेमौसम हो रही बारिश,जन जीवनअस्त-व्यस्त


झारखंड के कई जगहों पर बेमौसम हो रही बरसात ने लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. शुक्रवार सुबह से राजधानी में बादल छाये हुए थे. सुबह 10 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे दिन में ही अंधेरा छा गया. हालांकि इसे लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गयी. मौसम विभाग की मानें तो गुमला और सिमडेगा के भी कुल इलाकों में आज बारिश की संभावना है.

लोहरदगा और बेड़ो में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले कुछ घंटे में गुमला, सिमडेगा के भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. लोहरदगा और बेड़ो में तो तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. इसके अलावा लातेहार, पलामू और गढ़वा में भी वज्रपात की संभावना है. मौसम में अचानक बदलाव बंगाल की खाड़ी की नम हवा के साथ उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण हुआ है. यह न तो साइक्लोनिक है और न ही प्री नसून है. ऐसी में जब- जब जहां बादल का निर्माण होगा, बारिश होगी.

22 और 23 मार्च को भी कई जिलों में बारिश की संभावना

22 और 23 मार्च को भी लोहरदगा, गुमला और कोल्हान समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इससे पहले गुरुवार को भी राजधानी रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर और हजारीबाग समेत कई जिलों में बारिश हुई थी. अचानक मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने किसी को भी बेवजह घर से बाहर निकलने के साथ साथ खेतों और जर्जर मकान के नीचे न रहने की सलाह दी है. साथ ही बिजली के उपकरणों को भी अनप्लग करने को कहा गया है.

रांची से देवघर के लिए विमान सेवा ठप्प,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से तत्काल यह सेवा की बंद

रांची से देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन उड़ान भरने वाली रांची- देवघर विमान सेवा को बंद कर दिया है. इसके बाद रांची से देश के विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या 27 हो गयी है. अब देवघर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन के भरोसे ही रहना होगा.

मार्च के शिड्यूल में शामिल था विमान सेवा

विमान संख्या 6 E-7965/7964 ,देवघर- रांची- देवघर दोपहर 12.30 बजे रांची आती थी और 12.50 बजे देवघर के लिए उड़ान भरती थी. इस बाबत इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि अचानक रांची-देवघर विमान को बंद कर दिया है. जबकि मार्च के शिड्यूल में विमान सेवा को शामिल रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशनल कारणों से विमान सेवा को बंद किया गया है.

श्रद्धालुओं के लिए बड़ा झटका

रांची से देवघर की दूरी 50 मिनट से 1 घंटे में पूरी हो जाती थी. इस फैसले के बाद से सबसे बड़ा झटका श्रद्धालुओं को लगा है. क्योंकि इससे पहले रांची से जाने वाले श्रद्धालु एक दिन में ही बाबा मंदिर से भोलेनाथ के दर्शन कर लौट जाते थे. अब उनके सामने ट्रेन का ही एकमात्र विकल्प मिलेगा. फिलहाल रांची से सीधी विमान सेवा दिल्ली के लिए 08, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 04, हैदराबाद के लिए 03, मुंबई के लिए 02 विमान है. वहीं पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई और पुणे के लिए एक-एक विमान प्रतिदिन है.

एसएसपी के क्राइम मीटिंग में सरहानीय कार्य करनेवाले थाना प्रभारियों को रीवार्ड देने की घोषणा,

धनबाद : एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में आज समाहरणालय सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में

लंबित कांडों को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही आगामी रामनवमी पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अपराधियों पर निगरानी रखने के साथ साथ सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

आसमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पिछले पांच सालों में जितने भी कांड हुए हैं उनमे शामिल उन सभी अपराधियों को चिन्हित करते हुए उन सभी पर एक्शन लेने के निर्देश दिए.

एसएसपी ने बताया कि पिछले फ़रवरी माह में जो भी कार्य हुए हैं उन सभी कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुईं है. कई थाना प्रभारियों के द्वारा सरहानीय कार्य किए गए हैं उन्हें रीवार्ड देने का निर्णय लिया गया है साथ ही वैसे थाना प्रभारी जिनका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई गई है.

गढ़वा के युवक का रूस में निधन,झारखण्ड सरकार के पहल पर पहुंचा शव उसके गृह नगर

गढ़वा : गढ़वा के युवक रवि कुमार का शव गुरुवार को उनके गृहनगर पहुंच चुका है. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की सक्रियता की वजह से ये संभव हुआ. कुछ दिन पहले ही ईस्टा कंपनी में कार्यरत मजदूर की मौत रूस में बीमारी की वजह से हो गयी थी. इसके बाद पिता सच्चिदानंद चौधरी ने विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष में अपने बेटे की मृत्यु को लेकर सूचना दी थी.

19 मार्च को दिल्ली के लिए पार्थिव शरीर किया गया रवाना

इसके बाद नियंत्रण कक्ष ने प्रोटेक्टर ऑफ एमिग्रेंट से संपर्क करते हुए भारतीय दूतावास, मास्को के सेकंड सेक्रेटरी से संपर्क स्थापित किया. इसके बाद कंपनी ने पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने की प्रक्रियाओं में तेजी लाई. दूतावास ने भी आवश्यक दस्तावेजीकरण पूरी करके मृतक के शव को एनओसी प्रदान की. मृत युवक रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर फ्लाइट संख्या एसयू 232 द्वारा मास्को से 19 मार्च को ही दिल्ली के लिए रवाना किया गया. 20 मार्च को उनका शव दिल्ली पहुंच गया.

पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी की थी पहल

रवि कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने में पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर और गढ़वा के उपायुक्त ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और पलामू सांसद का भी महत्वपूर्ण योगदान था. पलामू सांसद बीडी राम ने मृत युवक की मौत को दुखद बताया है और हर संभव मदद की बात भी कही है. मृत युवक की पत्नी को उनके मौत के बारे में कंपनी ने 14 मार्च को ही जानकारी दे दी थी. इसके बाद से उनका परिवार दूतावास और कंपनी द्वारा नियुक्त एजेंट से लगातार संपर्क था. कंपनी ने ही उनके शव को भारत लाने के लिए सारी व्यवस्थाएं की.

पलामू पुलिस नें पिस्टल और गोली के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार युवक को शराब कारोबार सें जुड़े होने की सूचना

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को गुप्त सूचना मिली थी कि महूअरी नहर मोड़ के समीप 3 संदिग्ध युवक बैठे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने तीनों का पीछा करके उन्हें धर-दबोचा.

एक पिस्टल और 2 गोली बरामद

युवकों की तलाशी के क्रम में दिनेश सिंह चौक निवासी शशि पासवान की कमर से एक पिस्टल और पॉकेट से 2 कारतूस बरामद हुए. थाना क्षेत्र के कजरात नवाडीह गांव निवासी अभिनंदन प्रजापति और नगर पंचायत क्षेत्र के गणेशपुरी मोहल्ला निवासी विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

शराब का कारोबार करते हैं गिरफ्तार युवक

पिस्टल के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे शराब का कारोबार करते हैं. अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल साथ में रखते है. तीनों युवकों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया.