*धूमधाम से निकलेगी श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा*
मुज़फ्फरनगर- श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावी निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। खाटू वाले की निशान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान सभी भक्तों एवं शहर वासियों को खाटू वाले बाबा दर्शन देकर कष्ट हरेंगे।
शनिवार को नई मंडी स्थित श्री राम लीला ग्राउंड में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति रजी. के पदाधिकारियों द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव एवं भव्य निशान यात्रा का वर्णन किया। समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्री श्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव एवं भव्य निशान यात्रा ;ध्वजा यात्राद्ध का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें रविवार ;आजद्धनो मार्च 2025 को श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी जिसमें हजारों की संख्या में भक्त मनोकामना पूर्ति हेतु बाबा श्याम को निशाना चढ़ाएंगे। समिति ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष में भी बाबा के प्रेमियों को 11 रूपये में निशान वितरित कर रहे है। निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी की रानी, मालवीय चौक होते हुए गौशाला रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार होते हुए गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी।
सोमवार 10 मार्च 2025 को श्री राम लीला भवन निकट नई मंडी कोतवाली मुजफ्फरनगर पर श्री श्याम बाबा का फाल्गुन एकादशी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें कोलकाता से प्रसि( भजन गायक कुमार दीपक एवं राजस्थान भीलवाड़ा से होली धमाल किंग राघव दाधीच बाबा को एवं बाबा के प्रेमियों को रिझाएंगे। इस दिन आप सभी प्रेमियों को बाबा के भव्य दरबार एवं भव्य श्रृंगार के भी दर्शन होंगे । आप सब श्याम प्रेमियों के सहयोग से श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने विश्वकर्मा चौक के निकट श्री खाटू श्याम मंदिर के लिये भूमि क्रय कर ली है जल्द ही आप सभी श्याम प्रेमियों के सहयोग से श्री श्याम बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में दान देकर मंदिर निर्माण में सहयोगी बनने की बाबा के प्रेमियों से अपील की। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग समेतच श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।
Mar 12 2025, 18:34