/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सपा सांसद के मोहल्ला दीपासराय में होगा पुलिस चौकी का निर्माण Sambhal
सपा सांसद के मोहल्ला दीपासराय में होगा पुलिस चौकी का निर्माण

Sambhal सपा सांसद के मोहल्ला दीपासराय में होगा पुलिस चौकी का निर्माण,1000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बन रही चौकी की नीव की खुदाई का कार्य शुरू।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद्र ने जनकारी देते हुए बताया कि संभल का दीपासराय मोहल्ला अपराध की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मोहल्ला रहा है यहाँ आतंकवादी संगठन के काफ़ी अपराधी साथ ही सभी पेशेवर अपराधी एवं तस्कर निवास करते है जिनकी निगरानी के लिए चौकी की आवश्यकता थी जिससे इन अपराधियों पर निगरानी रखी जा सके साथ ही रोकथाम किया जा सके यह प्रस्तावित चौकी लगभग 1000 स्क्वायर फीट में बन रही है आज पैमाइश के बाद इसकी नीव की खुदाई की जा रही है शीघ्र ही चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन कर संगठन विस्तार पर दिया बल

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - रुदायन, तहसील बिल्सी, जनपद बदायूं में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया । संगठन विस्तार में कार्यकारिणी द्वारा हेमेन्द्र कुमार शर्मा को युवा जिला प्रभारी बदायूं एवं चौधरी कृष्ण पाल सिंह ग्राम - रामनगर सैदपुर तहसील बिसौली जनपद बदायूं को तहसील महासचिव बिसौली नियुक्त किया गया ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देकर आभार व्यक्त किया ।मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला महासचिव ठाकुर अनमोल कुमार, अमरीश कुमार शर्मा, वीरेश शास्त्री, चौधरी ओमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।

*संभल हिंसा मामलेः न्यायिक आयोग की टीम ने दो दिन में 45 लोगों के बयान दर्ज किए*

संभल – संभल हिंसा मामले में न्यायिक आयोग की टीम ने दो दिन में 45 लोगों के बयान दर्ज किए। शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम ने आज दूसरे दिन भी शाही जामा मस्जिद मामले में लोगों के बयान दर्ज किए।

इस विषय में जानकारी देते आयोग की टीम में शामिल पूर्व डीजीपी ए के जैन ने बताया कि आयोग ने आज सौलह तथा कल 29 लोगों के बयान दर्ज किए थे इस तरह दो दिन में कुल 45 लोगों के बयान दर्ज किए गए है जिसमें डीएम और एसडीएम संभल वंदना मिश्रा समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल है।

*पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र में आई 43 शिकायतों में से 15 का निस्तारण*

संभल- पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखरेख में चलाए जा रहे हैं पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग शनिवार सुबह 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में सेल प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई। जहां पति पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरों द्वारा किया गया।

कुल 43 पत्रावलियों को सुनकर 15 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। एक पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई तो 6 परिवारों को मिलाया गया तथा 8 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई।

इस अवसर पर विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट तथा काउंसलर पूनम अरोरा बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता तथा कांस्टेबल रश्मि गहलोत शहजाद मलिक उषा आदि लोग उपस्थित रहे।

*शिक्षा शिखर सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन*

संभल- तरबियत फाउंडेशन के तत्वाधान में एलाइट जूनियर हाई स्कूल सराय तरीन में आयोजित शिक्षा शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हिंदी अंग्रेज़ी उर्दू कला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता और बेस्ट आउट ऑफ जंक जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत निदा इरफान ने तिलावते कलाम ए पाक से तथा माविया अली और ज़िया उर रहमान बरकाती ने नात ए पाक से की। उसके बाद एम जी एम स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रेहान खान ने फाउंडेशन की प्रगति रिपोर्ट पेश की।

समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संभल हकीम कौसर एवं श्रीमती तरन्नुम अकील रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीरा यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं। मुख्य वक्ता बदर जमाल साहिल मास्टर फरमान साहब और डॉ मोहम्मद अहमद ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को शिक्षा और रचनात्मकता के महत्व से अवगत कराया। तथा आधुनिक समय में जो चैलेंजेस हमारे सामने हैं उनसे मुकाबला करने को प्रोत्साहित किया। इंजीनियर रामसरन यादव ने अपने प्रेरणादायक विचारों से शिक्षा के महत्व नवाचार और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

इस अवसर पर अल बशीर माडर्न पब्लिक स्कूल सराय तरीन एलाइट चिल्ड्रेन आर एम पी स्कूल सराय तरीन आमना पब्लिक स्कूल घुंघावली ज़ुबैदा मेमोरियल स्कूल सराय तरीन एम जी एम स्कूल सैफ खान सराय संभल एवं एलाइट जूनियर हाई स्कूल सराय तरीन के विभिन्न श्रेणियों में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया और यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऐसे आयोजनों को जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में कमल कौशल वार्ष्णेय ताहिर सलामी अख्लाक हुसैन सैफी मास्टर फैजान अबरार मास्टर फरीद खान मास्टर गुलज़ार नौशाही शारिक जीलानी नाजिर खान डॉ अरबाब नवाब ज़ुबैर उमर आदि ने भी संबोधित किया।

Sambhal हाईकोर्ट के आदेश पर संभल में ASI ने जामामस्जिद का निरीक्षण किया है मस्जिद की पुताई की मांग के लिए हाईकोर्ट पहु़ंची थी

संभल । ASI की तीन सदस्यीय टीम आज संभल पहुंची जहां मस्जिद के अंदर और छत पर टीम ने निरीक्षण किया है वीडिओ फोटोग्राफी की है वहीं मस्जिद के बाहर कुंए का निरीक्षण कर कुएं को खुलवा कर देखा। बाद में टीम मस्जिद के पूर्वी और दक्षिणी साइड में पहुंची जहां सबसे24 नवंबर को सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी।

ASI की टीम करीब एक घंटे संभल में रही वहीं पुताई की आवश्यकता के संबंध में ASI हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगी।एक ओर जहां ASI निरीक्षण कर रही थी दूसरी संभल हिंदू संगठन निरीक्षण से जामामस्जिद कमेटी को दूर रखने तथा पुताई की अनुमति न देने की मांग रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष बबन कुमार गुप्ता का स्वागत समारोह का आयोजन

संभल। हातिम सराय में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवलेजी की समीक्षा बैठक एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बबन कुमार गुप्ता का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। और पार्टी के प्रदेश जी ने पार्टी को नीतियों को जम जन तक पहुंचाने का आहवन किया। और पारी को संगठन को मजबूत बनाये रखने का लक्ष्य रखा। बैठक में पिला अध्यारा समीर 'जिका उपाध्क्षय, जुबौर अल्की नौकीन भाई रणालय, रागिव विधान सभा अध्यक्षा समय सलीम मलिक मण्डल प्रभारी सुखदावदि एवं प्रदेश मन्त्री ने अध्यक्षता समोर विचार रखे पाशा एवं संनाचालक रापनी मल आझाद ने किया।

छात्र-छात्राओं ने हल्लू सराय बस्ती में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

संभल । एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के (सात दिवसीय विशेष शिविर)के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं ने हल्लू सराय बस्ती में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। रैली में अरीबा इल्माकशिश मोहम्मद आमिर गौतम सागर अभय निधि हेमलता ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वच्छ भारतमिशन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम शरीर की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता जरूरी है।

जिससे हमारा चरित्र अच्छा बनता है और अच्छे चरित्र से महान व्यक्तित्व बनता है।डॉ अनुभा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति अपने विचारों से जागरूक किया। डॉ पूजा गुप्ता ने मन की स्वच्छता पर विशेष बल दिया।स्वयंसेवक अब्दुल कादिर ने बताया हम सबको गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करना है।डा दिलदार हुसैन ने स्वच्छ भारत मिशन को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका शगुन तिवारी ने किया।इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।

*सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिजली चोरी मामले में 7 मार्च तक मिली मोहलत*

संभल- समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क बिजली चोरी का मामला सामने आया था। जिसमें विद्युत विभाग के द्वारा उनके ऊपर 1.91 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले को लेकर विद्युत विभाग ने उन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कई बार मौका दिया लेकिन वह कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। हर बार उनकी तरफ से प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग 7 फरवरी को भी उनके प्रतिनिधि ने अधिशासी अभियंता के यहां उपस्थित होकर साक्ष्य देने की मांग की। जिस पर अधिशासी अभियंता ने उनको 22 फरवरी तक का समय दिया था। लेकिन आज भी उनके प्रतिनिधि ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कुछ समय की मांग की जिस पर अधिशासी अभियंता ने उनको 7 मार्च तक का समय दे दिया है।

अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी यदि 7 मार्च को भी उनकी ओर से इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो जो जुर्माना उनके ऊपर उसको रिवाइज किया जाएगा या फिर उसी असेसमेंट को फाइनल करके जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी उन्होंने कहा कि यह सांसद महोदय को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

ज्ञान का महासंग्राम: आइंस्टाइन टीम ने जीती जीके प्रतियोगिता 2025

संभल।मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल चौधरी सराय संभल आयोजित जीके प्रतियोगिता 2025 में ज्ञान और प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर जुनैद इब्राहिम ने बताया कि यह एक इंटर हाउस प्रतियोगिता थी जिसमें हर ग्रुप में चार प्रतिभागी शामिल थे चार टीमों - आइंस्टाइन, अरिस्टोटल, फ्लेमिंग और न्यूटन - के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में "आइंस्टाइन" टीम के सदस्य कक्षा 11 की उम्मे मारिया, 9 वी का अरसलांन, 8 वी से ज़ाइना मेहंदी, 7 वी से मौहम्मद कासिम, अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की,

प्रत्येक टीम में चार-चार प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिन्होंने सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, और समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रतियोगिता का स्तर काफी उच्च था, और सभी टीमों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा की। अन्य टीम अरिस्टोटल फ्लेमिंग न्यूटन आदि ने एक दूसरे को टक्कर दी। इस अवसर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई। डायरेक्टर शबाना कोसर, प्रिंसिपल विल्सन राजन, और वाइस प्रिंसिपल शाने रब ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को बधाई दी।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में, परवीन ताज, रब्बे नवाज़, और फैज़ान अली ने निष्पक्षता और कुशलता से अपनी भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय यमशुना रूही, सामिया अनवर को जाता है, जिन्होंने इसे सुचारू रूप से संचालित किया।

प्रतियोगिता की अध्यक्षा करते हुए डायरेक्टर शबाना कौसर ने कहा कि "यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों की प्रतिभा और ज्ञान को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर था। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, हम उनकी सफलता पर गर्व करते हैं।"

स्कूल प्रिंसिपल विल्सन राजन ने विजेता की घोषणा करते हुए कहा की

आज हम यहाँ जीके प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह के लिए एकत्रित हुए हैं। यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञान का एक अद्भुत उत्सव थी, बल्कि हमारे छात्रों की प्रतिभा और समर्पण का भी एक शानदार प्रदर्शन था।

मैं सबसे पहले सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और उत्साह के लिए बधाई देना चाहता हूँ। आप सभी ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से, मैं विजेता टीम "आइंस्टाइन" को उनकी शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। उन्होंने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि टीम भावना और सहयोग का भी एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

यह प्रतियोगिता हमारे विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है, जो छात्रों को ज्ञान और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करती है। यह उन्हें न केवल अपने ज्ञान को बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करने में भी सहायक होती है।

मैं इस अवसर पर हमारे जुनैद इब्राहिम, यमशुना रूही समेत सभी शिक्षकों, आयोजकों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था।

मैं हमारे सम्मानित न्यायाधीशों, परवीन ताज, रब्बे नवाज़ और फैज़ान अली को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने निष्पक्षता और कुशलता से अपनी भूमिका निभाई।

मैं हमारे गणमान्य अतिथियों, डायरेक्टर शबाना कोसर, वाइस प्रिंसिपल शाने रब को उनकी उपस्थिति और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता हूँ।

अंत में, मैं सभी छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसे सफल बनाया।

मुझे विश्वास है कि यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों को भविष्य में भी ज्ञान और सफलता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।

विजेता टीम "आइंस्टाइन" के इंचार्ज मदिहा तारिक और अन्य सदस्यों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हमने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी, और हमें खुशी है कि हमारी मेहनत रंग लाई। हम अपने शिक्षकों और परिवार के आभारी हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया।"

यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी ज्ञानवर्धक और मनोरंजक ।