तहसील परिसर सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मनाया होली मिलन समारोह
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । जानसठ तहसील सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता नवागंतुक उप जिलाधिकारी की।बुधवार को तहसील सभा कक्ष में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नवागंतुक उप जिलाधिकारी जयेंद्र सिंह की। तथा कार्यक्रम का संचालन अरविंद पाराशर अमीन के द्वारा किया गया इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें तथा सभी कर्मचारियों के द्वारा उप जिलाधिकारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया ।
इस दौरान उप जिलाधिकारी को तहसील का कार्यभार ग्रहण करने एवं होली की एक साथ शुभकामनाएं दी सभी कर्मचारियों के द्वारा उप जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी के द्वारा कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि शासन ने मुझे जिम्मेदारी दी है और मेरा प्रयास रहेगा की जो आप काम करे है पूरी मेहनत से करते रहना मेरा साथ आपके साथ आपके साथ रहेगा। और टीमवर्क के साथ कार्य करें यदि कार्य में कोई परेशानी आ रही है तो उसे मुझे बताएं कोई दबाव आ रहा है तो मुझे बताएं लेकिन हमारे को आप ईमानदारी से करेंगे तो बहुत अच्छे रिजल्ट आएंगे अभी कई बार यह देखने को मिलता है कि उन्होंने कहा कि मैं डायरेक्ट नहीं हूं प्रमोशन से हूं मैं रिपोर्ट पढ़ता हूं तो मुझे पता चल जाता है की कौन मौके पर गया है या कोन नहीं गया है ।
सभी एक मीटिंग हुई थी सीएम डैशबोर्ड की जिसमें बताया गया कि असंतोषजनक फीडबैक आ रहा है। आप काम कर रहे हैं ऐसा नहीं की काम नहीं कर रहे हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि ज्यादातर यही बैठकर लिख देते हैं यह फीडबैक इसलिए आता है कि जब हम जाकर देखते ही नहीं है मेरा यह अनुरोध रहेगा की नाली चकरोड की ईमानदारी के साथ पैमाइश करके और कब्जा दिला कर आए दोबारा नहीं जाना पड़ेगा इसके लिए चाहे तहसीलदार को जाना पड़े या नायाब तहसीलदार को जाना पड़े या स्वयं मुझे जाना पड़े शुरू में तो इस काम में देर तो लगती है लेकिन वह फिर दोबारा लौटकर नहीं आएगा। उसके उपरांत सभी ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया तथा इस दौरान लेखपाल संघ द्वारा गुंजा पप्पी इंतजाम किया गया जिसमें सभी लोगों ने उसका आनंद लिया इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल नायब तहसीलदार विपिन चौधरी नगर पंचायत ईओ मनीष वर्मा राजस्व निरीक्षक सिखेड़ा ललित मोहन शर्मा सुनील शर्मा संजीव शर्मा प्रमोद पाल विनोद शर्मा लेखपाल सतेंद्र बालियान रविंद्र सैनी अमित कुमार पिंटू मंगेश बलिया आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 16 2025, 17:26